आज का पंचाग आपका राशि फल, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सनातन धर्म संस्कृति सृष्टि नव वर्ष एवं नवरात्रि आरंभ, संस्कृति मंत्री महाराज ने किया पिंगल महोत्सव का शुभारम्भ, बी. डी. सिंह बनाये गये मुख्यमंत्री के सलाहकार, स्वच्छ भारत अभियान हेतु प्रधानमंत्री का जन संदेश

 प्रेमनगर, देहरादून में पिंगल नव संगत (2080) के स्वागत में तीन दिवसीय विकास यज्ञ महोत्सव तथा अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज हुए सम्मिलित । इस अवसर पर युवाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया। उत्कृष्ट आयोजन के लिए सभी को महाराज ने बधाई दी। 

*”रिद्धि दे, सिद्धि दे,*

*वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे,*

*चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे,*

*दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,*

*सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,*

*जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे,*

*मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,*

*शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें*

*आप को आज से शुरू होने वाले हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत २०८०की हार्दिक शुभकामनाएं।*      

 *अभिनंदन एवं शुभकामनाएँ* 🙏💐🙏

 🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻बुधवार, २२ मार्च २०२३🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:२७

सूर्यास्त: 🌅 ०६:२८

चन्द्रोदय: 🌝 ०६:४४

चन्द्रास्त: 🌜१९:१७

अयन 🌖 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🎋 बसंत

शक सम्वत: 👉 १९४४ (शुभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०७९ (राक्षस)

मास 👉 चैत्र 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 प्रतिपदा (२०:२० से द्वितीया)

नक्षत्र 👉 उत्तराभाद्रपद (१५:३२ से रेवती)

योग 👉 शुक्ल (०९:१८ से ब्रह्म, ३०:१६ से इन्द्र)

प्रथम करण 👉 किंस्तुघ्न (०९:३३ तक)

द्वितीय करण 👉 बव (२०:२० तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मीन 

चंद्र 🌟 मीन 

मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 मीन (अस्त, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 मेष (उदित, पश्चिम)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ❌️❌️❌️

अमृत काल 👉 ११:०७ से १२:३५

विजय मुहूर्त 👉 १४:२६ से १५:१४

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:२८ से १८:५२

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:२९ से १९:४०

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०० से २४:४७

राहुकाल 👉 १२:२४ से १३:५५

राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०७:५० से ०९:२१

होमाहुति 👉 सूर्य

दिशाशूल 👉 उत्तर

अग्निवास 👉 पाताल (२०:२० से पृथ्वी)

चन्द्रवास 👉 उत्तर

शिववास 👉 श्मशान में (२०:२० से गौरी के साथ)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – लाभ २ – अमृत

३ – काल ४ – शुभ

५ – रोग ६ – उद्वेग

७ – चर ८ – लाभ

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – उद्वेग २ – शुभ

३ – अमृत ४ – चर

५ – रोग ६ – काल

७ – लाभ ८ – उद्वेग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पश्चिम (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

नव सम्वतसर २०८० (पिंगल) आरम्भ, चैत्र नवरात्री आरम्भ (कलश स्थापना प्रातः ०६:२३ से ०७:३२) तक, चैत्र नवरात्री के प्रथम दिवस आद्य शक्ति भगवती दुर्गा के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप की पूजा उपासना, गुड़ी पड़वा, चन्द्र दर्शन, चेटीचंद, झूलेलाल जयन्ती आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १५:३२ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (झ,ञ) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (दे, दो, च) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

