आज का पंचाग आपका राशि फल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अबूधाबी में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, अयोध्या जाने वालों के लिए कुछ धर्मशालाओं के फोन नम्बर, सेकुलर जगत के निशाने पर भारतीय उद्योगपति क्यों विशेष रूप से अडानी से विद्वेष का मुख्य कारण !

‌‌   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के दौरे पर मंगलवार को UAE पहुंचे पीएम मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में कृत्रिम रूप से बनाई गई गंगा, यमुना नदी में जल भी अर्पित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर में बीएपीएस आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज के पैर भी छुए. प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले विभिन्न धर्मों के लोगों से भेंट भी की*

*श्री हरिहरौ**विजयतेतराम*

*सुप्रभातम**आज का पञ्चाङ्ग*
*_शुक्रवार, १६ फरवरी २०२४_*
*═══════⊰⧱⊱═══════*

*सूर्योदय: 🌄 ०७:०७* सूर्यास्त: 🌅 ०६:१५
चन्द्रोदय: 🌝 १०:५८ चन्द्रास्त: 🌜२५:१९
अयन 🌘 उत्तरायण (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🗻 शिशिर
शक सम्वत:👉१९४५(शोभकृत)
विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)
मास 👉 माघ, पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 सप्तमी (०८:५४
से अष्टमी)
नक्षत्र 👉 भरणी (०८:४७ से
कृत्तिका)
योग 👉 ब्रह्म (१५:१८ से इन्द्र)
प्रथम करण👉वणिज(०८:५४तक
द्वितीय करण👉विष्टि(२०:३०तक
*═════════════════*
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कुम्भ
चंद्र 🌟 वृष (१४:०१ से)
मंगल🌟मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध🌟मकर (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु🌟मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र🌟मकर(उदित,पश्चिम,मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ
(अस्त, पश्चिम, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
*══════════════════*
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०९ से १२:५३
अमृत काल 👉 ३०:२२ से ०७:५८
विजय मुहूर्त 👉 १४:२३ से १५:०७
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:०३ से १८:२९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:०६ से १९:२३
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०५ से २४:५६
राहुकाल 👉 ११:०८ से १२:३१
राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व
यमगण्ड 👉 १५:१८ से १६:४२
होमाहुति 👉 शुक्र
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पाताल (०८:५४ से पृथ्वी)
भद्रावास 👉 स्वर्ग (०८:५४ से २०:३०)
चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण १४:४३ से)
शिववास 👉 भोजन में (०८:५४ से श्मशान में)
*══════════════════*
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – चर २ – लाभ
३ – अमृत ४ – काल
५ – शुभ ६ – रोग
७ – उद्वेग ८ – चर
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – रोग २ – काल
३ – लाभ ४ – उद्वेग
५ – शुभ ६ – अमृत
७ – चर ८ – रोग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
*══════════════════*
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)
*══════════════════*
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
अचला-रथ-आरोग्य सप्तमी, श्री नर्मदा जयन्ती, भीष्माष्टमी, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०७:०७ से ११:१७ तक आदि।
*══════════════════*
