आज का पंचाग आपका राशि फल, जब कश्मीर में होती थी बारूद की खेती उग आते थे आतंकवादी अब वहां छिपे खजाने खोजे गये तो मिला लिथियम का बहुमूल्य भंडार, मुख्य समाचार, महिला T20 विश्व कप में भारत की बेटियों ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की

वातावरण बना , 370 हटी , खुदाई हुई तो जम्मू कश्मीर में मिला लिथियम का बहुमूल्य भंडार !
न केवल अकूत भंडार , अपितु भविष्य में भारत की अर्थव्यवस्था को आसमान पर पहुंचने वाला खजाना !
संभवतः दुनिया में केवल चिली है जहां भारत से ज्यादा लिथियम भंडार मौजूद है !

जम्मू के रियासी जनपद में 59 लाख टन का यह खजाना आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को प्राप्त हुआ , खुदाई निरंतर जारी है !
यह खजाना भारत की चीन , ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना पर निर्भरता को न केवल समाप्त करेगा , अपितु निर्यात के रास्ते भी पूरी तरह खोल देगा !

अनुमान है कि 120 कनाल जमीन पर फैले इस खजाने की कीमत 34 हजार अरब रुपए बैठेगी । लिथियम का उपयोग कार बैटरी , लैपटॉप बैटरी और मोबाइल फोन बैटरी का निर्माण इसी लिथियम से होता है । भारत ही नहीं , पूरे संसार में ये तीनों कितने जरूरी हो गए हैं , खुद ही अनुमान लगा लीजिए । अकेले भारत में 110 करोड़ लोग मोबाइल फोन और लैपटॉप का प्रयोग करते हैं ।

देश में करोड़ों वाहन हैं , जिनमें बैटरी लगती है । आने वाले दिनों में पैट्रोल और डीजल गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रानिक गाडियां लेने जा रही हैं । यह भी समझ लीजिए कि आने वाले दिनों में भारत को लिथियम की कितनी बेशुमार जरूरत पड़ने वाली है । अब इतना लिथियम अपने घर में मिल गया तो फिर तो बल्ले बल्ले ।

कश्मीर की बाबत जो बड़े बड़े फैसले लिए गए वे काफी सुखद सिद्ध हुए । स्वतंत्रता मिलने के बाद कश्मीर में बारूद की खेती की गई , वहां छिपे खजाने खोजे ही नहीं गए । कश्मीर घाटी , लेह लद्दाख और जम्मू के पहाड़ों में न जाने कितनी बेशुमार दौलत भरी पड़ी है । जेके अब भले ही केंद्र शासित प्रदेश हो , कल पूर्ण राज्य बनने वाला है । देश के अनेक राज्यों में अनेक तरह के खजाने खुदाई में मिलते रहे है । जम्मू कश्मीर में यह काम पहली बार शुरू हुआ है ।कश्मीर के लिये 370 ही श्राप था!

 370 के हटते ही भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जम्मू कश्मीर में 5.9 मिलियन टन लिथियम की खोज की है !

एक टन की क़ीमत लगभग पचास हज़ार डॉलर होती है भारत के जम्मू कश्मीर में जो लिथियम मिला है, 

ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा भंडार है जिसकी कीमत लगभग 3384 अरब रुपये आंकी जा रही है

विश्व में सबसे पहले स्थान पर चिली है जहां 93 लाख टन लिथियम पाया जाता है।

भारत सोने की चिड़िया ऐसे ही नही कहा जाता था

निःसंदेह अभी और भी खजाने बाकी हैं । दुनिया में लिथियम पैदा करने वाले छह सात देश ही हैं । अमेरिका , आस्ट्रेलिया , अर्जेंटीना आदि का लिथियम उत्पादन भारत के 59 लाख टन के मुकाबले बहुत पीछे हैं । जाहिर है लिथियम मिलना पूरे देश के लिए बहुत प्रसन्नता की बात है । धरती माता के गर्भ में मानवजाति के लिए न जाने क्या क्या भरा हुआ है । बस उसका वैज्ञानिक आधार पर दोहन करते रहिए , फिर क्या बात , हम ही होंगे सबसे आगे ।

. ‼️ 🕉️ ‼️
🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
📜««« *आज का पञ्चांग* »»»📜
कलियुगाब्द…………………….5124
विक्रम संवत्……………………2079
शक संवत्………………………1944
रवि…………………………..उत्तरायण
मास……………………………फाल्गुन
पक्ष……………………………….कृष्ण
तिथी……………………………सप्तमी
प्रातः 09.43 पर्यंत पश्चात अष्टमी
सूर्योदय………….प्रातः 07.00.57 पर
सूर्यास्त………….संध्या 06.22.00 पर
सूर्य राशि…………………………मकर
चन्द्र राशि…………………………तुला
गुरु राशि………………………….मीन
नक्षत्र………………………….विशाखा
रात्रि 02.26 पर्यंत पश्चात अनुराधा
योग………………………………..वृद्धि
दोप 01.08 पर्यंत पश्चात ध्रुव
करण……………………………….बव
प्रातः 09.43 पर्यंत पश्चात बालव
ऋतु……………………(तपस्य) शिशिर
*दिन…………………………सोमवार*

