आज का पंचाग आपका राशि फल, 28 मई को होगा भारत के नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन!, काफल की पौध उगाने की विधि, ७५ वर्ष बाद मिले भारतीय बहन और पाकिस्तान में रह गये भाई की कहानी, चाबी वाला पेड़

 *श्री हरिहरौ* *विजयतेतराम्

               *आज का पञ्चाङ्ग*

*_मंगलवार, २३ मई २०२३

सूर्योदय: 🌄 ०५:३९

सूर्यास्त: 🌅 ०७:०७

चन्द्रोदय: 🌝 ०७:५७

चन्द्रास्त: 🌜२२:४८

अयन 🌖 उत्तरायणे

(उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🌡️ग्रीष्म

शक सम्वत:👉१९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत:👉२०८० (पिंगल)

मास 👉 ज्येष्ठ

पक्ष 👉 शुक्ल

तिथि 👉 चतुर्थी (२४:५७ से

पञ्चमी)

नक्षत्र 👉 आर्द्रा (१२:३९ से

पुनर्वसु)

योग👉शूल(१६:४७ से गण्ड

प्रथम करण👉वणिज(१२:०४तक

द्वितीय करण👉विष्टि(२४:५७तक

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

॥ गोचर ग्रहा: ॥

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 वृष

चंद्र 🌟 मिथुन

मंगल 🌟 कर्क

(उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध🌟मेष(उदय,पूर्व,मार्गी)

गुरु🌟मेष(उदित,पश्चिम,मार्गी)

शुक्र🌟मिथुन(उदित,पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ

(उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मेष

केतु 🌟 तुला

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४६ से १२:४१

रवियोग 👉 ०५:१९ से १२:३९

विजय मुहूर्त 👉 १४:३२ से १५:२७

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०७ से १९:२७

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०८ से २०:०९

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५३ से २४:३४

राहुकाल 👉 १५:४१ से १७:२५

राहुवास 👉 पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०८:४७ से १०:३०

होमाहुति 👉 बुध

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पृथ्वी (२४:५७ तक)

भद्रावास 👉 स्वर्ग (१२:०४ से २४:५७)

चन्द्र वास 👉 पश्चिम

शिववास 👉 क्रीड़ा में (२४:५७ से कैलाश पर)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – रोग २ – उद्वेग

३ – चर ४ – लाभ

५ – अमृत ६ – काल

७ – शुभ ८ – रोग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – काल २ – लाभ

३ – उद्वेग ४ – शुभ

५ – अमृत ६ – चर

७ – रोग ८ – काल

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

विनायक चतुर्थी, गुरु अंगदेव शहीदी दिवस, रा० ज्येष्ठ मास आरम्भ, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०९:०१ से दोपहर १२:२५ तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १२:३९ तक जन्मे शिशुओ का नाम आर्द्रा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ड, छ) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूनर्वसु नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (के, को, ह) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