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०८:४७ तक जन्मे शिशुओ का नाम भरणी नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (लो) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम कृतिका नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (अ, ई, उ, ए) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
*══════════════════*
उदय-लग्न मुहूर्त
कुम्भ – ३०:५२ से ०८:१८
मीन – ०८:१८ से ०९:४१
मेष – ०९:४१ से ११:१५
वृषभ – ११:१५ से १३:१०
मिथुन – १३:१० से १५:२५
कर्क – १५:२५ से १७:४६
सिंह – १७:४६ से २०:०५
कन्या – २०:०५ से २२:२३
तुला – २२:२३ से २४:४४
वृश्चिक – २४:४४ से २७:०३
धनु – २७:०३ से २९:०७
मकर – २९:०७ से ३०:४८
*══════════════════*
पञ्चक रहित मुहूर्त
रोग पञ्चक – ०६:५७ से ०८:१८
शुभ मुहूर्त – ०८:१८ से ०८:४७
मृत्यु पञ्चक – ०८:४७ से ०८:५४
अग्नि पञ्चक – ०८:५४ से ०९:४१
शुभ मुहूर्त – ०९:४१ से ११:१५
मृत्यु पञ्चक – ११:१५ से १३:१०
अग्नि पञ्चक – १३:१० से १५:२५
शुभ मुहूर्त – १५:२५ से १७:४६
रज पञ्चक – १७:४६ से २०:०५
शुभ मुहूर्त – २०:०५ से २२:२३
चोर पञ्चक – २२:२३ से २४:४४
शुभ मुहूर्त – २४:४४ से २७:०३
रोग पञ्चक – २७:०३ से २९:०७
शुभ मुहूर्त – २९:०७ से ३०:४८
मृत्यु पञ्चक – ३०:४८ से ३०:५६
*══════════════════*
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन पिछले दिन की तुलना में बेहतर रहेगा लेकिन फिर भी आज दिमाग से सभी प्रकार के डर को दूर करके ही लाभ पाया जा सकता है। दिन के आरंभ से मानसिक रूप से हल्कापन अनुभव करेंगे मन मे विचित्र ख्याल चलते रहेंगे। व्यवसायी वर्ग आज जल्दी ही अपने कामो में जुट जाएंगे इसके विपरीत नौकरी वाले लोग पहले विलम्ब करेंगे बाद में कार्य खत्म करने की जल्दी रहेगी। काम-धंधा मध्यान बाद से गति पकड़ेगा आज कोई बड़ा निर्णय ना ही ले तो बेहतर रहेगा। बचकानी हरकतों से आस-पास का माहौल हास्यप्रद बनाएंगे परिवार में धन अथवा अन्य कारण चिता का विषय रहेंगे। संध्या बाद यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी। सेहत में सुधार अनुभव होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन परिस्थितियां विपरीत बनेगी पूर्व में बनाई योजना परिस्थिति वश अंत समय मे बदलनी पड़ेगी। जिस कार्य ने लाभ देख रहे थे वहां से लाभ तो होगा लेकिन आशा से बहुत कम। व्यवसायी वर्ग धन अथवा महंगी वस्तुओ संबंधित कार्य विचार कर ही करें हानि की संभावना आज अधिक है। धन के फंसने पर आगे के कार्य प्रभावित होंगे। नौकरी वाले जातक विषम परिस्थितियों में भी निश्चिन्त रहेंगे लेकिन घर के वातावरण में कुछ ना कुछ उथल-पुथल लगी रहेगी। धन की आमद प्रयास करने पर हो जाएगी लेकिन आवश्यकता की तुलना में कम रहेगी। महिला वर्ग भावुक कर खर्चा करवाएगी कर्ज बढ़ने के आसार है खर्च आज सोच समझ कर ही करे। सेहत में नया विकार आएगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन सामाजिक एवं राजकीय कार्य के लिये अनुकूल है धन के साथ पद प्रतिष्ठा का भी लाभ मिलेगा। समाज के उच्चवर्गीय लोगो से जान पहचान होगी परन्तु इनसे तुरंत लाभ उठाने का प्रयास ना करें अन्यथा संबंधों में तुरंत खटास भी आ सकती है। सार्वजिक क्षेत्र पर आवश्यकता पड़ने पर ही बोले जल्दबाजी में कुछ अप्रिय बयानबाजी कर देंगे जिससे व्यक्तित्व में कमी आ सकती है। व्यवसायी वर्ग धन कमाने के चक्कर मे जल्दबाजी करेंगे परन्तु ध्यान रहे प्रतिस्पर्धा होने के बाद भी आज धैर्य रखने का परिणाम बाद में अवश्य ही लाभ दिलाएगा। धन की आमद संतोषजनक रहेगी खर्च करने में पीछे नही हटेंगे। घर का वातावरण गलतफहमी के कारण कुछ समय के लिये अशान्त बनेगा। जोड़ो अथवा मासपेशी संबंधित समस्या