*🇮🇳 राष्ट्रीय सौर माध, दिनांक २४*
*( तपमास ) !*

*🇬🇧 आंग्ल मतानुसार दिनांक*
*१३ फरवरी सन् २०२२ ईस्वी !*

⚜️ *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 12.18 से 01.03 तक ।

👁‍🗨 *राहुकाल :-*
प्रात: 08.28 से 09.52 तक ।

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*मकर*
05:16:21 06:57:44
*कुम्भ*
06:57:44 08:37:14
*मीन*
08:37:14 10:08:13
*मेष*
10:08:13 11:48:57
*वृषभ*
11:48:57 13:47:35
*मिथुन*
13:47:35 16:01:17
*कर्क*
16:01:17 18:17:28
*सिंह*
18:17:28 20:29:16
*कन्या*
20:29:16 22:39:56
*तुला*
22:39:56 24:54:34
*वृश्चिक*
24:54:34 27:10:44
*धनु*
27:10:44 29:16:21

🚦 *दिशाशूल :-*
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक………………..4
🔯 शुभ रंग………………सफ़ेद

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 07.03 से 08.27 तक अमृत
प्रात: 09.51 से 11.15 तक शुभ
दोप. 02.04 से 03.28 तक चंचल
अप. 03.28 से 04.52 तक लाभ
सायं 04.52 से 06.17 तक अमृत
सायं 06.17 से 07.52 तक चंचल
रात्रि 11.04 से 12.39 तक लाभ |

📿 *आज का मंत्र :-*
॥ ॐ नीलकंठाय नमः ॥

📢 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
नरस्याभरणं रूपं रूपस्याभरणं गुणः ।
गुणस्याभरणं ज्ञानं ज्ञानस्याभरणं क्षमा ॥
अर्थात :
मनुष्य का आभूषण रूप, रूप का आभूषण गुण, गुणों का आभूषण ज्ञान और ज्ञान का आभूषण क्षमा है ॥

🍃 *आरोग्यं :-*
*हींग के फायदे :-*

*दर्द में हींग*
सिर दर्द, पेट दर्द और जोड़ों के दर्द को ठीक करने में भी हींग अहम भूमिका निभाता है. हींग में कोमरिन्स नामक तत्व रक्त को पतला करके रक्त प्रवाह बढ़ाता है. इससे ब्लड कोलेस्ट्रॉल और शरीर में टाइग्लिसराइड का स्तर घटता है जिनकी वजह से हाइपरटेंशन से बचाव होता है. पेट में दर्द की स्थिति में पानी के साथ हींग खाने से फौरन राहत मिलती है.

*मधुमेह*
हींग में मधुमेह प्रतिरोधी गुण होते हैं. इसलिये भोजन में हींग का प्रयोग करना चाहिये. यह इंसुलिन को छुपाने के लिये अग्नाशय की कोशिकाओं को उत्तेजित करता है जिससे ब्लड शुगर का स्तर कम होता है. इसलिये अगर आप मधुमेह से निजात पाना चाहते हैं तो भोजन में हींग का प्रयोग करें.

*अन्य फायदें*
हींग पुरूषों में नपुंसकता, शीघ्रपतन आदि की समस्या से राहत दिलाने के बतौर भी खायी जाती है. एक गिलास गरम पानी में हींग मिलाकर पीने से खून का प्रवाह तेज होता है. इसे शहद और अदरक के साथ मिलाकर खाने से खाँसी व ब्रोंकाइटिस की समस्या दूर होती है.

. ⚜ *आज का राशिफल* ⚜

🐐 *राशि फलादेश मेष :-*
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
दु:खद समाचार मिल सकता है। विरोध होगा। व्यर्थ भागदौड़ होगी। लाभ के अवसर टलेंगे। विवाद न करें। कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है। स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। रुका धन मिलेगा।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे। धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी। अजनबियों पर विश्वास न करें।

👫🏻 *राशि फलादेश मिथुन :-*
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
फालतू खर्च होगा। अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। विवाद न करें। आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है। व्यापार में नए अनुबंध होंगे। व्ययों में कमी करना चाहिए। व्यापार अच्छा चलेगा। जीवनसाथी से मतभेद होगा।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा संभव है। विवाद न करें। रोजगार मिलेगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी। स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कुसंगति से बचें। लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। विवाद न करें। सार्वजनिक कार्यों में समय व्यतीत होगा। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। रोजगार के क्षेत्र में उन्नति होगी।

