एनएच घोटाले मामले में सीबीआई जांच से क्यों बच रही सरकारः कांग्रेस

रुद्रपुर में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे पत्र में एनएच घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में सरकार गठन को दो माह से अधिक समय बीत चुका है। भाजपा जीरो टारलेंस का दावा करती है, मगर एनएच 74 में हुए तीन सौ करोड़ के घोटाले की सीबीआई जांच नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब राज्य के मुख्यमंत्री सीबीआई जांच की सिफारिश कर चुके हों, मगर केंद्र सरकार सीबीआई जांच की अनुमति नहीं दे रही है। लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार यह अवसर आया है जब केंद्रीय सरकार के एक मंत्री यह तर्क देते हुए सीबीआई जांच पर पुनर्विचार करने को पत्र लिखें कि इससे अफसरों का मनोबल टूटेगा। साथ ही मुख्यमंत्री पर अपना फैसला वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा हो। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केंद्र सरकार एनएच घोटाले के दोषियों को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गठित एसआईटी ने इस प्रकरण की निष्पक्षता से विवेचना करनी शुरू कर दी थी, लेकिन अब इस मामले में सरकार लीपापोती कर  रही है।