आज का पंचाग आपका राशि फल, भगवान विश्वकर्मा जयंती आज, आज के मुख्य समाचार

‌‌   *༺𝕝𝕝 卐 𝕝𝕝༻​​*

    *श्री हरिहरौ*  *विजयतेतराम*

             *आज का पञ्चाङ्ग*

*_गुरुवार, २२ फरवरी २०२४_*

*═══════⊰⧱⊱═══════*

सूर्योदय: 🌄 ०७:०२, सूर्यास्त: 🌅 ०६:१९

चन्द्रोदय: 🌝 १६:१३, चन्द्रास्त: 🌜३०:२१

अयन 🌘 उत्तरायण (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🌳 वसंत 

शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)

मास 👉 माघ, पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 त्रयोदशी (१३:२१

 से चतुर्दशी)

नक्षत्र 👉 पुष्य (१६:४३ से

 आश्लेशा)

योग 👉 सौभाग्य (१२:१३

 से शोभन)

प्रथम करण👉तैतिल(१३:२१तक

द्वितीय करण👉गर(२६:२५ तक)

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कुम्भ 

चंद्र 🌟 कर्क 

मंगल🌟मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध🌟कुम्भ (अस्त, पूर्व, मार्गी)

गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र🌟मकर(उदित,पश्चिम,मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ 

(अस्त, पश्चिम, मार्गी)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०८ से १२:५३

अमृत काल 👉 ०९:४० से ११:२६

गुरुपुष्य योग 👉 ०६:५१ से १६:४३

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०६:५१ से १६:४३

अमृतसिद्धि योग 👉 ०६:५१ से १६:४३

रवियोग 👉 १६:४३ से ३०:५०

विजय मुहूर्त 👉 १४:२४ से १५:०९

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०८ से १८:३३

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:१० से १९:२६

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०५ से २४:५५

राहुकाल 👉 १३:५५ से १५:२०

राहुवास 👉 दक्षिण

यमगण्ड 👉 ०६:५१ से ०८:१६

होमाहुति 👉 शनि (१६:४३ से चन्द्र)

दिशाशूल 👉 दक्षिण

अग्निवास 👉 पृथ्वी

चन्द्रवास 👉 उत्तर

शिववास 👉 नन्दी पर (१३:२१ से भोजन में)

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – शुभ २ – रोग

३ – उद्वेग ४ – चर

५ – लाभ ६ – अमृत

७ – काल ८ – शुभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – अमृत २ – चर

३ – रोग ४ – काल

५ – लाभ ६ – उद्वेग

७ – शुभ ८ – अमृत

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (दही का सेवन कर यात्रा करें)

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

विश्वकर्मा जयन्ती, गुरु गोरख नाथ जयन्ती, गुरुपुष्य योग, चूड़ाकर्म (मुण्डन) संस्कार मुहूर्त दोपहर ०१:१५ से ०३:३१ तक, नींव खुदाई एवं गृहारम्भ मुहूर्त प्रातः ०७:०० से ०८:२४ तक, गृहप्रवेश मुहूर्त+गृहप्रवेश मुहूर्त+उद्योग (मशीनरी) आरम्भ मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ११:१५ से दोपहर ०२:०५ तक, भूमि-भवन क्रय-विक्रय मुहूर्त सायं ०४:४३ से अगले दिन प्रातः ०६:१५ तक, वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः ११:१५ से दोपहर ०३:३० तक आदि।

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १६:४३ तक जन्मे शिशुओ का नाम पुष्य नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (हो, डा) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम आश्लेषा नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (डी, डू) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