🙎🏻‍♀️ *राशि फलादेश कन्या :-*
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। लाभ होगा। उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा। प्रतिष्ठित जनों से मेलजोल बढ़ेगा। व्यापार में नए प्रस्ताव मिलेंगे।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नई योजना बनेगी। कार्य का विस्तार होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। काम के प्रति दृढ़ता से कार्य में अनुकूल सफलता मिल सकेगी। पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा। वाणी संयम आवश्यक है।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। नौकरी में तबादला तथा पदोन्नति के योग हैं। अनावश्यक क्रोध न करें। धन संबंधी काम पूरे होंगे।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
पुराना रोग उभर सकता है। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। आय में कमी रहेगी। धैर्य रखें। स्वास्थ्य की समस्या हल होगी। ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें। आर्थिक निवेश लाभकारी रहेगा।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
परिवार की चिंता रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे। व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी। पारिवारिक, मांगलिक कार्य की योजना बनेगी। कर्ज लेने से बचना चाहिए।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शत्रु परास्त होंगे। भूमि व भवन की खरीद-फरोख्त हो सकती है। रोजगार मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। नवीन गतिविधियां लाभकारी रहेंगी। व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा। पराक्रम के प्रति निष्क्रियता के कारण मन अप्रसन्न रहेगा।

🐋 *राशि फलादेश मीन :-*
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। रोजगार की चिंता रह सकती है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर कार्य करना चाहिए। व्यापार में लाभकारी परिवर्तन होंगे।

. *🚩 🎪 ‼️ 🕉️ नमः शिवाय ‼️ 🎪 🚩*

*☯आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो☯*

. *‼️ शुभम भवतु ‼️*
. *‼️ जयतु भारती ‼️*

. 🚩🇮🇳‼️ *भारत माता की जय* ‼️🇮🇳🚩
*ßß*

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*============================

*1* दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर मोदी ने यज्ञ किया, PM बोले- महिला सशक्तिकरण के लिए स्वामीजी ने आवाज उठाई, छुआछूत के खिलाफ लड़े
*2* जल चुनौतियों के समाधान की ओर बढ़ रहा भारत, जन-जन की भागीदारी से मिलेगा हल
*3* पीएम मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का किया उद्घाटन, बोले- ये विकसित भारत की तस्वीर
*4* महाराष्ट्र-असम-बिहार समेत 13 राज्यों को मिले नए राज्यपाल, कोश्यारी-राधाकृष्णन का इस्तीफा मंजूर
*5* भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर, रमेश बैस बनाए गए महाराष्ट्र के राज्यपाल
*6* बिहार के नए गवर्नर बने हिमाचल के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, फागू चौहान को भेजा गया मेघालय
*7* 8 बार के MLA, कैबिनेट मंत्री और लोकसभा सांसद.मेवाड़ के कद्दावर नेता गुलाम चंद कटारिया होंगे असम के नए राज्यपाल
*8* महाराष्ट्र में भाजपा के लिए सिरदर्द बने गए थे भगत सिंह कोश्यारी? शिवाजी का अपमान से लेकर 5 विवादों से रहा है नाता
*9* भारत जोड़ो यात्रा छोड़ने वाले थे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता ने किया खुलासा; घुटने में दर्द के कारण खुद को यात्रा से दूर रखना चाहते थे
*10* कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में नई व्यवस्था, कैडर की कदर… हर पैराशूट नेता को अब टिकट नहीं देगी भाजपा
*11* ‘न राम, न शिव उस वक्त सिर्फ अल्लाह थे’, मौलाना अरशद मदनी के बिगड़े बोल, कहा- आदम था तुम्हारा पूर्वज
*12* त्रिपुरा: ‘कांग्रेसियों को मारने वाले कम्युनिस्टों के साथ ILU-ILU कर रही कांग्रेस’, चांदीपुर रैली में बरसे अमित शाह
*13* हिंदुस्तान को कभी नहीं भूलेंगे.., भारत के सेवाभाव से भावुक हुए भूकंप पीड़ित तुर्की के लोग.
*14* आखिरी सांस तक नहीं लूंगा रिटायरमेंट, गहलोत का रिटायरमेंट से इनकार, बोले- सोनिया, राहुल व प्रियंका ने सोचकर ही मुझे तीसरी बार दी CM की कमान
*15* मोदी के सामने सिर्फ राहुल हैं, पुरा देश मान चुका है यह बात.., सीएम गहलोत का बड़ा बयान.
*16* गहलोत का बजट दिल्ली सरकार की नकल, ‘आप’ ने कहा- जो सही कागज नहीं पढ़ सके वो क्या वादे पूरे करेंगे
*17* 16 फरवरी को होंगे मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव, LG वीके सक्सेना ने दी अनुमति
*18* अब पाकिस्तान का रेलवे भी हुआ कंगाल, 6 महीने में घाटा 24 अरब के पार; संसद में बवाल। 

भारत की बेटियों ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की।

महिला T-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया | सभी बेटियों को हार्दिक बधाई। यहां के कबीलों द्वारा बधाई देते भी  नहीं बन रही है 🇮🇳