सेंसर बोर्ड ने ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में लगाए 48 कट्स

 

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के बाद अब सेंसर बोर्ड ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ पर कैंची चलाई है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट देने के लिए हुए कुल 48 कट्स लगाने को कहा है. सेंसर बोर्ड ने के इस फैसले पर डायरेक्टर कुशाल नंदी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हैरानी जताई है. नंदी ने सेंसर बोर्ड से सवाल किया है कि जब फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट ही देना है तो फिर उसमें 48 कट्स लगाने की क्या जरूरत. तो वहीं नवाजुद्दीन का कहना है कि 48 कट्स के बाद फिल्म में कुछ बचता नहीं है, ऐसे तो पिक्चर ही खत्म हो जाएगी.

सेंसर बोर्ड के इस फैसल के बाद नवाज ने वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कहा, “मैं इस बारे में डायरेक्टर से बात करूंगा हम तो फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सेंसर बोर्ड ने तो 48 कट्स लगा दिए हैं. ऐसे तो पूरी फिल्म ही खत्म हो जाएगी. 48 कट्स के बाद पिक्चर में कुछ बचता ही नहीं है.” फिल्म के डायरेक्टर भी सेंसर बोर्ड के फैसले पर निराश हैं. उनका कहना है, “सेंसर ने पहले हमें एडल्ट सर्टिफिकेट दिया था, जब बोर्ड को 48 कट्स ही लगाने थे, तो हमें एडल्ट सर्टिफिकेट क्यों दिया?”

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब नवाज की यह फिल्म चर्चा का विषय बनी है. इससे पहले ये फिल्म सुर्खियों में तब आई थी जब अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने ये फिल्म छोड़ दी थी. बाद में चित्रागंदा की जगह विदिता बैग को नवाजुद्दीन के अपोजिट कास्ट किया गया था. ये फिल्म इसी महीने 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.