वृषभ – २८:५६ से ०६:५१

मिथुन – ०६:५१ से ०९:०६

कर्क – ०९:०६ से ११:२८

सिंह – ११:२८ से १३:४७

कन्या – १३:४७ से १६:०४

तुला – १६:०४ से १८:२५

वृश्चिक – १८:२५ से २०:४५

धनु – २०:४५ से २२:४८

मकर – २२:४८ से २४:२९

कुम्भ – २४:२९ से २५:५५

मीन – २५:५५ से २७:१९

मेष – २७:१९ से २८:५२

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

चोर पञ्चक – ०५:१९ से ०६:५१

शुभ मुहूर्त – ०६:५१ से ०९:०६

रोग पञ्चक – ०९:०६ से ११:२८

शुभ मुहूर्त – ११:२८ से १२:३९

मृत्यु पञ्चक – १२:३९ से १३:४७

अग्नि पञ्चक – १३:४७ से १६:०४

शुभ मुहूर्त – १६:०४ से १८:२५

रज पञ्चक – १८:२५ से २०:४५

शुभ मुहूर्त – २०:४५ से २२:४८

चोर पञ्चक – २२:४८ से २४:२९

शुभ मुहूर्त – २४:२९ से २४:५७

रोग पञ्चक – २४:५७ से २५:५५

शुभ मुहूर्त – २५:५५ से २७:१९

शुभ मुहूर्त – २७:१९ से २८:५२

रोग पञ्चक – २८:५२ से २९:१९

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए विशेष परिश्रम वाला रहेगा मन ना होने पर भी कई दिनों से रुके घरेलू कार्य के साथ व्यावसायिक कार्य भी एकसाथ आने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन बनेगा। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा बढ़ने से आपका दिन संघर्षमय रहेगा अपने कार्य स्वयं करने का प्रयास करें आज किसी पर अतिविश्वास हानि कराएगा। अचल संपत्ति संबंधित कार्य सरकारी अनियमित्तताओ के कारण अधूरे रहने पर क्रोध आएगा। आकस्मिक दुर्घटना के भी योग है यथा संभव यात्रा टाले वाहन, पानी से सतर्क रहें। परिजनों की अनदेखी से व्यवहार में थोड़ा रूखापन आएगा। स्वास्थ्य आज किसी न किसी कारण से नरम गरम ही रहेगी। 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आप सुख-शांति से व्यतीत करेंगे नए कार्य के आरम्भ की रूप रेखा बनाएंगे लेकिन आज आलस्य के कारण बीच मे ही भूल भी जाएंगे। कार्य क्षेत्र पर अन्य दिनों की तुलना में आज कम समय देंगे लेकिन पुराने रुके धन की प्राप्ति होने पर संतोष होगा किसी से उलझने के प्रसंग भी बनेंगे आर्थिक विषयक बातो को शांति से सुलझाए अन्यथा बाद में उलझने अधिक बढ़ सकती है । मध्यान पश्चात का समय मित्रो के साथ मनोरंजन में बितायेंगे। पारिवारिक मतभेद सुलझने से राहत मिलेगी। स्त्री-संतान का सहयोग मिलेगा। असंयमित भोजन से पेट खराब हो सकता है। पर्यटक यात्रा के योग है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे लेकिन आपका स्वभाव पल पल में बदलने से सहजनो को असुविधा होगी। टालने पर भी धार्मिक आयोजनों में भी सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। कार्य क्षेत्र पर जिस कार्य को नही करना चाहिये उसी कार्य से अपने बुद्धि बल से लाभ अर्जित करेंगे अधिकांश कार्य निर्धारित समय पर पूरे होंगे फिर भी धन संबंधित समस्या बनी रहेगी। परिजनों से अत्यधिक भावनात्मक सम्बन्ध रहने के कारण नाजायज लाभ उठाएंगे। संध्या के समय किसी मनोकामना की पूर्ति होगी सेहत लगभग ठीक ही रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपको प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। आज आपमें आनंद एवं स्फूर्ति का अभाव रहने से कार्य में मन नहीं लगेगा पूर्व में लिए किसी गलत निर्णय के कारण भी आज हानि होने की संभावना है बेहतर रहेगा आज कोई भी निर्णय लेने से बचे। फिजूल खर्च अधिक रहने से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। किसी परिजन से धन को लेकर विवाद हो सकता है। कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है। अधिक क्रोध से बचें विशेषकर महिलाओ को सम्मान दे अन्यथा मान हानि भी हो सकती है। सेहत में भी कुछ न कुछ कमी लगी रहेगी जोखिम ना लें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। आज आप वाणी की मधुरता एवं युक्तियों के बल पर बड़े लोगो से सम्बन्ध बनाएंगे जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे आज भी जोखिम वाले कार्यो में थोड़ी परेशानी के बाद लाभ अवश्य होगा लेकिन स्वभाव में आलस्य पल पल पर बाधक भी बनेगा इससे बचने का प्रयास करें। धन की आमद आज अन्य दिनों की तुलना में कम ही होगी फिर भी इसकी परवाह नही करेंगे। महिलाओ को आज किसी प्रियजन के बिछड़ने अथवा अन्य कारणों से मन मे दुख होगा पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलने से राहत भी मिलेगी। सेहत आज उत्तम बनी रहेगी। सन्तानो पर नजर रखे कुछ गड़बड़ कर सकते है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन भी आपको शुभ फल देने वाला है। आज आप अपने व्यवहार कुशलता से किसी का भी दिल जीत सकते हैं आज के दिनों से मन मे चल रही किसी कामना पूर्ति से उत्साह बढ़ेगा लेकिन सरकारी अथवा अचल संपत्ति के दस्तावेज अधूरे रहने एवं घर का वातावरण अकस्मात गरम होने से थोड़ी परेशानी भी होगी। व्यवसाय