नवाचार और स्टार्टअप पर दो दिवसीय सम्मेलन

रिपोर्ट- संदीप ,,गोपेश्वर

प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में आज से दो दिवसीय ‘नवाचार और स्टार्टअप सम्मेलन ‘शुरू हो गया ।सम्मेलन की शुरुआत यू कैन इंवेंट(u can invent) के संस्थापक और YCI टेक्नोलॉजी के प्रेसिडेंट प्रवीण वेतियल ने किया ।यू कैन इंवेंट (You can invent)के संस्थापक प्रवीण वेट्तियल 2025 तक एक लाख लोगों को आविष्कारक में बदलने के लिए एक मिशन पर हैं। वे वाईसीआई टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष हैं।

उन्होंने पेडल पावर मशीनों और अन्य ऊर्जा बचत प्रौद्योगिकियों के विकास और व्यावसायीकरण के लिए एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग अनुसंधान और विकास कंपनी, वाईसीआई टेक्नोलॉजीज शुरू किया। बता दें वाईसीआई टेक्नोलॉजीज उद्योग, इंजीनियरिंग छात्रों, इंजीनियरिंग संकाय, विद्यालय के छात्रों और स्कूल के शिक्षकों के अनुसंधान एवं विकास अभियंताओं के लिए ‘कैसे आविष्कार करें’ के बारे में प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन करता है। प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के छात्र छात्राएं इस दो दिवसीय सम्मेलन से खासे उत्साहित हैं उनका कहना है कि प्रौद्योगिकी संस्थान की निदेशक मैहर जी के द्वारा  आयोजित  इस  कार्यशाला  उनके जीवन मैं एक मील का पत्थर साबित होगा।