उदय-लग्न मुहूर्त

कुम्भ – ३०:२८ से ०७:५४

मीन – ०७:५४ से ०९:१७

मेष – ०९:१७ से १०:५१

वृषभ – १०:५१ से १२:४६

मिथुन – १२:४६ से १५:०१

कर्क – १५:०१ से १७:२३

सिंह – १७:२३ से १९:४१

कन्या – १९:४१ से २१:५९

तुला – २१:५९ से २४:२०

वृश्चिक – २४:२० से २६:३९

धनु – २६:३९ से २८:४३

मकर – २८:४३ से ३०:२४

*〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰*

पञ्चक रहित मुहूर्त

मृत्यु पञ्चक – ०६:५१ से ०७:५४

अग्नि पञ्चक – ०७:५४ से ०९:१७

शुभ मुहूर्त – ०९:१७ से १०:५१

मृत्यु पञ्चक – १०:५१ से १२:४६

अग्नि पञ्चक – १२:४६ से १३:२१

शुभ मुहूर्त – १३:२१ से १५:०१

रज पञ्चक – १५:०१ से १६:४३

शुभ मुहूर्त – १६:४३ से १७:२३

चोर पञ्चक – १७:२३ से १९:४१

शुभ मुहूर्त – १९:४१ से २१:५९

रोग पञ्चक – २१:५९ से २४:२०

शुभ मुहूर्त – २४:२० से २६:३९

मृत्यु पञ्चक – २६:३९ से २८:४३

अग्नि पञ्चक – २८:४३ से ३०:२४

शुभ मुहूर्त – ३०:२४ से ३०:५०

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपका मन थोड़ा अशांत रहेगा दिन के आरंभ से ही जिस भी कार्य को करेंगे उसी में विलंब होगा मेहनत के अनुपात में अधिक लाभ की कामना रखेंगे मध्यान तक मन कार्यो को छोड़ अनर्गल विषयो में भटकेगा लेकिन मध्यान बाद स्वभाव में स्थिरता आएगी एक बार सफलता मिलने के बाद अधूरे कार्यो को जल्दबाजी में पूर्ण करेंगे फिर भी कार्यो में सफलता अवश्य मिलेगी। अपने कार्य छोड़ किसी अन्य की समस्या सुलझाने में समय खराब होगा लेकिन सामाजिक क्षेत्र पर सम्मान भी बढ़ेगा। नौकरी वाले लोग अतिरिक्त कार्य मिलने से असहज रहेंगे आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे ना रहे अन्यथा हानि हो सकती है। परिजन आपसे काफी आशाएं लगाए है आज निराश ही होना पड़ेगा। जोड़ो में दर्द कमजोरी अनुभव होगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन धन लाभ की प्रबल संभावनाए है लेकिन आज आपकी महात्त्वकांक्षाये बड़ी हुई रहेंगी आवश्यकता अनुसार धनलाभ बैठे बिठाये हो जाएगा लेकिन सब्र नही होगा अधिक पाने की लालसा मानसिक रूप से बेचैन रखेगी। 

