लेकिन गुलजार ने बहुत परेशान किया राखी को

हरीश मैखुरी

राखी गुलज़ार, जन्म. 15 अगस्त,  1947,  राणाघाट, पश्चिम बंगाल, भारतीय हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। उन्होंने ने सत्तर और अस्सी के दशक में अपने अभिनय से सिने प्रेमियों को दीवाना बनाया। इनके बचपन का नाम राखी मजूमदार था जो विवाह के बाद बदल कर राखी  गुलज़ार हो गया।

हालांकि राखी ने सनातन धार्मिक परपंरा के विरूद्ध जाकर फिल्मकार और गीतकार गुलजार से शादी तो कर दी लेकिन गुलजार ने तो जैसे लव जिहाद का परिचय दिया उसने कभी राखी को वो सम्मान नहीं दिया जिसकी वो हकदार थी बल्कि गुलजार ने आदतें शादी के बाद भी जारी रखी। गुलजार राखी की भावना के विरूद्ध शराब शबाब और कबाब में लिप्त रहते कई बार तलाक की नौबत भी आई बस वो तो राखी थी एक बार गुलजार के मोहपाश में बंधी तो फिर जीवनभर उन्हीं की होकर रह गयी।

1971 में फिल्म ‘शर्मीली’ में राखी को पहली बार बॉलीवुड में डबल रोल करने का मिला था। इस फिल्म में उन्होंने शशि कपूर और धर्मेन्द्र के साथ अभिनय किया था। 1971 में ही उनकी दो फिल्में ‘लाल पत्थर’ और ‘पारस’ आई, जिसमें राखी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इन दोनों फिल्मों को खूब सफलता मिली और इन फिल्मों के बाद से ही राखी बॉलीवुड की हसीन अदाकारों में शुमार हो गयीं। उन्हें फिल्मों में बेहतरीन योगदान देने की वजह से 2003 में ‘पद्मश्री’ और तीन बार फिल्मफेयर तथा दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।