लोजी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार चोरी हो गई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर से सीएम केजरीवाल की वैगन आर गाड़ी चोरी हो गई है. चोरी गई नीले रंग की वैगन आर कार से अरविंद केजरीवाल का खास रिश्ता है. राजनीति में आने के पहले से ही केजरीवाल इस कार का प्रयोग करते रहे हैं. कार चोरी का केस दिल्ली के आईपी थाने में दर्ज कराया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली सचिवालय का यह इलाका बेहद सुरक्षित माना जाता है. यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर हमेशा दिल्ली पुलिस की खास नजर होती है. तो आम कारों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।