जिस दौर में लाशों को भी वेंटीलेटर पर रखकर बिल भुनाने से कई डॉक्टर नहीं चूकते, उस दौर में इस देवतुल्य चिकित्सक की कहानी दिल को गदगद कर देती है। जब तमाम डॉक्टर सरकारी नौकरी छोड़ प्राइवेट प्रैक्टिस से करोड़ों का अस्पताल खोलना फायदमंद समझते हैं, तब बीएचयू के प्रख्यात कार्डियोलाजिस्ट पद्मश्री प्रो. डॉ. टी के लहरी साहब अद्भुत हैं।
आप हैरत में पड़ेंगे। मेडिकल कॉलेज में तीन दशक की प्रोफेसरी में पढ़ा-लिखाकर सैकड़ों डॉक्टर तैयार करने वाले लहरी साहब के पास खुद का चारपहिया वाहन नहीं है। आज जब तमाम डॉक्टर चमक-दमक। ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं। लंबी-लंबी मंहगी कारों से चलते हैं। चंद कमीशन के लिए दवा कंपनियों और पैथालॉजी सेंटर से सांठ-गांठ करने में ऊर्जा खपाते हैं। नोटों के लिए दौड़-भाग करते हैं। तब प्रो. लहरी साहब आज भी अपने आवास से अस्पताल तक पैदल ही आते जाते है।
मरीजों के लिए किसी देवता से कम नहीं हैं। उनकी बदौलत आज लाखों गरीब मरीजों का दिल धड़क रहा है, जो पैसे के अभाव में महंगा इलाज कराने में लाचार थे। गंभीर हृदयरोगों का शिकार होकर जब तमाम गरीब मौत के मुंह में समा रहे थे। तब डॉ. लहरी ने फरिश्ता बनकर उन्हें बचाया।
प्रो. टीके लहरी बीएचयू से 2003 में ही रिटायर हो चुके हैं। चाहते तो बाकी साथियों की तरह बनारस या देश के किसी कोने में आलीशान हास्पिटल खोलकर करोड़ों की नोट हलोरने लगते। मगर खुद को नौकरी से रिटायर माना चिकित्सकीय सेवा से नहीं।
रिटायर होने के बाद 15 साल बाद भी बीएचयू को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वो भी पूरी तरह मुफ्त।
आप यह जानकर सिर झुका लेंगे। सोचेंगे कि चरण मिल जाएं तो छू लूं। जब पता चलेगा कि प्रो. लहरी साहब पेंशन से सिर्फ अपने भोजन का पैसा रखते हैं, खुद एक सामान्य सी खटिया पर रहते हुए अपनी पेंशन की राशि बीएचयू को दान दे देते हैं। ताकि महामना का यह संस्थान उस पैसों से गरीबों की खिदमत कर सके।
इस महान विभूति की गाथा यहीं नहीं खत्म होती। समय के पाबंद लोगों के लिए भी प्रो. लहरी मिसाल हैं। 75 साल की उम्र में भी वक्त के इतने पाबंद हैं कि उन्हें देखकर बीएचयू के लोग अपनी घड़ी की सूइयां मिलाते हैं। वे हर रोज नियत समय पर बीएचयू आते हैं और जाते हैं। प्रो. लहरी साहब को देखकर बीएचयू का स्टाफ समझ जाता है कि इस वक्त समय घड़ी की सूइयां कहां पर पर होंगी।
उनके अदम्य सेवाभाव और मरीजों के प्रति प्रेम को देखते हुए बीएचयू ने उन्हें इमेरिटस प्रोफेसर का दर्जा दिया हुआ है। यूं तो इस विभूति को बहुत पहले ही पद्मश्री जैसे सम्मान मिल जाने चाहिए थे। मगर देर से ही सही, पिछले साल पूरी काशीनगरी तब खुशी से झूम उठी थी, जब इस महान विभूति को 26 जनवरी 2016 को केंद्र सरकार ने पद्मश्री से नवाजा। लाखों मरीजों का दिल धड़काने वाले प्रो. लहरी को मिले सम्मान से पद्मश्री का भी गौरव बढ़ता नजर आया। और हां लहरी साहब को देखकर सवाल का जवाब भी मिल गया- डॉक्टरों को भगवान का दर्जा क्यों दिया गया है।
उम्मीद है कि डॉ. लहरी साहब के इस देवतुल्य कार्य के बारे में जानकर उन तमाम डॉक्टरों का जमीर जरूर जागेगा, जिनके लिए चिकित्सा धर्म से धंधा बन चुका है।
मेरा हमेशा से मानना रहा है। धरती पर बुरे लोगों से कहीं ज्यादा अच्छे लोग हैं। तभी दुनिया चल रही है। यही वजह है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। जरूरत है हमें अपने बीच ऐसी शख्सियतों को ढूंढकर सम्मान देने की। वामपंथ-दक्षिणपंथ के नाम पर गाली-गलौज। बेफिजूल की बातों से इतर कुछ सकारात्मक पढ़ते-लिखते रहिए। आनंद मिलेगा।?
In the same period, many doctors do not miss the dead bodies by placing a bribe on the ventilator, the story of this god-fearing doctor stirs the heart. When all doctors consider government filling the government jobs, leaving hundreds of crores of hospital with practical practice, then BHU’s renowned cardiologist Dr. Padma Shri Dr T. Lahiri Sahab is wonderful.
You will be surprised. Lahiri, who has created hundreds of doctors in a three-decade professorship at the medical college, does not own four-wheelers. Today, when all the doctors shine Live the life of Ashoaram. Run from long-cherished cars For a few commissions, energy companies consume energy to interact with pharmaceutical companies and pathology centers. Run for notes. Then Pro. Lahiri Saheb still goes on foot from the hospital to his hospital.
Patients are not less than any god. Thanks to them, the heart of millions of poor patients are beating, who were helpless in taking expensive treatment due to lack of money. Being a victim of severe cardiovascular disease, when all the poor were buried in the mouth of death Then Dr. Lahiri became an angel and saved them.
Pro. Vaccines have retired from Lahiri BHU in 2003 only. Like the rest of the colleagues, they started plunging millions of notes by opening a luxurious hospital in some places of Banaras or the country. But retired from his job, he did not think of medical service.
After retirement, even after 15 years, he is providing his services to BHU. They are also completely free.
You will bend your head knowing this. Think that if you get the phase then touch it. When you know that Prof. Lahiri Sahib pays only money from his pension, others donate to BHU. So that this institution of Mahamana could earn money from the money.
The legend of this great goddess does not end here. Even for punctual people, Prof. Lahiri exemplary. Even at the age of 75, there is so much restriction of time that the people of BHU mix their watch swings after seeing them. They come and go to BHU every day. Pro. Seeing Lahri Saheb, the BHU staff understands that at this time the time clock needs to be switched on.
BHU has given him the status of the Emeritus Professor in view of their indomitable servitude and love for patients. Either way, this Vibhuti should have received honors like Padmashree long ago. But late, right after the last year, Kasishagari completed the whole year, when the great honor was given by the Central Government to the Padma Shri on January 26, 2016. The heart beating millions of patients. Padmashree’s pride also increased with respect to Laheri And yes, seeing Lahiri Sahib, the question was answered- why doctors were given God’s status.
Hopefully knowing about this godly work of Dr Lahiri Saheb, there will definitely be a consensus of all the doctors who have become a business from medical religion.
I have always believed There are better people than the bad guys on earth. Only then the world is moving. That is why the celebrity does not fade away from us. We need to find and respect such persons among ourselves. In the name of left-wing, abuse Be sure to read some positive things other than Behigul. Will get pleasure.