✍️हरीश मैखुरी
यमुनोत्री विधायक श्री संजय डोभाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित करवाने का अनुरोध किया है। 2 नवंबर 2022 को प्रेषित अपने पत्र में यमुनोत्री विधायक श्री संजय डोभाल ने मुख्यमंत्री श्री धामी से अनुरोध किया है कि उत्तराखण्ड की आमजन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र को गैरसैण तथा शीतकालीन विधानसभा सत्र देहरादून में संपन्न कराया जाए।
विदित है कि इससे पूर्व 1 नवंबर 2022 को खानपुर विधायक श्री उमेश कुमार तथा लक्सर विधायक श्री शहजाद ने भी पत्रों के माध्यम से विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित करवाने का अनुरोध किया है। खानपुर विधायक श्री उमेश कुमार ने उत्तराखण्ड में आमजन की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र को गैरसैण में तथा शीतकालीन विधानसभा सत्र देहरादून में संपन्न कराए जाने तथा लक्सर विधायक श्री शहजाद ने गैरसैण में अत्यधिक ओलावृष्टि, वर्षा तथा निरन्तर हिमपात होने के कारण विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में ही आयोजित करवाने का आग्रह किया है। एक बात बड़ी स्पष्ट है यदि इच्छा शक्ति हो तो कड़ाके की ठंड में टेंट लगाकर भी गैरसैंण में विधानसभा सत्र संचालित हुए हैं। आज भराड़ीसैंण में स्थाई भवन है एयर कंडीशन कमरे हैं पहाड़ के सुंदर सुरम्य वातावरण है लेकिन गैरसैंण में सत्र के लिए इच्छाशक्ति भी हो तब ना!! यही नहीं प्रति वर्ष नो नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण को जिला बनाये जाने की मांग भी निरंतर होती रही है जो अभी तक मूर्त रूप नहीं ले पाया। गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए भी न केवल निरंतर संघर्ष होते रहे हैं बल्कि बाबा मोहन उत्तराखंडी ने बलिदान भी दिया है