80 फीट ऊंचे मोबाइल टावर से कूदा युवक, मौत

 

नानकमत्ता में निकटवती नानक सागर पार ग्राम ऐचता मे मानसिक रूप से विक्षिप्त 27 वर्षीय युवक ने 80 फिट ऊंचे टावर पर चढ़कर छलांग लगा दी। युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी जिसे आनन-फानन मे उपचार के लिए खटीमा सरकारी अस्पताल ले जाया रहा था। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। नानकसागर पार ग्राम ऐचताबीहि निवासी जगदीश राणा पुत्र बलवन्त सिंह मानसिक रूप से विक्षप्त था।

शनिवार सुबह नौ बजे करीब गांव के एक आईडिया के टावर पर चढ़ गया। टावर लगभग 80 फीट ऊंचा था। ग्रामीणों ने जगदीश को टावर पर चढ़ा देख तत्काल इसकी सूचना परिजनों एव पुलिस को दी। परिजनों व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को काफी समझाने का प्रयास किया। पर युवक ने किसी की एक नहीं मानी ओर टावर से कूद गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण युवक को आनन-फानन में 108 की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खटीमा ले जा रहे थे, लेकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जगदीश की मौत से माता कमलेश देवी का रो रो कर बुरा हाल है। जगदीश तीन भाइयों में सबसे बड़ा भाई था। जगदीश के पिता खेती-बाड़ी घर परिवार का भरण पोषण करते हैं।