उत्तराखंड में 20 वर्षों में 2 लाख 67 हजार 160 हेक्टेयर कृषि भूमि टटकार

आरटीआई एक्ट एक्टविस्ट हेमंत गोनिया द्वारा 2 नवंबर 2023 को आरटीआई में खुलासा किया था कि उत्तराखंड में 20 वर्षों में 2 लाख 67 हजार 160 हेक्टेयर कृषि भूमि कम हो चुकी है और यह उत्तराखंड के लिए गंभीर विषय है इस खबर को हल्द्वानी से दैनिक जागरण के संवाददाता श्रीमान विनय कुमार शर्मा जी द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया था इस पर श्रीमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी जी के बाहरी व्यक्तियों के जमीन खरीदने पर रोक लगाने का समाजसेवी हेमंत गोनिया इंजीनियर दिनेश सिंह अजय गुप्ता बृजेश वर्मा दीपू जीना अमर सिंह जीना राजेंद्र सिंह बिष्ट शुभम जीना कविता बिष्ट गीता पांडे मोहन शर्मा मयंक शर्मा अमित रस्तोगी हरिश्चंद्र जोशी दीपक शर्मा अतुल बिष्ट राजेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह गीता जोशी कमल जोशी मनोज पांडे ने खुशी जाहिर की है क्योंकि हम लोग उत्तराखंड का विकास चाहते हैं और इसीलिए समाज हित पर लगातार समाज सेवा कर रहे हैं। जनता मांगती रह गयी भू कानून और खेती-बाड़ी होती गयी चौपट यानि कि टटकार।