बन सकती है। यात्रा लाभदायक रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन कार्य सिद्धि वाला रहेगा जिस भी कार्य को करेंगे उसमे परिस्थितियां स्वतः ही अनुकूल बनने लगेंगी आवश्यकता के समय सहयोग भी आसानी से मिल जाएगा। अधिकांश कार्य सही दिशा और भाग्य का साथ मिलने से समय पर पूर्ण होंगे। कारोबारी लोग आज किया निवेश का लाभ निकट भविष्य में उठाएंगे फिर भी ज्यादा जोखिम ना लें। नौकरी वाले जातक आज अतिरिक्त कार्य आने पर असहज अनुभव करेंगे सहयोग भी कम मिलेगा फिर भी अपने पराक्रम से थोडे विलम्ब से विजय पा लेंगे। धन की आमद दोपहर बाद निश्चित होगी अतिरिक्त खर्च भी होंगे। गृहस्थ का माहौल पल-पल में बदलने से तालमेल बैठाने में परेशानी होगी। परिजनों के लिये समय निकालें अन्यथा मतभेद हो सकते है। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन दैनिक कार्यो के अलावा धार्मिक कार्यो के लिये भी समय निकालेंगे परोपकार की भावना दिखावे की रहेगी दान पुण्य मतलब के लिये ही करेंगे। व्यवहारिक जगत के लिये आज आप नकारा ही सिद्ध होंगे। अपना कार्य साधने के लिये मीठे बनेंगे परन्तु किसी और का कार्य करने में क्रोध आएगा। कार्य-व्यवसाय से आज लाभ की उम्मीद अधिक रहेगी धन लाभ होगा भी आशाजनक लेकिन असमय होने उत्साहित नही करेगा। नौकरी वाले लोग जदबाजी में कुछ ना कुछ गड़बड़ करेंगे जिसके उजागर होने पर आलोचना होगी। पारिवारिक वातावरण गरिमामय रहेगा लेकिन परिजनों मन ही मन कुछ ना कुछ उधेड़ बुन में रहेंगे। घरेलू कार्यो की टालमटोल से बचे कलह हो सकती है। सेहत थकान को छोड़ सामान्य रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। दिन के आरंभ से ही शारीरिक शिथिलता सभी कार्यो में बाधा डालेगी फिर भी जबरदस्ती करना बाद में महंगा पड़ेगा। शारीरिक रूप से आज कुछ ना कुछ परेशानी लगी रहेगी मन अनर्गल प्रवृतियों में भटकेगा। घर अथवा व्यावसायिक कार्यो के प्रति लापरवाही करेंगे लेकिन फिर भी मनोरंजन की योजना बनायेगें। कार्य व्यवसाय से लाभ निश्चित होगा लेकिन किसी के सहयोग से ही। महिलाये भी आरोग्य में कमी रहने के कारण धीमी गति से कार्य करेंगी घर का वातावरण अस्त-व्यस्त रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन आशाजनक नही रहेगा फिर भी कर्म की तुलना में अधिक ही होगा। परिवार के सदस्य झुंझलाहट में बेवजह ही एक दूसरे से उलझेंगे। यात्रा टालें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज दिन के आरंभ से जिस कामना से कार्य करेंगे उसके मध्यान तक पूर्ण होने की संभावना है। कार्य व्यवसाय में आज अन्य दिनों की तुलना में कम परिश्रम से अधिक लाभ कमा सकेंगे। घर के सदस्य अथवा सहकर्मी अपनी बात मनवाने के लिये जिद पर अडंगे पूरी ना होने पर जानबूझकर किसी कार्य मे विलम्ब अथवा बिगाड़ भी सकते है। धन की आमद निश्चित होगी समय से थोड़ा आगे पीछे ही सही। नौकरी वाले लोग आज आलस्य में रहेंगे कार्यो को मजबूरी में सर पर आने पर ही करेंगे। दफ्तर अथवा कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय की तुलना में व्यवस्था कम रहेगी जिससे लाभ की मात्रा घटेगी। अपनी कमिया को अनदेखा कर अन्य लोगो मे त्रुटियां निकालेंगे। घर की स्थिति कभी सामान्य कभी उग्र रहेगी। शारीरिक दुर्बलता अनुभव करेंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा। जिस कार्य से कोई आशा नही रहेगी वहां से भी कुछ ना कुछ लाभ ही होगा। अकस्मात लघु यात्रा आने से दैनिक कार्यो में फेरबदल करना पड़ेगा। आलस्य से आज बचें एक बार किसी कार्य मे विलम्ब हुआ तो रात्रि तक यही क्रम जारी रहेगा। मध्यान बाद व्यस्तता बढ़ेगी व्यवसाय में