कल के मिस्री बनेंगे अब कल के कलेक्टर

#बेमिसाल कल के मिस्री…. अब कल के कलेक्टर….सुमित विश्वकर्मा । UPSC देते वक्त भी वो मिस्त्री का काम करते रहे।फाइनल इंटरव्यू में सुमित से पूछा गया ..OK का फुल फार्म क्या है? सुमित ने कहा.objections killed …. यही अनूठी सोच और लगन से सुमित ने आज नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाया है।
सुमित विश्वकर्मा ( घँसोर जिला – सिवनी ) ने UPSC में 53 वी रैंक हासिल की है। लेकिन ये इतना आसान नही रहा है। जिस इंजीनिरिंग कालेज में वो पढ़ते थे उसकी ही इमारत के निर्माण में वो मिस्त्री का काम भी करते थे। सुमित अपना घर चलाने के लिए अपने पिता के साथ भी मिस्त्री का काम करते है। बी ई और एम टेक कर चुके सुमित अब देश के युवाओं के लिए मिसाल बन चुके हैं । उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी शुभकामनाएं💐