मीन – ३०:०३ से ०७:२६

मेष – ०७:२६ से ०९:००

वृषभ – ०९:०० से १०:५५

मिथुन – १०:५५ से १३:१०

कर्क – १३:१० से १५:३१

सिंह – १५:३१ से १७:५०

कन्या – १७:५० से २०:०८

तुला – २०:०८ से २२:२९

वृश्चिक – २२:२९ से २४:४८

धनु – २४:४८ से २६:५२

मकर – २६:५२ से २८:३३

कुम्भ – २८:३३ से २९:५९

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त – ०६:१९ से ०७:२६

शुभ मुहूर्त – ०७:२६ से ०९:००

चोर पञ्चक – ०९:०० से १०:५५

शुभ मुहूर्त – १०:५५ से १३:१०

रोग पञ्चक – १३:१० से १५:३१

शुभ मुहूर्त – १५:३१ से १५:३२

मृत्यु पञ्चक – १५:३२ से १७:५०

अग्नि पञ्चक – १७:५० से २०:०८

शुभ मुहूर्त – २०:०८ से २०:२०

रज पञ्चक – २०:२० से २२:२९

शुभ मुहूर्त – २२:२९ से २४:४८

चोर पञ्चक – २४:४८ से २६:५२

शुभ मुहूर्त – २६:५२ से २८:३३

रोग पञ्चक – २८:३३ से २९:५९

शुभ मुहूर्त – २९:५९ से ३०:१८

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन भी आपको धैर्य धारण करने की आवश्यकता है आज भी आपकी सोची अधिकांश योजनाए लाभ की जगह हानि कराने वाली है। बेरोजगार एवं व्यवसायी लोगो के लिये आज का दिन विशेष संघर्ष वाला रहेगा हर जगह से निराशा के साथ ताने भी सुनने को मिलेंगे। स्वभाव में आज चतुराई अधिक रहेगी फिर भी इसका लाभ उठाने की जगह हर किसी को स्वार्थ सिद्धि की भावना से दखेंगे जिससे सामाजिक व्यवहार में कमी आएगी। दिनचर्या अस्तव्यस्त रहने से मनोकामना अधूरी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर किसी से ना उलझे पद एवं प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है। धार्मिक कार्यक्रमो में बेमन से उपस्थिति देंगे। सेहत में नए विकार आएंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिये लाभदायक रहेगा लेकिन अपनी वाणी को संयम में रहना जरूरी है हाथ आये लाभ को अपनी बेतुकी बयानबाजी से निकाल देंगे। आपके संपर्क में आने वाले लोग आपसे खुशामद अथवा मीठे व्यवहार की अपेक्षा रखेंगे लेकिन आज आप हर किसी से खुल कर व्यवहार नही कर पाएंगे। जहां से कोई लाभ की उम्मीद नही होगी वहां नजर तक नही डालेंगे। मध्यान का समय धन लाभ वाला रहेगा। नविन योजनाओं से भी आज लाभ होगा। महिलाये पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा खर्चीली रहेंगी लेकिन खर्च अनावश्यक नही होंगे। मनोरंज के लिये भी समय निकाल लेंगे। घर का वातावरण कुछ समय के लिये उग्र बनेगा। मानसिक तनाव को छोड़ स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपकी दिनचार्य उठा पटक वाली रहेगी। दिन के आरम्भ से ही