अकस्मात उछाल आएगा लेकिन इसके अनुरूप आपकी तैयारी नही होने पर खासी मशक्कत करनी पडेगी फिर भी धन की आमद एक से अधिक मार्ग से होगी आर्थिक दृष्टिकोण से भविष्य के प्रति आज निश्चिन्त रहेंगे लेकिन घर मे किसी ना किसी से कलह होकर ही रहेगी। स्वास्थ्य मानसिक दुविधा के कारण सर दर्द अथवा अन्य छोटी मोटी परेशानी आ सकती है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आप स्वभाव से विवेक का परिचय देंगे इसके विपरीत घर का वातावरण बेवजह के झमेलों में डालेगा जिस कारण बाहर समय बिताना अच्छा लगेगा। दैनिक कार्य आज व्यवस्थित रहेंगे अधिक से अधिक धन कमाने की मानसिकता चैन से बैठने नही देगी। कार्य क्षेत्र पर अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा व्यस्त रहेंगे फिर भी इसका लाभ आशाजनक नही मिलेगा। आज आप अनैतिक कार्यो से स्वयं ही दूरी बनाकर रहेंगे फिर भी प्रलोभन से स्वयं को बचाना बड़ी चुनौती रहेगी। धन की आमद अन्य दिनों की अपेक्षा सुधरेगी लेकिन घर मे फरमाइशें की सूची भी लंबी रहने के कारण तुरंत निकल जायेगा। सामाजिक कार्यो के प्रति उदासीनता व्यवहारिक जगत से दूरी बढ़ाएगी। स्वयं अथवा परिजन के स्वास्थ्य के ऊपर भी खर्च करना पड़ेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा। घर एवं बाहर की परिस्थितियां पल पल पर क्रोध दिलाएंगी इसलिये आज आपको अधिक से अधिक मौन रहने की सलाह है। कार्य क्षेत्र पर भी सहकर्मी अथवा किसी बाहरी व्यक्ति से तालमेल बिगड़ेगा आपको उनका एवं उनको आपका व्यवहार उद्दंड लगेगा जिससे कलह बढ़ेगी। गलती करने पर मान लें अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है। आर्थिक रूप से भी दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा जिस लाभ के आप अधिकारी है उसे कोई अन्य ले जाएगा अथवा बहुत कम होने पर निराश होंगे। व्यवसायी वर्ग तगादा करते समय विनम्र रहें अन्यथा गरमा गर्मी में धन डूब सकता है। मन आज वर्जित और असंवैधानिक कार्यो में शीघ्र आकर्षित होगा। महिलाए घर का वातावरण जितना सुधारने का प्रयास करेंगी उतना अधिक बिगड़ेगा। सेहत में नई समस्या बनेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन परिस्थिति कुछ एक बातो को छोड़ आपके अनुकूल रहेगी। दिन के आरंभिक भाग में थोड़ी उलझनों का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसके बाद अपने कार्यो पर गंभीर होकर ध्यान देंगे। धन लाभ की संभावना दिन भर लगी रहेगी बीच बीच मे पूर्ण होते रहने से मानसिक रूप से संतोष होगा। आज जबरदस्ती किसी के ऊपर कार्य ना थोपे अन्यथा बिगड़ने की संभावना अधिक है। महिलाए घरेलू आवश्यकता में विलंब होने पर नाराज रहेंगी आज मनाना मुश्किल ही रहेगा। सहकर्मी अथवा कोई अन्य आज अंत समय मे अपनी बात से पलटेगा इसलिये परिस्थिति अनुसार पहके से ही तैयार रहें। लंबी यात्रा आज ना करें हानि हो सकती है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन यादगार रहेगा। कई दिनों से मन में चल रही कामना की पूर्ति आज होने से अकस्मात खुशी मिलेगी। कार्य व्यवसाय में भी उन्नति के योग है जिस किसी कार्य को करेंगे उसमें स्वयं के बल पर ही सफलता पा लेंगे भागीदारी के कार्यो में बड़े निर्णय लेने से आज बचें अन्यथा तालमेल की कमी के कारण आपस मे फुट पड़ सकती है। महिलाए भ्रामक खबरों पर यकीन ना करें वरना घर का सुरम्य वातावरण छोटी सी गलतफहमी के कारण लंबे समय के लिये अशान्त बनेगा। धन की आमद सही समय पर होगी फिर भी आ संतोष की कमी रहने पर कुछ ना कुछ अभाव अनुभव करेंगे। व्यवहारिक संबंधों को छोड़ अन्य सभी कार्य में विजय मिलेगी। सेहत उत्तम रहेगी।
*══════════════════*