दिन भर किसी ना किसी कार्य से व्यस्त रहेंगे कार्य क्षेत्र पर भी भाग दौड़ अधिक रहेगी परन्तु उसके अनुपात में सफलता नही मिल सकेगी। घरेलू एवं सार्वजिक कार्यो में रुचि नही रहने पर आपकी आलोचना हो सकती है। नौकरी वाले लोग जल्दी काम निपटा मनोरंजन की फिराक में रहेंगे लेकिन अतिरिक्त कार्य आने से कामना पूर्ति मन मे ही रह जायेगी। दूर रहने वाले स्वजनों से किसी कारण विरोधाभास अनुभव होगा। यात्रा के योग बनते बनते अंत समय मे टलने की संभावना है सेहत आज उत्तम रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन से आपको आशाएं काफी रहेंगी दिन भर की व्यस्तता के बाद संध्या बाद इससे संतोष ही होगा। आज आपकी दिनचर्या व्यवस्थित नही रहेगी जिस काम के लिये निकलेंगे उसे छोड़ दूसरा ही काम निकल आएगा। आज किसी के जमानती बनने के प्रसंग भी बनेंगे संभव हो तो इससे बचने का प्रयास करें अन्यथा बाद में धन और समय व्यर्थ होगा। कार्य क्षेत्र में मध्यान तक उदासीनता रहेगी लेकिन इसके बाद उछाल आने से बैठने का समय नही मिलेगा आलस्य से बचे अन्यथा कल आज जैसा लाभ नही मिल सकेगा। पारिवारिक वातावरण आज गड़बड़ हो सकता है परिजन किसी महंगी वस्तु की जिद कर दुविधा में डालेंगे। सेहत लगभग सामान्य बनी रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन मेहनत वाला रहेगा आरम्भ में थोड़ी सुस्ती दिखाएंगे लेकिन थोड़ी ही देर में कार्य आने से व्यस्त हो जाएंगे मध्यान बाद आराम का समय मुश्किल से ही मिलेगा। आज आपको दैनिक आय के साथ पुराने सौदे अथवा उधार दिया धन मिलने की संभावना भी है इसके लिये थोड़ा अधिक प्रयास करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर आप जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे थोड़ी ही देर मे उससे धन लाभ होगा। उधार करने के पक्ष में नही रहेंगे फिर भी स्थिति को देखते हुए करना पड़ेगा। संध्या का समय परिजनों की जगह बाहरी लोगों के साथ मनोरंज में बिताना अधिक पसंद करेंगे। परिवार में किसी न किसी से नाराजगी होगी लेकिन कुछ समय के लिये ही। कंधे अथवा कमर में दर्द से व्याकुल रहेंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिये अशुभ फलदायी रहेगा दिन के आरंभ से ही आर्थिक समस्या बेचैन करेगी आज स्वभाव खिन्न रहेगा अपनी कमियों या असफलता को अन्य के उपर थोपने से विवाद खड़ा होगा। घर की महिलाए सभी कार्य समय से करेंगी लेकिन आर्थिक मामलों को लेकर असंतोषी रहेगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर भी आज मान हानि के योग बन रहे है अपने काम से काम रखे बिना मांगे किसी को सलाह ना दे खास कर विपरीत लिंगियों से आवश्यकता पड़ने पर ही व्यवहार करें दिन शांति से गुजर सकता है। कार्य क्षेत्र पर धन लाभ अवश्य होगा लेकिन व्यवहारिकता की कमी के कारण कुछ ना कुछ अभाव भी बनेगा। निवेश करने से पहले अनुभवियों की सलाह अवश्य लें बुजुर्ग अनदेखी होने पर दुखी होंगे मानसिक तनाव को छोड़ स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपका कोई लक्ष्य नही होने से अपने उद्देश्य से भटक सकते है। दिन लाभदायक है इसका लाभ उठाने के लिये दृढ़ होकर कार्य करना पड़ेगा आज आप जो भी कार्य करेंगे उसके आरम्भ में ही असफल होने के अनुमान लगा लेंगे जिससे मन निराश होगा परन्तु आज जिस भी कार्य को आरम्भ करे उसे पूर्ण करके ही छोड़े परिणाम आपके पक्ष में ही रहेगा। धन की आमद प्रयास करने पर आशाजनक होगी। स्वभाव में चंचलता अधिक रहेगी कार्य करते समय भी ध्यान अन्य जगह भटकेगा जिससे त्रुटि होने की संभावना भी रहेगी। घर का वातावरण शांत रहने पर भी आपको पसंद नही आएगा बाहर घूमने की योजना बनाएंगे। सेहत में थोड़ी नरमी बनेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा धन संबंधित अथवा अन्य बड़ी योजना आज निःसंकोच होकर बनाये लाभ होने की संभावना अधिक है। आज आप जिसके उपर भरोसा कर निवेश अथवा अन्य व्यवहार करेंगे वही अंत समय पर धोका दे सकता है इसका भी ध्यान रखें। लोग आपसे अपना हित साधने के लिये बहुत मीठा व्यवहार करेंगे जल्दी से किसी की बातों में ना आये अन्यथा बाद में मन दुखी होगा। कार्य क्षेत्र पर लेन देन में स्पष्टता रखनी आवश्यक है धन को लेकर किसी से तीखी बहस हो सकती है। धन की आमद के साथ खर्च भी बढ़ेंगे व्यवहारिकता से इसमे कमी ला सकते है। गृहस्थ में भी किसी न किसी रूप में प्रसन्नता का वातावरण बनेगा लेकिन आज सेहत असामान्य रहने से साहस में कमी अनुभव होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपमे परोपकार की भावना प्रबल रहेगी। आध्यात्म में भी रुचि रहेगी लेकिन टोन टोटको पर ज्यादा विश्वास करेंगे दिन का कुछ भाग इनमे लगेगा लेकिन धन खर्च होने पर भी मानसिक रूप से शांति नही मिल पाएगी। कार्य व्यवसाय से जितनी आशा लगाए है उससे थोड़ा कम लाभ अवश्य हो जाएगा धन की आमद थोड़े अंतराल के बाद सीमित मात्रा में होती रहने से मन संतुष्ट रहेगा। आज किसी परिचित के सहयोग से भविष्य में बड़ा लाभ निर्धारित होने से मन प्रसन्न रहेगा। मध्यान बाद काम मे मन कम ही लगेगा लंबे पर्यटन की योजना बनेगी घरेलू कार्यो में रुचि नही रहेगी आवश्यक कार्य भी विलंब से करेंगे। खान पान में संयम नही रहेगा बाद में पेट मे जलन अथवा दर्द की शिकायत होगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन सेहत संबंधित समस्या दिन भर परेशान करेगी काम करने का मन करेगा लेकिन शारीरिक शिथिलता के कारण आलस्य आएगा। घर मे प्रातःकाल ही किसी से तकरार होने पर मानसिक रूप से भी अशांत रहेंगे परिजन किसी न किसी कारण से आपके ऊपर हावी रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा नौकरों के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा आर्थिक मामले आज सुलझने की जगह अधिक उलझने से धन संबंधित संमस्या बनेगी। संध्या के समय थोड़ा बहुत आर्थिक लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन कर्ज लेने की नौबत आएगी। नौकरों पर अधिक ध्यान रखे चोरी अथवा अन्य प्रकार से हानि पहुचा सकते है। उधारी को लेकर भी किसी से कहासुनी होगी। यात्रा से यथा संभव बचने का प्रयास करे अन्यथा व्यर्थ खर्च और सेहत में अधिक गिरावट आएगी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन परिस्थिति आपके पक्ष में रहेगी घर हो या कार्य क्षेत्र सभी जगह अपनी विजय करवाएंगे भले इसके लिये किसी से बहस या तकरार ही क्यो ना हो अपना काम निकालने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। सरल व्यवहार के दम पर आज कोई भी कार्य नही बना सकेंगे लेकिन विपरीत व्यवहार कर डरा धमका कर अपनी कामना पूर्ति कर लेंगे इससे आस पास के लोगो को खासी परेशानी होगी पर आपको इससे कोई फर्क नही पड़ेगा। विशेषकर नौकरी पेशा लोग सामने वाले कि मजबूरी का अधिक फायदा उठाएंगे। परिवार का वातावरण स्वारथी एवं ईर्ष्यालु रहेगा सदस्य आपस मे व्यवहार तो करेंगे लेकिन मतलब से ही। सेहत मध्यान तक सामान्य रहेगी इसके बाद विकार आने लगेगा फिर भी मनोरंज के अवसर खाली नही जाने देंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपके लिये आज का दिन खर्चीला रहेगा। घरेलू सुख के साधनों एवं व्यवसाय में वृद्धि के लिये अधिक खर्च करना पड़ेगा परिजन आज सुबह से ही किसी जिद को लेकर नाराज रहेंगे खर्च करवा कर ही मानेंगे। व्यवसाय में भी किसी ना किसी कारण से खर्च लगे रहेंगे मध्यान तक का समय अस्त व्यस्त रहेगा जिस समय जो काम करना है उसे नही कर पाएंगे विलंब होने पर लाभ तो मिलेगा लेकिन आशाजनक नही। आज आपकी मानसिकता भी सुखोपभोग की अधिक रहेगी मनोरंजन मौज शौक पर आंख बंद कर खर्च करेंगे बाद में आर्थिक समस्या खड़ी होगी। घर मे किसी न किसी की सेहत को लेकर भी खर्च करना पड़ेगा। घर का वातावरण अनुकूल न रहने पर बाहर समय बिताना पसंद करेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपका व्यवहार मनमाना रहेगा सुनेंगे सबकी लेकिन करेंगे अपने मन की ही फिर भी आज आप जो भी निर्णय करेंगे उसमे देर अबेर ही सही सफलता मिल ही जाएगी लेकिन घर मे रूखा व्यवहार अशांति ला सकता है इसका भी ध्यान रहे घरेलू आवश्यकता पूर्ति समय पर करने से व्यर्थ विवाद से बचेंगे। कार्य क्षेत्र पर उतार चढ़ाव रहेगा प्रतिस्पर्धा अधिक रहने के कारण लाभ में कमी आएगी फिर भी आवश्यकता अनुसार धन की आमद होने से खर्च निकाल लेंगे भविष्य के लिये धन की आवश्यकता पड़ेगी किसी से उधार लेने का मन बनाएंगे लेकिन आज प्रयास ना करें निराश होना पड़ेगा। आज हित शत्रुओ से सावधान रहें मुह पर मीठा बोलकर पीछे से धोखा देंगे। आरोग्य आज अपनी ही गलती से बिगाड़ेंगे।

हिंदू धर्म प्रत्येक माह व दिन बहुत ही खास होते हैं और माघ माह की त्रयोदशी तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि इस दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है और भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया जाता है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा देवताओं के शिल्पकार थे और जब सृष्टि का निर्माण किया गया तब उन्हें ब्रह्माण के शिल्प का कार्य दिया गया है. इसलिए भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्माण्ड का प्रथम इंजीनियर के रूप में पूजा जाता है. भगवान विश्वकर्मा ने ही भगवान शिव के त्रिशूल, भगवान कृष्ण के सूदर्शन चक्र और द्वारिका नगरी में उनके महल का भी निर्माण किया था. आइए जानते हैं इस साल कब मनाई जाएगी और इसका धार्मिक महत्व क्या है?

हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार इस साल माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 21 फरवरी 2024 को शुरू होगी और 22 फरवरी को समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार विश्वकर्मा जयंती आज 22 फरवरी 2024, गुरुवार को मनाई जा रही है। 

*LEAD NEWS*

1. *राष्ट्रपति भवन पहुंचे ग्रीस के PM, प्रधानमंत्री मोदी ने रिसीव किया: PM मित्सोटाकिस बोले- भारत आना सौभाग्य की बात, 9वें रायसीना डायलॉग के चीफ स्पीकर होंगे, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित*

2. *मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व कदम, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एयर एंबुलेंस किराए पर ले रहा चुनाव आयोग*

*WEST BENGAL*

3. *गौ तस्करी मामले में दिल्ली में ED कार्यालय में पेश हुए TMC सांसद सह अभिनेता देव*

4. *फर्जी कॉल सेंटर खोलकर 1000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में कोलकाता के बेनियापुकुर इलाके में ED की छापेमारी, CID हिरासत में रहते हुए आरोपी ने सहयोगियों को फोन करके सबूत नष्ट करने का किया था प्रयास- ED का दावा*   

5. *शुक्रवार तक कई जिलों में तूफानी बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने की अलर्ट जारी, आसनसोल में तापमान 35 डिग्री तक पहुंचा, कोलकाता में न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज*

6. *बंगाल सरकार ने आधार कार्ड से जुडी समस्या के समाधान के लिए लॉन्च किया पोर्टल, व्हाट्सएप नंबर- 9088885544 जारी; कुछ आधार कार्ड हुए पुनः एक्टिवेट*

7. *बंगाल BJP की घोषणापत्र समिति में पूर्व SSC अध्यक्ष चितरंजन मंडल का नाम, समिति के अध्यक्ष हैं बालुरघाट BJP विधायक अशोक लाहिड़ी*

8. *’खालिस्तानी’ विवाद को लेकर अमृतसर के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने BJP नेता शुभेंदु अधिकारी की आलोचना की, सख्त सजा देने की मांग; कोलकाता में बीजेपी कार्यालय के समक्ष सिख समुदाय के लोगों का प्रदर्शन*  

9. *पुरुलिया के कोटशिला थाने के OC पर आदिवासी लड़की की पिटाई और यौन उत्पीड़न का आरोप, किया गया निलंबित; एक ग्राम पुलिसकर्मी और एक सिविक वॉलिंटियर भी सेवा से बर्खास्त*

10. *शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार: बिचौलिए प्रसन्ना रॉय ने 100 करोड़ से अधिक रुपए लेकर 952 लोगों को बांटी नियुक्ति पत्र, ED का कोर्ट में दावा*

 *NATIONAL*

11.*बिनाका गीतमाला प्रोग्राम के सरताज रहे, रेडियो दुनिया की मखमली आवाज अमीन सयानी नहीं रहे, 91 की उम्र में देर रात मुंबई में हुआ इंतकाल*

12. *किसानों का दिल्ली कूच: पोकलेन, JCB, ट्रैक्टर… शंभू बॉर्डर पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे किसान, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू किए, बचने के लिए किसानों ने स्पेशल मास्क और इयर बड्स पहने*

13. *प्रख्यात कानूनविद फली एस. नरीमन का 95 वर्ष की उम्र में निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस, PM ने जताया शोक*

14. *दिल्ली: यमुना नदी में डूबे 10वीं के 4 छात्र, तीन लाशें बरामद*

15. *महाराष्ट्र स्पीकर के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा अजित गुट: शरद गुट के 10 विधायकों को योग्य बताने के खिलाफ याचिका लगाई; आज सुनवाई होगी* 

16. *बिहार के लखीसराय में हादसे में ड्राइवर समेत 9 छात्रों की मौत, पार्ट टाइम कैटरिंग का काम कर ऑटो से लौट रहे थे; ट्रक ने मारी टक्कर*

17. *बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ के बेटे-बहू से लूट की कोशिश, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार*

*INTERNATIONAL*

18. *पाकिस्तान में नवाज-बिलावल की गठबंधन सरकार होगी: दोनों की पार्टी में सहमति बनी; शाहबाज PM, आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति बनेंगे