जोड़ तोड़ की नीति से कार्य करेंगे लेकिन सामने वाले को आपका अस्पष्ठ व्यवहार अखरेगा जो बात आपको पसंद नही उसके लिये खुल कर ना कहे टालमटोल वाली प्रवृति आज पूर्ण होने वाले कार्यो के साथ लाभ में भी बाधक बनेगी। नौकरी वाले लोग भी कार्यो को ललापरवाहि से करेंगे यथा संभव टालने के प्रयास करेंगे इस कारण अधिकारी वर्ग नाराज होंगे। व्यवसायी वर्ग भी लाभ हानि की परवाह किये बिना कार्य करेंगे। दैनिक कार्यो के अतिरिक्त कार्य आने से परेशानी होगी थकान कुछ ज्यादा ही रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपकी मानसिक शांति में घरेलू उलझनों के कारण व्यवधान आएगा। दिन भर धार्मिक कार्यो के प्रति समर्पित रहेंगे धर्म क्षेत्र पर सेवा परोपकार के कार्य करने से मानसिक तनाव कम होगा लेकिन घर की स्थिति आज आपको चैन से नही बैठने देगी किसी न किसी सदस्य से बे मतलब की बातों पर बहस होगी। महिलाये वैसे तो शांत रहेंगी लेकिन औरो के विवाद में नाम आने पर शांत नही बैठेंगी। आज शांति से एकाग्रचित होकर ही कुछ पाया जा सकता है इसका ध्यान रखें। भ्रामक खबरों पर विश्वासः नया करें अन्यथा घर का वातावरण लंबे समय के लिये खराब होगा। धन प्राप्ति के लिये ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज भी आपकी सेहत में प्रातः काल से ही उतार चढ़ाव लगा रहेगा। कार्य करने के लिए शारीरिक रूप से असमर्थ होने पर भी लाचारी में करना पड़ेगा। परिजनों का व्यवहार भी अनापेक्षित रहेगा आपकी उपेक्षा होने पर चिड़चिड़ापन आएगा भाई बंधुओ से व्यर्थ की बातों पर उलझेंगे। आप जिस किसी से भी सीधी बात करेंगे उसका उल्टा ही जवाब मिलेगा। बनी बनाई योजनाएं अधर में लटक सकती है। आर्थिक हानि होने की सम्भवना है। कार्य क्षेत्र पर भी आर्थिक कारणों से किसी से लड़ाई हो सकती है। व्यवहार को संतुलित बनाये रखें अन्यथा भविष्य में होंने वाले लाभ से भी वंचित रहना पड़ेगा। संयम की कमी के कारण परिवार में विवाद होने से अशांति रहेगी। धन हाथ मे आते आते रुकेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपकी आशाओ पर खरा उतरेगा लेकिन आज आप धन और आपसी संबंधों में तालमेल बनाने में असफल रहेंगे। एक चीज को सुधारने के चक्कर मे दुसरी बिगड़ेंगी। व्यवहारिकता स्वभाव में रहने से अपना काम ले देकर निकाल ही लेंगे। व्यवसायी वर्ग मध्यान तक उदासीन वातावरण रहने से निराश रहेंगे लेकिन दोपहर के बाद आकस्मिक लाभ के योग बन रहे है सार्वजनिक क्षेत्र पर भी छवि सुधरेगी लोग आपकी प्रशंशा पीछे से भी करेंगे। धन की आमद आवश्यकता अनुसार होगी लेकिन थोड़े विलम्ब से ही। परिजनों की आवश्यकता पूर्ति के साथ ही दवाओं पर भी खर्च करना पड़ेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपके अंदर अहम की भावना रहेगी अपनी बात मनवाने के लिये अनुचित व्यवहार करने से नही चूकेंगे। मित्र एवं परिजन आपके विपरीत व्यवहार से आहत होंगे। कार्य व्यवसाय आज मंदा रहने के कारण धन की आमद कम रहेगी। अन्य लोगो को स्वयं निम्न आंकना परेशानी में डालेगा। अधिकारी वर्ग अथवा घर के बड़े लोग जानबूझ कर आपको ज्यादा कार्य सौंपेंगे जिससे भारी परेशानी होगी। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी लेकिन थकान और चिड़चिड़ापन रहेगा। दो पक्षो के झगड़े को सुलझाने में आपका सहयोग लिया जाएगा यथा सम्भव दूर रहें अन्यथा बैठे बिठाए अपमानित होना पड़ेगा। घरेलू जरूरतों की पूर्ति में विलंब झगड़े का कारण बनेगा। 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप सोचेंगे कुछ लेकिन होगा उसके विपरीत ही। दिन के पूर्वार्ध में घरेलू उलझनों के कारण व्यावसायिक कार्यो में देरी होगी। मध्यान तक किसी ना किसी कारण से भाग-दौड़ करनी पड़ेगी इसके बाद का समय थोड़ा राहत प्रदान करेगा धन की आमाद होने से रुके कार्य आगे बढ़ेंगे। आप आत्मनिर्भर होकर कार्य करना ज्यादा पसंद करेंगे किसी का दखल देना अखरेगा। बहुप्रतीक्षित अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य पूरा होगा। नए सम्बन्ध बनने से अतिरिक्त आय के मार्ग भी खुलेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति से आज पीछे नहीं हटेंगे फिर भी घर में सुख के साधनों की कमी अनुभव होगी।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपको अपनी वाणी एवं व्यवहार पर नियंत्रण राखने की आवश्यकता है। दिन के आरम्भ से ही घर अथवा बाहर कलह के कई प्रसंग बनेंगे आपका स्वभाव भी गरम रहने से छोटी मोटी हास्य की बातोंV को भी गलत नजरिये से देखेंगे जिसके परिणाम स्वरूप आपसी संबंधों में कड़वाहट आएगी। घर मे मांगलिक कार्यक्रम के लिये रिश्तेदार एकत्रित होंगे लेकिन ध्यान रहे थोड़ी सी भी धर्य हीनता वातावरण कलुषित कर सकती है। मौन रहकर ही आज शांति स्थापित की जा सकती है। कार्य क्षेत्र पर भी आपको सहकर्मियों की कार्य प्रणाली पसंद नही आएगी बात बात में नुक्स निकालने से कार्यो में विलंब के साथ अनबन भी होगी। रक्त-पित्त संबंधित समस्या बनेगी।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन मिला जुला रहेगा। दिन का पहला भाग स्वास्थ्य में गिरावट आने से खराब जाएगा मध्यान के आस-पास ना चाहते हुए भी लघु यात्रा करनी अपडेगी इससे लाभ तो नही परन्तु लाभ के आश्वासन अवश्य मिलेंगे। आज किसी व्यक्ति से मुलाकात के बाद दिन भर दुविधा मे रहेंगे। आर्थिक रूप से दिन सामान्य ही रहेगा धन जोड़-तोड़ कर ही पाया जा सकता है। खर्च आज कम रहेंगे धन हाथ मे होने के बाद भी ज्यादा पाने की लालसा के कारण बेमतलब में दुखी होंगे। महिलाये आज शांत ही रहेंगी परन्तु किसी के छेड़ने पर चुप नही बैठेंगी जानकर घरेलू कार्य भी बिगाड़ सकती है। कार्य क्षेत्र पर अधिकारी सहकर्मी से नोकझोक होने की सम्भवना है। संध्या पश्चात स्थिति में सुधार आएगा अपनी गलतियों का अहसास होने पर पर्दा डालने का प्रयास करेंगे।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आप अपनी अनियंत्रित वाणी के कारण अपमानित हो सकते है। बेहतर रहेगा आवश्यकता पड़ने पर ही बोले किसी के कटु शब्दो को शांति से सहन करें अन्यथा आगे के लिये नुकसान दायक रहेगा। आज आपको अधिकतर कार्यो में किसी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन स्वभाव में अहम रहने के कारण चापलूसी करना पसंद नही करेंगे जिसके परिणाम स्वरूप अल्प साधनों से काम चलाना पडेगा। धन की आमद भी आज न्यून ही रहेगी उधार लेने की नौबत आ सकती है ना ही के तो बेहतर रहेगा वरना चुकाना भारी पड़ेगा। सेहत और परिजन का स्वभाव दोनो ही गड़बड़ रहेंगे।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन भी आप हास्य परिहास के मौकों को हाथ से नही जाने देंगे अपनी चुटकीली वाणी से आस-पास का वातावरण हल्का बनाएंगे लेकिन स्वभाव पल पल में बदलने से सामने वाले को परेशानी भी होगी। परिजनों अथवा सहकर्मियों की बाते एक पल में मन जाएंगे अगले ही पल इनकार करने से माहौल खराब होगा लेकिन आज कोई भी आपकी बुराई कर विरोध स्वार्थ साधने के लिए नही करेगा। कार्य व्यवसाय में भी मानसिक चंचलता उचित निर्णय लेने से भटकायेगी फिर भी धन कमाने में आप अन्य प्रतिस्पर्धियों से आगे ही रहेंगे। स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏*

🙏🏻 नववर्ष प्रतिपदा विक्रमी संवत 2080 व् आगामी नवरात्रों की हार्दिक शुभ-कामनाएं ! 👏🏻*

*🚩 जब बच्चा पैदा होता है तो पंडित जी द्वारा उसका नामकरण कैलेंडर से नहीं हिन्दू पंचांग से किया जाता है । 😊*

 *🚩 ग्रहदोष भी हिन्दू पंचाग से देखे जाते हैं और विवाह, जन्मकुंडली आदि का मिलान भी हिन्दू पंचाग से ही होता है ।*

*सभी व्रत, त्यौहार हिन्दू पंचाग से आते हैं।*

*🚩 मरने के बाद तेरहवाँ भी हिन्दू पंचाग से ही देखा जाता है मकान का उद्घाटन, जन्मपत्री, स्वास्थ्य रोग और अन्य सभी समस्याओं का निराकरण भी हिन्दू कैलेंडर {पंचाग} से ही होता है।*

*🚩 आप जानते हैं कि रामनवमी, जन्माष्टमी, होली, दीपावली, राखी, भाई दूज, करवा चौथ, एकादशी, शिवरात्री, नवरात्रि, दुर्गापूजा सभी विक्रमी संवत कैलेंडर से ही निर्धारित होते हैं | इंग्लिश कैलेंडर में इनका कोई स्थान नहीं होता।*

*🚩 सोचिये! आपके इस सनातन धर्म के जीवन में इंग्लिश नववर्ष या कैलेंडर का स्थान है कहाँ ?*

*🚩 भारतीय संस्कृति का नव संवत् ही नया साल है… जब ब्रह्माण्ड से लेकर सूर्य चाँद की दिशा, मौसम, फसल, कक्षा, नक्षत्र, पौधों की नई पत्तियां, किसान की नई फसल, विद्यार्थी की नई कक्षा, मनुष्य में नया रक्त संचरण आदि परिवर्तन होते हैं ।*

 

*🚩 अतः हिन्दू अपनी मानसिकता को बदलें, विज्ञान आधारित भारतीय काल गणना को पहचानें और नव संवत्सर 2080 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, 22 मार्च 2023 को, नूतन वर्ष धूमधाम से अवश्य मनायें…*

   *🚩कम से कम इतना तो जरुर करें।*

*1. सब पीला या भगवा कपड़ा पहनें।*

*2. माथे पर तिलक अवश्य लगायें।*

*3. घर में मिष्ठान्न (खीर आदि) बनायें ।*

*4. छत पर एक भगवा झंडा अवश्य लगायें।*

*5. कम से कम 11 लोगों को मिलकर या फोन पर नववर्ष की शुभकामनाएं दें। संबधियों एवं मित्रों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें !*

*गर्व से कहो हम हिन्दू हैं।*

 🙏🙏प्रधान मंत्री कार्यालय प्रत्येक भारतीय नागरिक से निम्न प्रकार से सहयोग करने के लिए कह रहा है… क्या आप कृपया बेहतर भारत और आने वाली पीढ़ियों के लिए नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करेंगे !!

सभी भारतीयों से बहुत विनम्र निवेदन। इस संदेश को कम से कम पांच व्यक्तियों को भेजें और उन्हें इसे आगे पांच व्यक्तियों को भेजने के लिए कहें और श्रृंखला को जारी रखें*_

🔖 *1. सड़कों/गलियों पर कचरा न फेंके*

🔖 2. *सड़कों और दीवारों पर न थूकें*

🔖 3. *दीवारों और करेंसी नोटों पर न लिखें*

🔖 *4. दूसरों को अपशब्द और अपमान न करें*

🔖 *5. पानी और बिजली बचाएं*

🔖 *6. एक पौधा लगाइए*

🔖 7. *यातायात नियमों का पालन करें*

🔖 *8. अपने माता-पिता और दादा-दादी का ख्याल रखें, उनका आशीर्वाद लें और हमेशा उनका सम्मान करें*

🔖 9. *महिलाओं का सम्मान करें*

🔖 *10. एंबुलेंस को रास्ता दें*

📣 *हमें खुद को बदलना है देश को नहीं। एक बार हम खुद को बदल लें तो देश अपने आप बदल जाएगा*

🔊 अगर हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में रहें तो अपने दैनिक जीवन में इनका पालन करने का संकल्प लें।

🎙 *कोई नेता देश को नहीं बदल सकता, हम और आप ही हैं जो खुद को बदलकर हमारे प्यारे देश को बदल सकते हैं*

*कृपया इस महत्वपूर्ण संदेश को हर एक मित्र या* *ग्रुप में फॉरवर्ड करें ताकि यह भारत के प्रत्येक नागरिक तक पहुँच सके।* 🙏
आपका दिन अच्छा रहे!

देहरादून। प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने संस्कृति विभाग द्वारा घंटाघर के समीप स्थित हेमवंती नंदन बहुगुणा कॉम्पलेक्स में पहुंचकर उत्तरा समकालीन आर्ट गैलरी का औचक निरिक्षण किया। संस्कृति मंत्री ने मंगलवार को संस्कृति विभाग द्वारा घंटाघर के समीप स्थित हेमवंती नंदन बहुगुणा कॉम्पलेक्स में उत्तरा समकालीन आर्ट गैलरी का औचक निरिक्षण कर वहां पर्याप्त स्टाफ न होने साथ-साथ वॉल पेंटिंग और कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों की सफाई ना होने पर आक्रोश जाहिर किया।

साफ सफाई होनी चाहिए

संस्कृति मंत्री महाराज ने औचक निरीक्षण के दौरान महानिदेशक संस्कृति रणवीर सिंह चौहान को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के कलाकार और समकालीन चित्रकला को विशेष पहचान दिलाने के लिए इस आर्ट गैलरी का निर्माण किया गया है इसलिए यहां पर स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ-साथ कलाकारों द्वारा बनाई गई वॉल पेंटिंग और चित्रों की नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए। उन्होंने आर्ट गैलरी में रखें केदारनाथ हेली सेवा के मॉडल और ढोल के माडलों आदि पर नमी के चलते जंक लगने को गंभीरता से लेते हुए इसके रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

देहरादून। प्रदेश सरकार ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के पूर्व सीईओ बीडी सिंह को मंदिर समिति में मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया है। इस संबंध में सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व हरिचंद सेमवाल ने आदेश जारी किए हैं। समिति में सलाहकार के पद उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा। समिति की ओर से कार्यालय कक्ष और वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बीकेटीसी में लगभग 11-12 साल से प्रतिनियुक्ति पर वन सेवा के अधिकारी बीडी सिंह मुख्य कार्याधिकारी पद पर रहे। बीते वर्ष बीडी सिंह ने सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेकिर अंबानी की रिलायंस कंपनी में नौकरी शुरू की। अब सरकार ने बीडी सिंह को बीकेटीसी में मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में फिर से जिम्मेदारी सौंपी है। माना जा रहा है उनके धार्मिक पर्यटन वन विभाग के अनुभव व प्रशासनिक छमताओ का अनुभव व औद्योगिक घरानों से अच्छे सम्बंधों का लाभ मिलने की सम्भावना को देखते हुये हुये इस पद पर उन्होंने बैठाया गया है