बद्रीनाथ विधानसभा के अन्तर्गत सतर सालों में साकार हुआ नेलनौली गांव के ग्रामीणों का मोटरमार्ग का सपना,सालों से लम्बित और बहुप्रतीक्षित बंणद्वारा काण्डई मोटर मार्ग को भी वन विभाग से हरी झंडी

उत्तराखंड में बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने बुधवार को पोखरी विकास खंड के दूरस्थ क्षेत्र के गांवों को सड़क सुविधा जोड़ने के लिये गुड़म-नैल-नौली सड़क का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार दूरस्थ गांवों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिये वचनबद्ध है। भारतीयजनता पार्टी की सरकार द्वारा पोखरी ब्लॉक के नैल, नौली, मुसोली गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये प्रधानमंत्रीगग्रामीण सड़क योोजना के अन्तर्गत 7 करोड़ की लागत से 10 किलोमीटर गुड़म-मशोली-नैल-नौली सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। यदि लोोगों ने योजना के अनुसार सहयोग किया और कोई व्यवधान नहीं हुआ तो अगले वर्ष के मध्य तक यहां के गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ लिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भण्डारी, सांसद प्रतिनिधि मातबर रावत, दिगपाल नेगी, संतोष नेगी, सतेंद्र नेगी, सज्जन सिंह, तनुज काम्बोज, संदीप रावत, कुलदीप रावत, राधा रानी रावत, महेश्वरी देवी, चन्द्र मोहन और काफी संख्या में उत्साही ग्रामीण उपस्थित रहे। यही नहीं महेन्द्र भट्ट के विधानसभा क्षेत्र में ही सालों से लम्बित और बहुप्रतीक्षित बंणद्वारा काण्डई मोटर मार्ग की भी फारेस्टसेसै द्धान्तिक स्वीकृति मिल गई है, विधायक महेंद्र भट्ट द्वारा लोकनिर्माण विभाग को  जल्दी सड़क की ही कटिंग की डी0पी0आर0 शासन को भेजने हेतु निर्देशित कर दिया गया है जिससे धनराशि स्वीकृत हो सके। उन्होंने विधायक निधि से युवक मंगल दलोों के लिए स्वीकृत खेल सामग्री जिलापंचायत सदस्य विक्रम बर्तवाल द्वारा हरमनी, रांगतोली एवम गोलिम ग्रामपंचायत को भी वितरित की।