हरीश मैखुरी
आज देहरादून के सरोवर पोर्टिको होटल निकट आईएसबीटी में वार मेमोरियल इण्टरमीडिएट कालेज कर्णप्रयाग की शताब्दी समारोह की तैयारी बैठक दोपहर 3 बजे से आहुत की गई है। शताब्दी समारोह के महासचिव भुवन नौटियाल ने बताया कि इस बैठक में चमोली के तीनों वर्तमान विधायक और देहरादून में रहने वाले सभी गणमान्य लोगों के सम्मिलित होने की उम्मीद है। साथ ही उन लोगों को विशेष रूप से संपर्क किया गया है जो कर्णप्रयाग इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं। इस बैठक के स्थानीय संयोजक मैती आंदोलन के श्री कल्याण सिंह रावत रहेंगे उनका मोबाइल संपर्क नंबर 9142437242 है। बैठक में शताब्दी समारोह की तैयारियों पर सभी महानुभावों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे और इन सुझावों के अनुरूप आगामी शताब्दी समारोह को जोकि अगले साल 26 से 29 अक्टूबर के मध्य होगा उसके लिए उत्तराखंड सरकार और आयोजन समिति के बीच तारतम्य भी बनाया जाएगा।
शताब्दी समारोह समिति के अध्यक्ष हरीश पुजारी ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शताब्दी समारोह को भव्य रुप देने के लिए किस तरह से तैयारियां की जाए इस पर फोफोकस्ड है। उन्होंने देहरादून में रह रहे जनपद के सभी लोगों से बैठक में आने का अनुग्रह भी किया है। भुवन नोटियाल का संपर्क नम्बरभ 9456307927 दिया गया है। संयोजक संयोजक कल्याणसिंह रावत ने बताया कि आज ही देहरादून इकाई का गठन किया जायेगा, बैठक के बाद समारोह समिति मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेगी।