आज का पंचाग आपका राशि फल, भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की तैयारियां पूरी – चंपत राय, जो भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आमंत्रण तक स्वीकार नहीं कर रहे हैं क्या वे राम मंदिर बनाते!

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻मंगलवार, १६ जनवरी २०२४🌻

सूर्योदय: 🌄 ०७:२१

सूर्यास्त: 🌅 ०५:५२

चन्द्रोदय: 🌝 १०:४३

चन्द्रास्त: 🌜२३:०९

अयन 🌘 उत्तरायणे (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🗻 शिशिर 

शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)

मास 👉 पौष 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 षष्ठी (२३:५७ से सप्तमी)

नक्षत्र 👉 उत्तराभाद्रपद (२८:३८ से रेवती)

योग 👉 परिघ (२०:०१ से शिव)

प्रथम करण 👉 कौलव (१३:०३ तक)

द्वितीय करण 👉 तैतिल (२३:५७ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मकर 

चंद्र 🌟 मीन 

मंगल 🌟 धनु (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 धनु (अस्त, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 वृश्चिक (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०६ से १२:४७

अमृत काल 👉 २४:०८ से २५:३८

सर्वार्थसिद्धि योग 👉 ०७:१४ से २८:३८

रवियोग 👉 ०७:१४ से २८:३८

विजय मुहूर्त 👉 १४:११ से १४:५२

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:३७ से १८:०४

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:३९ से १९:०१

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५९ से २४:५४

राहुकाल 👉 १५:०३ से १६:२१

राहुवास 👉 पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०९:५० से ११:०८

होमाहुति 👉 बुध (२८:३८ से शुक्र)

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पाताल (२३:५७ से पृथ्वी)

चन्द्रवास 👉 उत्तर

शिववास 👉 नन्दी पर (२३:५७ से भोजन में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – रोग २ – उद्वेग

३ – चर ४ – लाभ

५ – अमृत ६ – काल

७ – शुभ ८ – रोग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – काल २ – लाभ

३ – उद्वेग ४ – शुभ

५ – अमृत ६ – चर

७ – रोग ८ – काल

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

मंगल पूर्व ने उदय २२:०० से, पोंगल पर्व (दक्षिण भारत), विवाह मुहूर्त वृश्चिक लग्न (अतंरात्रि से ०२:५१ से ०३:४७) तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २८:३८ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराभाद्रपाद नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (दू, थ, झ, ञ) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (दे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

मकर – ३१:१३ से ०८:५४

कुम्भ – ०८:५४ से १०:१९

मीन – १०:१९ से ११:४३

मेष – ११:४३ से १३:१७

वृषभ – १३:१७ से १५:११

मिथुन – १५:११ से १७:२६

कर्क – १७:२६ से १९:४८

सिंह – १९:४८ से २२:०७

कन्या – २२:०७ से २४:२५

तुला – २४:२५ से २६:४६

वृश्चिक – २६:४६ से २९:०५

धनु – २९:०५ से ३१:०९

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०७:१४ से ०८:५४

मृत्यु पञ्चक – ०८:५४ से १०:१९

अग्नि पञ्चक – १०:१९ से ११:४३

शुभ मुहूर्त – ११:४३ से १३:१७

मृत्यु पञ्चक – १३:१७ से १५:११

अग्नि पञ्चक – १५:११ से १७:२६

शुभ मुहूर्त – १७:२६ से १९:४८

रज पञ्चक – १९:४८ से २२:०७

शुभ मुहूर्त – २२:०७ से २३:५७

चोर पञ्चक – २३:५७ से २४:२५

शुभ मुहूर्त – २४:२५ से २६:४६

रोग पञ्चक – २६:४६ से २८:३८

शुभ मुहूर्त – २८:३८ से २९:०५

मृत्यु पञ्चक – २९:०५ से ३१:०९

अग्नि पञ्चक – ३१:०९ से ३१:१४

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपके दिमाग मे उथल पुथल लगी रहेगी किसी पुराने कार्य सफलता को लेकर अंदर से बेचैन रहेंगे लेकिन गुप्त होने के कारण प्रदर्शन भी नही कर पाएंगे। कार्य व्यवसाय से आशाजनक धन सजह मिल जाएगा फिर भी किसी बड़ी योजना को लेकर छोटे मोटे लाभ से संतुष्ट नही होंगे। कार्य क्षेत्र पर चतुराई का परिचय देंगे जिससे कुछ समय के लिये प्रेमीजन आपके खिलाफ भी होगे स्वतः ही सामान्य भी हो जाएंगे। नौकरी पेशाओ के लिये आज का दिन कोई नई दुविधा लाएगा पर साथ ही लाभ भी मिलने से ज्यादा अखरेगा नही। घर मे सुखशांति रहेगी किसी पर्यटक अथवा धार्मिक स्थल की यात्रा के लिये योजना बनाएंगे। सर्दी से बचना आवश्यक है जुखाम आदि से परेशानी हो सकती है।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपको आशा के विपरीत फल देने वाला है। जिस कार्य अथवा समय लाभ की उम्मीद नही होगी उसी कार्य से अथवा समय अकस्मात लाभ होने से आश्चर्य में पड़ेंगे तथा जहां से सफलता की उम्मीद रहेगी वहां से निराश होने की संभावना है। आज किसी अन्य के ऊपर निर्भर रहने की जगह स्वयं के बल पर कार्य करे तो सफलता की संभावना अधिक रहेगी। काम-धंधे में जो भी कार्य को छोटा या बड़ा उसे निष्ठा से करे कुछ लाभ ही देकर जायेगा आनाकानी करने पर आगे के लिये मार्ग बंद हो सकता है। गृहस्थी में आनंद का वातावरण रहेगा परिजन कामनापूर्ति होने पर स्नेह बरसायेंगे लेकिन आनाकानी करने पर परिणाम विपरीत ही मिलेंगे। स्वयं अथवा परिजन कि सेहत को लेकर आशंकित रहेंगे इसमे लापरवाही से बचें।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आप के दिमाग मे केवल पैसा ही रहेगा दिन के आरंभ से ही आर्थिक लाभ पाने के लिये प्रयासरत रहेंगे आज भी कल की ही भांति परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन कल की तुलना में बेहतर रहेगा। किसी भी कार्य के आरंभ में सफलता को लेकर संदेह होगा लेकिन ध्यान रहे जिस भी काम को हाथ मे ले उसे पूरा ही करके छोड़े आशाजनक ना सही कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा। भूमि भवन संबंधित कार्य से भी आज लाभ की संभावना है लेकिन किसी न किसी की लापरवाही के चलते टल भी सकता है। परिवार अथवा रिश्तेदारी में ना चाहकर भी खर्च करने पर घर का बजट प्रभावित होगा। मन मे यात्रा पर्यटन के विचार बनेंगे इसके पूर्ण होने की सम्भवना आज कम ही है। सेहत लगभग ठीक ही रहेगी।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन पहले की तुलना में बेहतर रहेगा सेहत पुरानी बीमारी को छोड़ ठीक ही रहेगी लेकिन फिर भी स्वभाव किसी न किसी कारण से चिड़चिड़ा रहेगा घर के बड़े लोगो का व्यवहार आज कम ही पसंद आएगा। माता के सुख में भी आज कमी अनुभव होगी। कार्य क्षेत्र पर स्थिति बेहतर रहेगी लेकिन आज व्यवसाय अथवा अन्य कार्यो से पैतृक धन अथवा पिता के सहयोग की अन्य किसी रूप में आवश्यकता पड़ेगी इसलिये व्यवहार में विनम्रता रखे अन्यथा उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। सरकारी कार्यो को भी प्राथमिकता दें आज लापरवाही करने पर लंबे समय के लिये लटक सकते है। व्यवहारिकता कम रहने के कारण दिन से उचित लाभ नही उठा पाएंगे फिर भी धन की आमद संतोष जनक हो जाएगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपकी दिनचर्या चाहकर भी व्यवस्थित नही हो सकेगी मन मे काफी कुछ सोच कर रखेंगे लेकिन अंत समय मे ही विचार किये कार्य निरस्त कर अन्य कार्यो में लगना पड़ेगा। आज आपकी मानसिकता भी व्यवसायी रहेगी प्रत्येक कार्य मे हानि लाभ देखकर ही चलेंगे कार्य अथवा अन्य किसी क्षेत्र से आशा ना होने के बाद भी अकस्मात लाभ होने पर उत्साह बढ़ेगा फिर भी आर्थिक स्थिति से संतोष नही होगा ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के चक्कर मे सेहत की अनदेखी करेंगे जो बाद महंगी पड़ेगी। दिन भर छुट पुट खर्च लगे रहेगें लेकिन संध्या बाद बड़ा खर्च करने की योजना बनेगी। घर मे भी छोटी मोटी बातो को छोड़ शांति रहेगी। यात्रा में वाहनादि से सावधानी रखें।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन कुछेक विषयो को छोड़ आपके पक्ष में ही रहेगा। सेहत में नरमी रहने के बाद भी दैनिक अथवा अन्य कार्यो को थोड़े बहुत विलंब के बाद पूर्ण कर लेंगे। सामाजिक व्यवहार का भी आज विशेष लाभ मिलेगा जब भी दुविधा में फंसे नजर आएंगे किसी न किसी का सहयोग मिल जायेगा नौकरी पेशाओ को आज अधिकारी वर्ग को प्रसन्न रखने में परेशानी आएगी अतिरिक्त भागदौड़ करने के बाद भी काम मे नुक्स निकालेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य से अधिक उत्तम रहेगा आय के साथ अतिरिक्त खर्च भी लगे रहेंगे फिर भी संतुलन बना रहेगा। आज किसी सामाजिक व्यवहार का मान रखने के लिये यात्रा करनी पड़ेगी इसमें धन खर्च तो होगा लेकिन प्रतिष्ठा मिलने से अखरेगा नही। घर मे थोड़ी बहुत खींचतान के बाद भी आनंद आएगा। 

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन भी उदासीनता में बीतेगा। व्यावसायिक मति एवं बाजार की जानकारी होने के बाद भी जिस कार्य को करने का प्रयास करेंगे उसमे धन अथवा अन्य किसी अभाव के कारण गति नही दे पाएंगे फिर भी जोड़ तोड़ कर धन लाभ कही न कही से अवश्य होगा लेकिन अनैतिक कार्यो में खर्च होने से बचत नही हो सकेगी उलटे संचित धन में कमी आएगी। अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य आज टालना ही बेहतर रहेगा अथवा दोपहर के बाद करने पर हानि की संभावना कम रहेगी। घरेलू वातावरण आशानुकूल मिलने से राहत रहेगी परिजन हर कार्य मे सहयोग के लिये तैयार रहेंगे। दुर्घटना के योग भी है सावधान रहें। स्वास्थ्य में दिन भर गिरावट रहेगी लेकिन संध्या बाद सुधार आएगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन से आपको मिला जुला फल प्राप्त होगा मध्यान तक का समय कल्पनाओं में खराब करेंगे आज बुद्धि विवेक रहने पर भी किसी काम से बचने के चक्कर मे मूर्खो जैसी हरकते कर स्वयं ही हास्य के पात्र बनेंगे। मध्यान बाद आर्थिक विषयो को लेकर चिंता बढ़ेगी पूर्व में बरती लापरवाही की ग्लानि होगी। कार्य क्षेत्र पर गति रहेगी परन्तु प्रतिस्पर्धा भी होने के कारण लेदेकर सौदे करने पड़ेंगे फिर भी धन की आमद राहतजनक हो जाएगी। आज आप बाहर के लोगो से अत्यंत मधुर व्यवहार करेंगे लेकिन घर मे इसके विपरीत खर्च से बचने अथवा स्वभावतः परिजनों को दबाकर रखने के प्रयास में रहेंगे। संध्या का समय सेहत में नरमी आने पर पूर्वनियोजित कार्य रद्द करने पैड सकते है।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन भी आप बैठे बिठाये व्यर्थ के झगड़े मोल लेंगे कार्य क्षेत्र पर आवश्यकता अनुसार आय आसानी से हो जाएगी फिर भी असंतोषी स्वभाव उटपटांग के कार्यो में भटकाएगा आज अपने काम से काम रखें पराये काम मे टांग फसाना भारी पड़ सकता है मान हानि के प्रबल योग है। सहकारी कार्यो से आज बच कर ही रहे समय धन व्यर्थ करने के बाद भी काम बनना सन्देहास्पद रहेगा। कार्य क्षेत्र पर भागीदारों अथवा किसी अन्य से धन को लेकर कहासुनी हो सकती है। घरेलू वातावरण भी आपके रूखे व्यवहार के कारण अशांत रहेगा वादा कर मुकरने पर भी किसी से कलह होगी। आज आपके समर्थन की अपेक्षा विरोध करने वाले अधिक मिलेंगे धैर्य से दिन बिताएं यात्रा से बचे सेहत थोड़ी बहुत नरम रहेगी।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपके अंदर पराक्रम शक्ति प्रबल रहेगी एवं भाग्य का भी साथ ठीक मिलने से किसी भी कार्यो में ज्यादा माथापच्ची नही करनी पड़ेगी। लेकिन छोटे भाई बहनों को दबाना आपके व्यक्तित्त्व पर विपरीत प्रभाव डालेगा। आज सभी को साथ लेकर चलने में ही भलाई है वरना घरेलू कलह सार्वजनिक होने पर बदनामी का भय है। व्यवसाय से आय के अवसर कई बार मिलेंगे धन लाभ ठीक ठाक होगा परन्तु खर्च भी साथ लगे रहने से कुछ हाथ नही लगेगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा भागीदारों से विवाद होने की संभावना है शांति से काम ले इसका समय व्यर्थ के अलावा और कुछ निष्कर्ष नही निकलेगा। 

संध्या बाद अनैतिक कार्यो की ओर प्रवृत्त होंगे यात्रा की योजना बनेगी।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायी रहेगा। आज आप जिसभी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमे सेहत की नरमी आलस्य प्रमाद फैलाएंगी जिससे कोई भी कार्य नियत समय पर सम्पन्न नही कर सकेंगे घर अथवा कार्य क्षेत्र पर इस कारण किसी की आलोचना सहनी पडेगी। व्यवसाय से आज ज्यादा लाभ की संभावना ना होने पर भी कम समय मे अधिक लाभ पाने की लालसा में कोई अनैतिक कार्य भी कर सकते है लेकिन आत्म निर्भर रहने के कारण व्यर्थ के झमेलों से बचे रहेंगे फिर भी जोखिम वाले कार्यो से आज बचकर रहे शारीरिक अथवा धन हानि हो सकती है। संध्या का समय मायूस करेगा धैर्य से काम लें कल से स्थिति सुधरेगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन कुछ उतार चढ़ाव भरा रहेगा। दिन के आरंभ से ही मन वर्जित कार्यो में रुचि लेगा आज लोग जिस कार्य को करने के लिये मना करेंगे आपको वही काम करना पसंद आएगा जिससे परिजन अथवा किसी अन्य से डांट फटकार भी सुनने को मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर आज मन मारकर ही काम करेंगे फिर भी कम समय मे अन्य की तुलना में अधिक लाभ कमा लेंगे। आज आपके शत्रु पक्ष में वृद्धि के योग भी है इसके जिम्मेदार भी आप स्वयं ही होंगे लेकिन फिर भी आपका पलड़ा भारी रहेगा विरोधी चाहकर भी अहित नही कर पाएंगे। लोहे संबंधित व्यवसाय से लाभ तो होगा लेकिन दुर्घटना के योग भी है सावधान रहें। घर मे आपके पल पल बदलते स्वभाव से थोड़ी बहुत नोकझोंक होगी। स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

🚩🚩*अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चंपत राय जी की प्रेसवार्ता*

प्राण प्रतिष्ठा की सारी तैयारियां पूरी हुई-चंपत राय

प्राण प्रतिष्ठा का समय दोपहर 12.20 बजे

सभी कार्य 21 जनवरी तक चलेंगे

राम लला का शालिग्राम पत्थर की मूर्ति है

पूजन विधि कल से शुरु हो जाएगी जिसके अंतर्गत जलाधिवास थलाधिवास फलाधिवास घृताधिवास फलाधिवास मधुराधिवास मेवा धिवास वसत्राधिवास आभूषणाधिवास आदि प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के सभी प्रकृया और वेद मंत्र विधि-विधान पूर्वक संपन्न होंगे 

22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त

5 वर्ष के बालक का स्वरुप है

प्रतिमा का वजन 50 से 200 किलो के मध्य है

18 को मूर्ति गर्भ गृह में खड़ी की जाएगी🚩🚩

सुना कुछ शंकराचार्यों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री जब राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे तो वे ताली बजाने क्यों जांय इससे भगवान के पद पर बैठे शंकरचार्य स्वयं को अपमानित अनुभव कर सकते हैं। शंकराचार्य को जब इस्लामी संगठनों के दबाव में मुलायम सरकार ने डंडों से पीटा तब उनका अपमान नहीं हुआ जब जयललिता सरकार ने दीपावली की रात घसीट कर शंकरचार्य को ईसाई मिशनरियों के दबाव में जेल डाला और तत्कालीन केन्द्र सरकार तमाशा देखती रही तब अपमान नहीं हुआ। उन्हें अपमान अब लग रहा है जब 500 वर्ष बाद भगवान राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान हो रहा है और शंकरचार्य इस अभूतपूर्व ऐतिहासिक अवसर से स्वयं ही विमुख हो रहे हैं। कभी अधूरा मंदिर बता कर कभी मुहूर्त के नाम पर भ्रम फैला कर वहां नहीं जाने के बहाने ढूंढ रहे हैं। इतने ही मुहूर्त के जानकर हैं तो मथुरा और काशी का मुहूर्त बतायें कब बनेगा वहां मंदिर? भगवान राम टैंट में थे इन्हें कोई आपत्ति नहीं थी अपने मंदिर में आ रहे हैं इन्हें कष्ट है। जब म्लेच्छ आकांक्षाओं ने अखंड भारत में 28000 मंदिर लूटे तोड़े और विद्रुप किए तब भी शंकरचार्य थे उनका आदेश मानने वाली नागा सेना भी थी रोक लेते आतताइयों को। बचा लेते मंदिरों को। एक दौर में अफगानिस्तान पाकिस्तान बंग्लादेश के भी शंकरचार्य हमारे ही थे आज क्यों नहीं हैं! क्योंकि वहां आततायी इस्लामी सरकार है। तो फिर जो सरकार राम काज में हाथ बंटाये उसके विरोध में ज्ञान किस उद्देश्य से ताकि प्रकारांतर से छद्म सैक्युलर दलों को बल मिले इसलिए? भारतीय जनता पार्टी ने आरंभ से ही कश्मीर में 370 हटाने और अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने की बात कही थी, संकल्प था ‘मंदिर वहीं बनायेंगे’ कहा था सो बना दिया है तो उद्घाटन राम विरोधी करेंगे क्या! जो राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण तक ठुकरा रहे हैं वे राम मंदिर बनाते क्या! अफतारी छकाने वाले सैक्युलर दलों ने राम मंदिर जाने से ना कर दिया है। भगवान राम के अभिषेक के लिए जटायु आ गये संपाती आ गए, जामवंत जी भी आ गए, वानर सेना तो पहले से ही थी, ज्योतिष पीठ के शंकरचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती जी समेत तीन पीठाधीश्वर पधार रहे हैं। 140 पंथों के श्रेष्ठ संत आ रहे हैं 108 देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं।  राम विरोधियों ने भी स्वतः दूरी बना ली। राम कृपा से सब कार्य निर्विघ्न रूप से हो रहा है। जय श्रीराम।✍️डाॅ0 हरीश मैखुरी