उत्तराखंड में विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित माननीयों ने दी शहीद जनरल विपिन रावत को भावभीनी श्रध्दांजलि, मुख्यमंत्री दिल्ली शोकसभा में भी होंगे सम्मिलित

सीडीएस जनरल विपिन रावत को भावभीनी श्रध्दांजलि देने और शोकसभा के बाद उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि विधानसभा शीतकालीन सत्र में जाने से पूर्व विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी मंत्रीगणों एवं विधायकगणों द्वारा भी जनरल सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस पर आज सदन में प्रवेश करने से पूर्व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, वन मंत्री हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी विधायकों द्वारा सदन की गैलरी में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी|उससे पहले मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विधायक श्री हरवंश कपूर ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद सीएम धामी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम धामी दिल्ली में आयोजित शोक सभा में सीडीएस जनरल विपिन रावत कओ श्रद्धाजंलि देंगे।

बता दें कि आज शाम को जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचेगा। इसके बाद और उनके आवास पर शोक सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सीएम धामी समेत अनेक दिग्गज श्रद्धांजलि देने आएंगे। बताया जा रहा है कि कल दिल्ली कैंटोनमेंट में दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा और कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में ही उपस्थित रह सकते हैं।