में आज किया गया निवेश भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा। संध्या बाद का समय दिनभर की तुलना में अधिक रोचक रहेगा मित्र-परिजनों के साथ मनोरंजन के अवसर मिलेंगे लेकिन संचित कोष में अधिक गिरावट भी देखने को मिलेगी। सब सुविधाएं मिलने पर भी अंत मे कोई न कोई कसर अनुभव करेंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा स्वभाव में आलस्य दिन के आरंभ से ही छाया रहेगा फिर भी अतिआवश्यक कार्यो में विलंब नही होने देंगे। आप में परोपकार की भावना अधिक रहेगी सामाजिक कार्यो में भी आज रुचि दिखायेंगे संगी साथियो का भी सहयोग मिलने से मान-सम्मान एवं आत्म विश्वास बढ़ेगा। काम-धंधे को लेकर ज्यादा गंभीर नही रहेंगे जिसके परिणाम स्वरूप आज अल्प लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। समय पर आवश्यकता पूर्ति करने पर परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा। संध्या का समय उत्तम भोजन वाहन सैर सपाटे में बीताएँगे। सेहत सामान्य रहेगी विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपको प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रातःकाल से ही परिज अथवा किसी अन्य महत्त्वपूर्ण व्यक्ति की जिद परेशानी में डालेगी ऊपर से व्यवसाय में भी उतार चढ़ाव रहने से तालमेल नही बैठा सकेंगे। आज लाभ कमाने के लिए प्रतिष्ठा दांव पर लगाने वाली स्थिति बनेगी। कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था का वातावरण बनेगा। महिलाए आज विशेषकर बेतुकी बाते बोलने से बचे क्रोध पर भी संयम रखें मान हानि हो सकती है। बनते काम लटकने से हताश होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी अनुभव होगी। सीमित साधनों से काम चलाये ज्यादा पाने की लालसा हाथ आये से भी वंचित कर सकती है। स्वास्थ्य कुछ समय के लिये प्रतिकूल होगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन का पूर्वार्ध शुभफलदायी रहेगा स्वभाव में मनमानी रहने के कारण परिजनों को परेशानी होगी घरेलू समस्याओं के समाधान करने की जगह टरकाने पर किसी से झड़प हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर भी आज बेमन से कार्य करेंगे लेकिन सहयोगियों की सहायता से लाभ की संभावना बनेगी धन की आमद संध्या के समय तक संतोषजनक हो जाएगी। मध्यान पश्चात सेहत आकस्मिक ढीली होने से काम-काज प्रभावित होगा फिर भी सैर सपाटे मनोरंजन के लिये तैयार रहेंगे। स्त्री पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा घरेलू खर्च कंजूसी बरतने पर भी अधिक होंगे। जिद से बचे अन्यथा दिन शांति से बिताना भारी पड़ेगा। किसी अन्य महिला के चक्कर मे मान हानि हो सकती है सतर्क रहें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा साथ ही आज खर्चो पर नियंत्रण नही रहेगा अधिकांश खर्च आज आवश्यक ही होंगे पर दिखावे के ऊपर ही। दिन का ज्यादातर समय कार्य क्षेत्र एवं धर में फैली व्यवस्था को सुधारने में व्यतीत होगा। नए निर्माण की योजना बनेगी इस पर खर्च भी करेंगे। आपके कार्य कुशलता और जीवनशैली की प्रशंसा होगी जिससे मन मे अभिमान आएगा। आज आय सिमित ही रहेगी इसके विपरीत मध्यान पश्चात मनोरंजन पर अधिक खर्च होगा। फिजूल खर्ची से बचें अन्यथा आगे आर्थिक उलझनों का सामना करना पड़ेगा घर मे माता पिता को छोड़ अन्य सभी लोग स्वार्थसिद्धि के लिये मीठा व्यवहार करेंगे। आरोग्य बना रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा बुद्धि विवेक रहने के बाद भी हर काम मे अपनी ही चलाएंगे चाहे फिर आगे उसका नतीजा विपरीत ही क्यो ना निकले। आज कोई अनिच्छित कार्य करना भी पड़ेगा। निर्धारित कार्यो के पूर्ण होने में विलम्ब होने से परेशानी होगी किसी से अपमानजनक शब्द सुनने की संभावना है। व्यर्थ की यात्रा में समय एवं धन व्यय होगा। मध्यान पश्चात व्यवसाय में थोड़ा लाभ होगा धन की आमद फिर भी आवश्यकता से कम ही होगी। सेहत में भी कुछ न कुछ गड़बड़ लगी रहेगी सर्दी-जुखाम से पीड़ित हो सकते है लेकिन फिर भी मनोरंजन के अवसर खाली नही जाने देंगे। परिजनों की बात सुन बिना जवाब ना दे कलह हो सकती है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन चंचलता आपके मन मस्तिष्क पर हावी रहेगी। स्वयं किसी को।कुछ भी बोल देंगे लेकिन किसी अन्य की छोटी सी बात भी सहन नही कर पाएंगे जिससे टकराव की स्थिति बनेगी। मध्यान के बाद का समय आपको सावधानी से बिताने की सलाह है। आज आप भावुकता की अधिकता के कारण किसी से धोखा खा सकते है किसी से भी उधारी का व्यवहार ना करें। आकस्मिक खर्च से आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी। स्त्री एवं जल स्त्रोत से सावधान रहें। घर का वातावरण आपके कारण उदासीन रहेगा मनमौजी व्यवहार स्नेहीजनों से दूरी बढ़ाएगा। शारीरिक अकड़न की शिकायत हो सकती है।

*28 मई को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से होगा भारत के नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत वर्ष से गुलामी के चिन्हों को एक एक करके किनारे कर रहे हैं। नयी संसद को भी इसी कड़ी का भाग समझा जा रहा है। बता दें कि मोदी से पहले भी इस तरह की संसद का प्रस्ताव आया था तब इसका आकार आज की नयी संसद से आधा था इतना अच्छा भी नहीं था और बजट प्रावधान लगभग दुगना था परन्तु तब धनाभाव के चलते यह सैंट्रल बिस्टा प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पैंसे की कमी से ठंडे बस्ते में पड़े इस प्रोजेक्ट को न केवल अपने हाथ में लिया बल्कि संसद का आकार दुगना किया भारतीय स्वरूप में किया, गुणवत्ता डिजाईन भी श्रेष्ठ किया इसे ५०० की जगह ८०० सांसदों के लिए डिजाइन कराया और स्वयं मौनेटरिंग कर इसे रिकार्ड समय में तैयार कराया। सबसे बड़ी बात इसे कम से कम एक हजार वर्षों के लिए डिजाइन किया गया है। इस पर ऐसी निर्माण सामग्री लगाई गई है। अब देश के लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण भी अपने हाथों से करें ताकि जब लोग संसद को देखें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे पराक्रमी योद्धा की प्रेरणा भी साथ में मिले। हालांकि कांग्रेस अब मोदी के द्वारा उद्घाटन पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए पुरानी संसद की एनेक्सी का उद्घाटन इंद्रा गांधी ने किया पुरानी संसद की लाइब्रेरी का उद्घाटन राजीव गांधी ने किया तो स्वयं की बनवायी यी संसद का यदि नरेन्द्र मोदी जी उद्घाटन करे तो इसमें आपत्ति किस उदेश्य से लगानी चाहिए? मोदी का एक ट्रेक रिकार्ड रहा है जिस योजना का वे शिलान्यास करते हैं उसका समय से लोकार्पण भी करते हैं। संसद को इसी कड़ी में देखा जा रहा है। बता दें कि वीर सावरकर जी के जन्म दिवस 28 मई को भारत की नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन सुनिश्चित हुआ है” “प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी 28 मई 2023 को नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे”लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।“नए संसद भवन का निर्माण अब पूरा हो गया है और नया भवन आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है: लोकसभा सचिवालय”✍️हरीश मैखुरी की रिपोर्ट 

काफल के पेड़ बीज से उगाये जा सकते हैं? 

हाँ लेकिन कैसे ——-
पेड़ पर पके हुए बीज एकत्र कीजिये – 2 दिन छाया में ढेर रख दीजिये – फिर इस बीज के ढेर को पानी की नीचे मसलते हुए धोकर बीज अलग निकाल दें, बीज के बाहर का गूदा सड चूका होगा तो बह जायेगा !
अब भीतर के कठोर बीजों को 2 दिन छाया में पुराने अखबार – या पुरानी धोती के ऊपर सूखा लीजिये . अब दूसरी ओर किसी भी खाली टब – ट्रे , बीज उगाने वाली ट्रे – गत्ते की पेटियों में बेहद – हलकी मिटटी – रेत , सड़ी पात्तियों की खाद का मिश्रण बनाकर – उसके ऊपर लाइन से या छिड़क कर बीज बो दें, ऊपर से कम से कम आधा इंच मोटी बारीक बालू से बीजों को ढक दीजिये, ये बीज – 3 हफ्ते में ज़मने लगेंगे .

जब पौध – पर 5-6 पत्तियां आ जाएँ या पौध तीन इंच के हो जाएँ फिर उनको थैलियों में रोप दें ! थैलियों में भी – हल्की मिटटी रेत और पूरी तरह से सड़ी खाद का मिश्रण हों चाहिए ! अब इन थैलियों को कम से कम एक माह तक छाया में ही रखिये ! तब अगस्त के बाद धुप वाले स्थान पर थैलियों को शिफ्ट कर दीजिये ! अब अगले साल बरसात तक आपके पौधे तैयार हो गए ! ध्यान रहे मैदानों में भी बीज जम जायेंगे लेकिन – पौध ज़मने के कुछ ही दिन बाद मर जायेंगे , इसलिए इनकी नर्सरी 1000-1400 मीटर तक की उंचाई वाले ठन्डे स्थानों पर ही बनानी चाहिए।

काफल की खेती के लिए सामान्यतः ठन्डे स्थान 1400-2000 फीट तक की ऊंचाई वाले क्षेत्र ही सही पाए गए हैं ! पौधों को लगाने के लिए 2 फीट चौड़ा , 2 फीट गहरा और 2 फीट लम्बा गड्ढा बनाना चाहिए एक गड्ढे से दुसरे गड्ढे या पौधे की दूरी कम से कम 15 फीट होनी चाहिए ! इस प्रकार से लगाये गए पेड़ों से 5 साल बाद फल प्राप्त किये जा सकते है !(साभार आलेख ✍️जगदम्बा मैठाणी) 

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के 75 साल बाद बिछड़े हुए एक व्यक्ति और उसकी बहन करतारपुर कॉरिडोर पर फिर से मिले. इन दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के द्वारा संभव हुई. भारत रहने वाली महेंद्र कौर, जो अब 81 साल की हो चुकी हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अपने 78 साल के भाई शेख अब्दुल अजीज से करतारपुर कॉरिडोर में मिलीं। एक विश्लेषक ने इस समाचार पर प्रतिक्रिया में लिखा ‘पाकिस्तान ने महेन्द्र कौर के भाई को सत्तर वर्ष में मुस्लिम परिवार बना दिया। यानी तब के २४%हिन्दू अब वहां घट कर १%से भी कम रह गये यूं कहें कि हिन्दूओं को लगभग समाप्त ही कर दिया। और इधर सैक्युलर भारत ने तब के दो करोड़ मुसलमानों को आज चालीस करोड़ बना दिया (साभार एबीवीपी न्यूज शोशल मीडिया) 

एक बार एक राहगीर किसी पेड़ के नीचे बैठकर सुस्ता रहा था । वहीं उसे एक चाभी मिली । उसने उसी पेड़ पर टांग दी कि जिसका खोया होगा आकर ले जाएगा।🤗

कुछ सालों बाद जब वह उसी रास्ते से वापस लौटा तो पेड़ की हालत ऐसी थी।
का समझे …………..(बताया गया कि यह एक पेड़ पुराने बाजार चमोली में है। लेकिन हमने इसे देखा नहीं है।)