*अयोध्या धाम दर्शन हेतु आवश्यक जानकारी*

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही सब लोगों के मन में तीव्र उत्कंठा है कि हम भी रामलला के दर्शनों हेतु जल्दी से जल्दी जाएं, लेकिन ज्यादा भीड़ की चिंता के चलते जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, तो आप जान लीजिए कि निश्चिन्त होकर जाइये, भीड़ तो अयोध्या नगरी में अब आने वाले लंबे समय तक रहेगी लेकिन भीड़ के चलते वहां आपको रामजी के दर्शनों में कोई दिक्कत नहीं आएगी ।

अयोध्या जी मे प्रतिदिन करीब 3 से 4 लाख लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं, प्रशासन की व्यवस्थायें इतनी बेहतरीन और सुव्यवस्तिथ हैं कि आपको दर्शनों में कोई दिक्कत नहीं आएगी । बस कुछ बातों का ध्यान रखना है :-

1. अयोध्या जी मे बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, अगर आप अपनी गाड़ी से अयोध्या जा रहे हैं तो आपको अपनी गाड़ी अयोध्या के बाहर ही मैन हाईवे से उतरते ही बनी पार्किंग में खड़ी करनी पड़ेगी वहां से मंदिर करीब 3 किलोमीटर दूर है। 

2. पार्किंग के बाहर से आपको ई रिक्शा मिल जाएगी जो आपको मन्दिर से करीब आधा किलोमीटर पहले उतार देगी, सुरक्षा के चलते रास्तों पर आवाजाही बदलती रहती है तो हो सकता है कि आपको थोड़ा पैदल चलना पड़े, इसलिए कम से कम 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहें ।

3. अयोध्या जी मे बड़ी संख्या में बजट होटल व धर्मशालाएं हैं इसलिए सामान्य व्यवस्था में रुकने में कोई दिक्कत नहीं है। 

4. मंदिर में दर्शन के लिए जाएं तो कोशिश करे कि जेब मैं सिर्फ पैसे रखकर ले जायें । क्योकि मन्दिर में मोबाइल, घड़ी, पेन, चाभी, माचिस, गुटका, बीड़ी, सिगरेट, सिक्के, लोहे पीतल के बक्कल वाली बेल्ट, आदि ले जाना मना है। मन्दिर में सुरक्षा जांच से पूर्व लाकर रूम बने है जहां आप अपना सामान जमा करा के आगे जाते हैं। 

