हरिद्वार रोड पर सहारनपुर से बारात लेकर दून आए बस ड्राइवर ने स्कूटर सवार छात्र-छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों युवाओं को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बस सीज कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। दोनों मृतक अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले थे। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि सहस्रधारा रोड पर सहारनपुर से बारात आई थी। बारातियों को लेकर रविवार शाम बस (यूपी 11 पी 7356) सहारनपुर लौट रही थी। हरिद्वार बाईपास चैकी के पास बस ने आईएसबीटी की तरफ जाते वक्त, उसी दिशा में जा रहे स्कूटर को चपेट में ले लिया। इससे स्कूटर सवार चिनार बसर (22) व ग्याति सुम्पी (22) दोनों निवासी ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश बुरी तरह घायल हो गए।
कंट्रोल रूम में सूचना मिलने के बाद बाईपास चैकी प्रभारी आरसी रमोला तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस से दून अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक दोनों मृतक दून में सेवलाकलां स्थित मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाकर उनके कॉलेज में सूचना देकर साथियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक बस सीज कर चालक हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।