बदमाशों ने बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में बैंक के लॉकर तोड़कर लाखों की नकदी व सोने के आभूषण पर हाथ साफ किया। घटना सुबह पता चली जब बैंक खोलने गार्ड आया। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंडका इलाके में दिल्ली कोऑपरेटिव सुसाइटी बैंक है। पुलिस को सोमवार सुबह कारीब 9.45 बजे सूचना मिली की बैंक में चोरी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया बैंक होल करके बदमाश अंदर घुसे।
उसके बाद बदमाशों ने सबसे पहले बैंक में लगे सीसीटीवी को तोड़ा उसके बाद गैस कटर बैंक का लॉकर तोड़कर करीब 28 लाख रुपए निकाले। इतना नहीं बदमाशों ने पब्लिक के लॉकर को भी गैस कटर से काटरकर उसमें रखे सोने के अभूषण व नकदी उड़ा लिया। सूत्रों की माने तो पब्लिक के लॉकर में करीब 30 से लाख से ज्यादा की ज्वैलरी बताई जा रही है। वहीं अभी लोगों की जानकारी के बाद ही पता चल पायेगा की किसका कितना रुपए व सोने का अभूषण गया है। फिलहाल पुलिस की कई टीम मामले की जांच कर रही जा रही है।