5. अगर आप लाकर रूम में सामान रखते हैं तो वहां भीड़ के चलते आपको करीब एक से डेढ़ घण्टे का समय लग सकता है वरना आप मात्र 20 से 30 मिनेट में दर्शन करके बाहर आ सकते हैं।

*6. सुरक्षा जांच के बाद जब आप मन्दिर में प्रवेश करते हैं तो मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते ही आपको रामलला दूर से ही दिखाई पड़ने लगते हैं, आप पहले हॉल से चलकर जाते हुए पांचवे हाल में रामलला के दर्शन करते हैं । भीड़ के चलते आपको वहां खड़े नहीं होने दिया जाएगा, लाइन चलती रहेगी और आप दर्शन करते रहेंगे इसलिये पहले हॉल से ही अपने ध्यान को रामलला पर केंद्रित कर लीजिए ताकि आपको बाद में ये मलाल न हो दर्शन ठीक से नहीं हुए।*

7. मंदिर परिसर से बाहर आते समय आपको मंदिर प्रशासन की तरफ से निशुल्क प्रसाद दिया जाता है, निकास द्वार से बाहर आते समय इस बात का ध्यान रखें और अपना प्रसाद जरूर ले लें।

8. अयोध्या जी मे ध्यान रखें कि मंदिर प्रशासन और पुलिस का व्यवहार व व्यवस्था बहुत ही शानदार है तो उसके जवाब में हमारा आचरण भी सौम्य और सहयोगपूर्ण हो, 

अयोध्या इस समय उत्सव नगरी बनी हुई है, उसी माहौल में उसी भाव के साथ रहें और बनाई गई व्यवस्थाओं के हिसाब से ही आचरण करें ।

तो बना लीजिए प्रोग्राम रामलला के दर्शनों का ।

।। जय श्री राम ।।

मन्दिर के पास में ही हनुमान गढ़ी का मंदिर है । कनक महल, दशरथ महल भी लगभग एक किलोमीटर के दायरे में हैं । सरयू का नया घाट लगभग दो ढाई किलोमीटर है ।

देश भर की बहुत सी धार्मिक संस्थाओं ने सुबह से रात के निःशुल्क लंगर चला रखे हैं । आप वहाँ खा भी सकते हैं और लंगर के लिए स्वेच्छा से आर्थिक योगदान भी दे सकते हैं । प्रयास करें कि आप जहाँ ठहरें और भोजन करें यात्रा करें जो भगवान राम के अनुरूप हों जिन विधर्मियों द्वारा पहले राम मंदिर तोड़ा गया फिर पांच सौ वर्ष रोड़ा अटकाया गया यदि अब भी उनको व्यवसायिक लाभ देंगे तो पांच सौ वर्षों की पीढ़ियों के संघर्ष और सेवकों के बलिदान का ही अपमान होगा। साथ ही अयोध्या की गलियों में अतिक्रमणकारियों का राज होगा गंदगी का साम्राज् आआयेगा। 

*राम भक्तों के लिए जरूरी सूचना :*

*अयोध्या के कुछ महत्वपूर्ण ठहरने के स्थान :*

*राही टूरिस्ट बंगला*

 (उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम)

निकट रेलवे स्टेशन, अयोध्या

(+91-5278-232435),

ई-मेल:rahisaket@up-tourism.com”

*राही यात्री निवास* (उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम)

सरयू तट, निकट रामकथा पार्क, जनपद अयोध्या,

ई-मेल: yatriniwasayodhya@up-tourism.com”

*होटल रामप्रस्थ*

निकट रामकथा संग्रहालय, अयोध्या

(+91 5278-232110, 9721691096″) 

*श्रीराम होटल*

निकट दंत धवन कुंड, अयोध्या

(+91 5278-232512)”

*राम धाम गेस्ट हाउस*

रेलवे स्टेशन रोड, अयोध्या”

