पिथौरागढ़ में तहसील मुनस्यारी के पापड़ी गांव में देर रात आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाख हो गया। पीड़ित परिवार ने गांव दूसरे के घर में शरण ली। आग की चपेट में आने से पांच मवेशियों की भी मौत हो गई।
देवी सिंह का परिवार रात को सो रहा थाए तभी घर से आग की लपटें उठने लगीं। आग लगने का पति चलते ही घर के सारे सदस्य बाहर को भागे। इस मौके पर ग्रामीण भी वहां आ गए और आग बुझाने में जुट गए। जब तक आग बुझाई गईए तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, देवी सिंह की गोशाला में दो गायए दो बछड़ों और एक बकरी की झुलसने से मौत हो गई।