तेज रफ्तार ने ली दो दोस्तों की जान, चार गंभीर

शनिवार रात तेज रफ्तार कार पलटने से कार में सवार एक युवती तथा उसके दोस्त की मौत हो गई तथा 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार सभी आपस में दोस्त हैं। मामला राजस्थान के पाली में मंडिया रोड-जोधपुर बाईपास का है। वे तीन दिन पहले जयपुर से निकले थे एक दिन माउंट आबू, दूसरे दिन उदयपुर रूककर पाली आ रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। युवती ने मौके पर ही दम तोड़ा, जबकि शेयर व्यापारी ने जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इनके परिजनों को भी सूचना दे दी है।

जानकारी के अनुसार जयपुर की रहने वाली सोनिया राठौड़(35), आशी शर्मा (18) , दीपक (29), तरुण बंसल (26) तथा निशा नेगी (26) आपस में दोस्त है। इनमें तरुण बंसल तथा दीपक कुमार शेयर व्यापारी है। दीपक ने अपना दफ्तर जोधपुर के पावटा सी रोड पर खोल रखा है। पुलिस के अनुसार यह लोग जयपुर मिलने के बाद कार से पहले माउंट आबू गए इसके बाद उदयपुर रूककर पाली जा रहे थे। इस दौरान मंडिया रोड जोधपुर बाईपास पर पुनायता औद्योगिक क्षेत्र की तरफ जाने वाले मोड पर पहुंचते ही कार की गति काफी तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार करीब 10 फीट तक ऊपर उछली, इसके बाद दो बार पलटी खा गई। इस मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने काफी मशक्कत के बाद इन सभी को लहूलुहान स्थिति में बाहर निकाला।

मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा। इन सभी को बांगड़ अस्पताल लाया गया। इसमें निशा नेगी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं चिंताजनक हालत में तरुण बंसल को जोधपुर रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।