*राम अनुग्रह विश्राम सदन*

छोटी छावनी मार्ग, अयोध्या

कनक भवन धर्मशाला

अयोध्या

(91-5278-232024, 232901)”

*बिड़ला धर्मशाला*

निकट पुराना बस स्टेशन, अयोध्या

(+91-5278-232252)

 *गुजरात भवन धर्मशाला*

निकट दंत धवन कुंड , अयोध्या

(+91-5278-232075)”

*जैन धर्मशाला*

राय गंज, अयोध्या

(+91-5278-232308)”

*जानकी महल ट्रस्ट धर्मशाला*

नया घाट, अयोध्या

(+91-5278-232032)

*पंडित बंशीधर धर्मशाला*

नया घाट, अयोध्या”

*रामचरितमानस ट्रस्ट धर्मशाला*

अयोध्या

(+91-5278-233040)”

*दामोदर धर्मशाला*

सुभाष नगर, फैज़ाबाद

(+91-5278-223561) 

*श्याम सुंदर धर्मशाला*

रीड गंज, फैज़ाबाद

(+91-5278-240704)”

———————-         

उपरोक्त में से दो की जानकारी इस प्रकार है।

1) अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास *गुजराती धर्मशाला* में आप 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की कीमत के साथ रूम ले सकते हैं । साथ में खाना भी यहां फ्री में मिलता है । कम बजट के लोगों के लिए यहां एक बड़ा हॉल भी है, जिसमें कई सिंगल बैड के साथ पंखे भी लगे हुए हैं, जिनकी कीमत 100 रुपए प्रति व्यक्ति है । साथ में आप लोगों को अनलिमिटेड खाना भी दिया जाएगा, वो भी फ्री । वहीं अगर आप प्राइवेट रूम लेकर रहना चाहते हैं, 2, 3 और 5 बैडरूम के कमरे भी यहां मिल जाएंगे ।

यह रेलवे स्टेशन से दो मिनट पैदल की दूरी पर है।

 2) अयोध्या में सबसे सस्ती और अच्छी जगह *बिरला धर्मशाला* भी है, जहां आपको 200 से 500 रुपए में थ्री स्टार जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी। खास बात ये है यहां खाना फ्री में मिलता है, जिसका अलग से कोई भी चार्ज नहीं लगता। आप अपने कितने भी बड़े ग्रुप के साथ आएं यहां आपको रूम आसानी से मिल सकते हैं।

पता न्यू कॉलोनी पुराना बस स्टैंड के पास।

 *बस हां ध्यान रहे आप कोई भी होटल या धर्मशाला बुक करें एक बार वहां की सुविधाओं से लेकर कीमत तक की सारी जानकारी जरूर हासिल कर लें।*

*वंदे मातरम् जय श्री राम*

क्या आपने कभी सोचा है कि सेकुलर जगत भारतीय उद्योगपतियों विशेष रूप से अडानी से इतना विद्वेष क्यों रखता है..? 

इसका कारण बहुत जोरदार है।

भारत में उद्योगपतियों की एक संस्था है जिसका नाम है कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री यानी सीआईआई।

गुजरात दंगों के 2 साल के बाद जब देश में कांग्रेस सत्ता में थी तब दिल्ली में इस सीआईआई की बैठक हुई।

कनफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री ने जब अपना संविधान बनाया था तब उस संविधान में स्पष्ट लिखा है कि यह संस्था सिर्फ भारत के उद्योग जगत के लिए काम करेगी। इस संस्था के मंच पर कोई भी राजनीतिक गतिविधि नहीं होगी। कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं होगी जो भारत के उद्योग जगत से अलग हो और जब से यह संस्था बनी तब से इस संस्था के मंच पर सिर्फ भारत के उद्योग जगत के समस्याएं चुनौतियां इत्यादि के बारे में चर्चा ही होती थी… यह संस्था भारत के उद्योग जगत के फायदे के लिए अपनी एक मांग बनाकर सरकार के सामने रखती थी।

