ADM डॉ ललित नारायण मिश्रा ने खुद कूड़ा उठाकर संभाली स्नान घाटों की सफाई की कमान

 
रामेश्वर गौड़ की कलम से 
ADM डॉ ललित नारायण मिश्रा ने .किया  स्नान घाटों की सफाई का शुभारंभ .
तीर्थ नगरी वासियों से माँगा सहयोग .
नगर की सफाई मैं लगेंगे काफी दिन .
तीर्थ नगरी को सफाई का मोर्चा सम्भाला स्वेम नगर आयुक्त एवम ADM डॉ ललित नारायण मिश्रा ने …
आज शुबह से सडती तीर्थ नगरी को देखते हुए आज ADM डॉ0 ललित नारायण मिश्रा ने स्वेम सफाई की कमान सभाल ली है उन्होंने स्वेम कर्मचारियों के साथ लगकर माँ गंगा के स्नान घाटों की सफाई कराई न कि नगर निगम के सभी अधिकारीयों को भी माँ गंगा के घाटों की सफाई में लगाया और उनके साथ लगकर सभी का हौसला भी बढाया ADM सहाब स्वेम कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान में खड़े होकर सफाई का निरीक्षण भी करते रहे जहाँ कमी रह जाती वहां दुबारा से सफाई कराते नजर आये..पूरी तीर्थ नगरी इस समय गन्दी पड़ी है उन्होंने सभी समाजिक सस्था, व्यापारी, तीर्थ नगर वासियों से अनुरोध किया है कि सभी सामाजिक कार्य मैं आगे आयें और इस अपनी तीर्थ नगरी को स्वच्छ करने मैं नगर निगम का सहयोग  सकता है।