रोडवेज बसों से हो रही शराब की तस्करी

दो दिन पूर्व चंडीगढ़ पुलिस ने उत्तराखंड रोडवेज की दो बसों को पकड़ा तो मामला उजागर हुआ। रोडवेज बसों से चंडीगढ़ ब्रांड शराब की तस्करी हो रही है। चंडीगढ़ जाने वाली अधिकतर बसों से शराब तस्करी की जाती है। चालक.परिचालक बड़ी सफाई से शराब की पेटियों को बस में रखकर लाते हैं और डिपो पहुंचने से पूर्व उन्हें ठिकाने लगा देते हैं। काठगोदाम डिपो में यह शिकायत लंबे समय से आ रही हैए मगर अधिकारियों ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया। बीते बुधवार की सुबह रामनगर व काठगोदाम डिपो की दो बसें चंडीगढ़ के सेक्टर 17 पहुंची। जहां चालक.परिचालक स्थानीय युवक की मदद से शराब की पेटियों को बस में लाद रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शराब को कब्जे में ले लिया। चर्चा है कि मामला रफा दफा कर दिया गया।

चंडीगढ़ से हल्द्वानी पहुंचने पर रोडवेज का सचल दल कई बार बसों को चेक करता है। ऐसा नहीं है कि सचल दल को इसकी भनक न लगेए लेकिन बसों का न पकड़ा जाना कई सवाल खड़े करता है। सूत्रों की मानें तो चंडीगढ़ से आने वाली काठगोदाम डिपो की बस में सुबह ही शराब की पेटियों को ठिकाने लगा दिया जाता है। कुछ दिन पूर्व प्रभारी एआरएम इंद्रासन ने काठगोदाम डिपो में चंडीगढ़ ब्रांड की शराब पीते तीन चालकों को पकड़ा था। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा था।

मंडलीय प्रबंधकए संचालनए कुशी राम ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो मुखबिरी कर छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। सचल दल को भी सतर्कता बरतने के आदेश दिए जाएंगे। अगर कहीं ऐसा मामला मिलता है तो तुरंत आबकारी या पुलिस को सूचित करें। चंडीगढ़ जाने वाले चालक.परिचालकों की भी जांच की जाएगी।