फिर एक अमित मित्रा नामक व्यक्ति इस संस्था का चेयरमैन बना जो आज ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल का वित्त मंत्री है, उसके बाद जो भी संस्था की बैठक दिल्ली में हुई तब ऐसा लगा कि जैसे यह संस्था भारत के उद्योग जगत के लिए ना होकर भारत के सेकुलर और किसी राजनीतिक पार्टी का मंच है।

उस बैठक में हिंदुओं पर खूब जहर उगले गए गुजरात दंगों पर खूब चर्चा हुई… सबसे पहले तत्कालीन चेयरमैन अमित मित्रा ने गुजरात पर जहर उगला, मोदी पर जहर उगला, पूरे गुजराती समाज पर जहर उगला… फिर थर्मैक्स की चेयरमैन अनु आगा ने जहर उगला, उसके बाद राहुल बजाज ने जहर उगला…

इस मीटिंग में से 12 लोग उठ कर चले गए, उसमें कैडिला के चेयरमैन, निरमा के चेयरमैन और गौतम अडानी, रिलायंस के प्रतिनिधि रिलायंस के ग्रुप प्रेसिडेंट परिमल नाथवानी, टाटा समूह के प्रतिनिधि सहित गुजरात के कई उद्योगपति थे।

सीआईआई की इस विवादास्पद बैठक के बाद 2 घटनाएं हुई।

पहली घटना यह हुई कि मनमोहन सिंह सरकार ने यानी कांग्रेस ने सोनिया गांधी के इशारे पर तुरंत ही राहुल बजाज और अनु आगा को राज्यसभा में भेज दिया, यानी उन्हें भौकने का इनाम दे दिया गया। अमित मित्रा बाद में अपनी उद्योगपति की केचुली उतारकर ममता बनर्जी की पार्टी के नेता बन गए और पिछले 8 सालों से बंगाल के वित्त मंत्री बने हैं।

और दूसरी दो प्रमुख घटना हुई कि गुजरात के तमाम उद्योगपति अहमदाबाद वापस लौट कर एक बड़ी बैठक की और अपना खुद का एक संस्था बना लिया जिसका नाम है सीआईआई गुजरात।

टाटा समूह भी सीआईआई गुजरात से जुड़ गया, अंबानी समूह में सीआईआई गुजरात से जुड़ गया। उसके बाद सीआईआई को बहुत बड़ा झटका लगा और सीआईआई गुजरात को बनाने में सबसे बड़ी भूमिका अडानी ने निभाई। अडानी ने सीआईआई गुजरात की बैठक में कहा था कि जब हमारी सीआईआई संस्था के संविधान में लिखा है कि हम किसी भी राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं करेंगे तब सीआईआई को एक राजनीतिक मंच क्यों बनाया गया। इसलिए अब हमें गुजरात के उद्योगपतियों को अपना खुद का संगठन बनाना चाहिए क्योंकि सीआईआई ने गुजरात को बदनाम किया है… भारत में पहले भी भीषण दंगे हुए हैं लेकिन कभी भी सीआईआई ने अपने मंच पर उस प्रदेश को या उस प्रदेश के मुख्यमंत्री को या उस पूरे प्रदेश के लोगों को बदनाम नहीं किया है।

उसके बाद सीआईआई संस्था को भी एक स्टेटमेंट जारी करने पर मजबूर होना पड़ा कि हमारे मंच से कुछ उद्योगपतियों द्वारा जो कहा गया है हम उसे सहमत नहीं है।

बस इसी घटना के बाद गौतम अडानी सोनिया गांधी के निशाने पर हैं सेकुलर सूअरों के निशाने पर हैं और विदेशी मीडिया के निशाने पर हैं।

याद रखें, जब देश का बिजनेसमैन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होता है तो देश भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होता है…

निशाना अडानी नही बल्कि भारत है…साभार