बिगब्रेकिंग : चमोली के परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने दी बधाई

रिपोर्ट ✍️डॉ. हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के युवा लगातार अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। सेना से लेकर खेल के मैदान तक आज युवाओं ने उत्तराखंड का नाम उजागर किया है। बेटा हो या बेटियां आज पूरे देश में उत्तराखंड का डंका बजा रहे है। विगत दिवस मानसी नेगी ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था अब चमोली जिले के परमजीत बिष्ट पुत्र जे एस बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वाँ स्थान प्राप्त कर मात्र 1.20.06 समय के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भी परमजीत बिष्ट को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में उत्तराखंड के लाल परमजीत बिष्ट को 9वाँ स्थान प्राप्त कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई करने पर हार्दिक बधाई। आगामी ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आपको शुभकामनाएं। खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और उन्नयन हेतु हमारी सरकार निरंतर क्रियाशील हैं।

क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र भंडारी ने भी बधाई देते हुए कहा कि “#चमोली #जनपद #के #लिए #खुशखबरी बद्रीनाथ विधानसभा के परमजीत बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट ग्राम खुल्ला पोस्ट मण्डल दशोली ने रेस वॉक में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में नौवा स्थान प्राप्त कर 2024 ओलंपिक के लिए के लिए 1.20.08 सेकंड से नंवा स्थान प्राप्त कर क्वालीफाई किया है। मनीष रावत के बाद यह दूसरा छात्र है, जिसने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। परमजीत को ढेर सारी शुभकामनाएं।

‘भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी परमजीत बिष्ट को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया से जुड़े पत्रकारों और छायाकारों ने भी परमजीत की सराहना की।

हमें गर्व है कि उतराखंड़ का नाम दुनिया मे उजागर करने पर राष्ट्रीय गेम्स में चमोली जनपद के गोल्ड मेडलिस्ट #मानसी_नेगी और #परमजीत_बिष्ट के अपने गृह जनपद चमोली (गोपेश्वर) पहुंचने पर गांव व शहर जनपद वासियों द्वारा फूल मालाओ और ढोल-नगाड़ों के साथ दोनों विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया।

अब देखना ये है कि उदीयमान खिलाड़ी परमजीत बिष्ट को भी मानसी नेगी की भांति दूसरे राज्यों का रूख करना पड़ेगा या उत्तराखंड सरकार का ध्यान इन खिलाड़ियों पर जायेगा!!