देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को दो युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर आरोपियों ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कैंट पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर बताया कि 10 अगस्त को दो युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। उन्होंने नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो खींचने के साथ ही वीडियो क्लिप बना ली। इसके बाद युवकों ने नाबालिग को ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसी क्रम में 18 सितंबर को वह घर से चली गई और दो दिन बाद 20 सितंबर को वापस आई। परिजनों ने जब उससे वजह पूछी तो उसने पूरा घटनाक्रम बताया किया।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी शुभम कौशिक पुत्र अनिल कुमार निवासी गांधी ग्राम कांवली रोड व अभिनव चैधरी पुत्र मनोज कुमार निवासी रामपुरम कॉलोनी को चकराता रोड से गिरफ्तार कर लिया।