रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग में 14 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर आबकारी के तहत पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। मंगलवार को जिले में नशे की रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान के परिप्रेक्ष्य में चैकी प्रभारी फाटा संजीव थपलियाल ने सोनप्रयाग सघन चे¨कग अभियान चलाया गया।
इस बीच प्रेम सिंह निवासी पोखरी जिला चमोली एवं दुर्गा बहादुर साई निवासी सोनप्रयाग को 14 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया शराब की अवैध तस्करी को रोकने हेतु समस्त थानाध्यक्ष एवं चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, तथा अवैध शराब की तस्करी रोकने हेतु अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं।