आज का पंचाग आपका राशि फल, अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए 10 बातें, अयोध्या कैसे पहुंचें, कहां ठहरें, क्या देखें,

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉  

🌄सुप्रभातम🌄🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻मंगलवार, ३० जनवरी २०२४🌻

सूर्योदय: 🌄 ०७:१७, सूर्यास्त: 🌅 ०६:०३

चन्द्रोदय: 🌝 २१:५८, चन्द्रास्त: 🌜०९:४२

अयन 🌘 उत्तरायणे (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🗻 शिशिर, शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)

मास 👉 माघ, पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 चतुर्थी (०८:५४ से पञ्चमी)

नक्षत्र 👉 उत्तराफाल्गुनी (२२:०६ से हस्त)

योग 👉 अतिगण्ड (१०:४३ से सुकर्मा)

प्रथम करण 👉 बालव (०८:५४ तक)

द्वितीय करण 👉 कौलव (२२:१६ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 मकर, चंद्र 🌟 कन्या 

मंगल 🌟 धनु (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 धनु (अस्त, पूर्व, मार्गी)

गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 धनु (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)

राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०९ से १२:५२

अमृत काल 👉 १३:५७ से १५:४६

विजय मुहूर्त 👉 १४:१७ से १५:००

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४९ से १८:१६

सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:५१ से १९:११

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:५६

राहुकाल 👉 १५:११ से १६:३१

राहुवास 👉 पश्चिम

यमगण्ड 👉 ०९:५० से ११:१०

होमाहुति 👉 मंगल (२२:०६ से गुरु)

दिशाशूल 👉 उत्तर

नक्षत्र शूल 👉 उत्तर (२२:०६ तक)

अग्निवास 👉 पृथ्वी

चन्द्रवास 👉 दक्षिण

शिववास 👉 कैलाश पर (०८:५४ से नन्दी पर)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – रोग २ – उद्वेग

३ – चर ४ – लाभ

५ – अमृत ६ – काल

७ – शुभ ८ – रोग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – काल २ – लाभ

३ – उद्वेग ४ – शुभ

५ – अमृत ६ – चर

७ – रोग ८ – काल

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆〰️〰️〰️〰️

विवाह मुहूर्त तुला मकर लग्न (मध्यरात्रि ११:४० से अतंरात्रि ०७:१५) तक, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०९:५७ से दोपहर ०२:०२ तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २२:०६ तक जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (टो, प, पी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम हस्त नक्षत्र के प्रथम एवं द्वितीय चरण अनुसार क्रमशः (पू, ष) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

मकर – ३०:१७ से ०७:५९

कुम्भ – ०७:५९ से ०९:२४

मीन – ०९:२४ से १०:४८

मेष – १०:४८ से १२:२२

वृषभ – १२:२२ से १४:१६

मिथुन – १४:१६ से १६:३१

कर्क – १६:३१ से १८:५३

सिंह – १८:५३ से २१:१२

कन्या – २१:१२ से २३:३०

तुला – २३:३० से २५:५१

वृश्चिक – २५:५१ से २८:१०

धनु – २८:१० से ३०:१४

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

रोग पञ्चक – ०७:०९ से ०७:५९

शुभ मुहूर्त – ०७:५९ से ०८:५४

मृत्यु पञ्चक – ०८:५४ से ०९:२४

अग्नि पञ्चक – ०९:२४ से १०:४८

शुभ मुहूर्त – १०:४८ से १२:२२

मृत्यु पञ्चक – १२:२२ से १४:१६

अग्नि पञ्चक – १४:१६ से १६:३१

शुभ मुहूर्त – १६:३१ से १८:५३

रज पञ्चक – १८:५३ से २१:१२

शुभ मुहूर्त – २१:१२ से २२:०६

चोर पञ्चक – २२:०६ से २३:३०

शुभ मुहूर्त – २३:३० से २५:५१

रोग पञ्चक – २५:५१ से २८:१०

शुभ मुहूर्त – २८:१० से ३०:१४

मृत्यु पञ्चक – ३०:१४ से ३१:०८

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिये साधारण रहेगा दिन का पहला भाग किसी ना किसी कारण अशान्त बनेगा कार्य क्षेत्र पर भी आरम्भ में व्यवधान आने से परेशान रहेंगे लेकिन दोपहर के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी धन लाभ आशा से कम फिर भी खर्च निकालने लायक हो जाएगा। नौकरी वालो से अधिकारी वर्ग संतुष्ट रहेंगे लेकिन मन की इच्छा आज प्रकट ना करें निराशा मिलेगी। सरकारी कार्य मे कागजी कमी रुकावट डालेगी। आपका हृदय नरम रहेगा अपना काम छोड़कर अन्य की सहायता करेंगे। दोपहर बाद चक्कर आने पेट मस्तिष्क संबंधित समस्या खड़ी होगी। परिजनों से संबंध ठीक होंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन परिस्थितियां कुछ राहत वाली रहेंगी लेकिन आपका अकड़ू स्वभाव शांत हुए विवाद को फिर ताजा करेगा लेकिन स्थिति गंभीर होने से पहले संभल भी जाएंगे। घर अथवा भर के बुजुर्गो से सतर्क रहें अन्यथा कड़वी बाते सुनने को मिलेंगी। कार्य व्यवसाय में थोड़े परिश्रम के बाद मध्यान बाद से धन की आमद शुरू हो जाएगी जो संध्या तक रुक रुक कर चलती रहेगी। आज कंजूस प्रवृति रहने के कारण खर्च भी हिसाब से करेंगे। महिलाये आज अपने मन की ही करेंगी टोका टाकी करने पर उग्र हो सकती है। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी थोड़ा मानसिक दबाव अनुभव होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन कलहकारी रहेगा दिन के आरम्भ में ही किसी छोटी सी गलती के कारण घरवालो से भिड़ंत होगी इसके बाद भी शांति नही मिलेगी रही सही कसर कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी के ऊपर निकाल देंगे आज आपके साथ लोग केवल काम के लिये ही व्यवहार करेंगे।पारिवारिक संबंधो को जोड़ कर रखने का प्रयास करें। आपकी अविवेकी कार्यशैली रहने से आपसी विवादों को बढ़ने से रोक नही पाएंगे ध्यान रहे इसके परिणाम आगे गंभीर हो सकते है धैर्य से काम लें। सरकारी अथवा किसी भी प्रकार के जमीन-जायदाद संबंधित कार्य संभव आज टालें। घर मे किसी ना किसी की दवा पर खर्च होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिये उन्नति कारक रहेगा। आज आप थोड़े में संतोष नही करेंगे अधिक से अधिक लाभ कमाने के चक्कर मे सेहत की भी अनदेखी करेंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन उत्तम रहेगा व्यवहारिकता के बल पर लाभ और सम्मान कमाएंगे। महिलाये भी परिवार एवं अपने कार्यो के प्रति ज्यादा समर्पित रहेंगी जिस कार्य को करने की ठान लेंगी उसे अकेले ही पूर्ण करने का सामर्थ्य रखेंगी भविष्य के लिये संचय भी करेंगी। व्यवसायी वर्ग को अकस्मात लाभ के अनुबंध मिलेंगे जोखिम वाले कार्य करने में हिचकेंगे नही। नौकरी पेशा जातको को कोई महत्त्वपूर्ण कार्य सौंपा जाएगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन सुख शांति से व्यतीत होगा मन मे धन संबंधित उलझने लगी रहेंगी इनका समाधान आज मुश्किल ही हो पायेगा फिर भी संतोषी प्रवृति के कारण ज्यादा परेशान नही होंगे। किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी बारीकी से जांच करेंगे जिससे आगे भ्रमित होने की संभावना नही रहेगी। इसके विपरीत महिलाये अधिकांश कार्यो में जल्दबाजी दिखाएंगी जिस के कारण काम तो बिगड़ेगा ही साथ ही बड़ो की डांट भी सुन्नी पड़ेगी। व्यावसाय की स्थिति आपके परिश्रम के ऊपर निर्भर रहेगी नौकरी पेशाओ को भागदौड़ के बाद ही सफलता मिलेगी वही व्यवसायी वर्ग भी प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से कुछ कमी अनुभव करेंगे। स्वसन संबंधित विकार बनेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन लाभदायक रहेगा। स्वभाव से चंचल रहेंगे लेकिन अन्य लोगो के ऊपर इसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा लोग आपके सानिध्य में हल्कापन अनुभव करेंगे। कार्य क्षेत्र पर कोई भी काम निश्चित समय पर नही होगा फिर भी धन लाभ कही ना कही से अचानक होगा। आप घर मे सुख सुविधा बढ़ाने पर विचार करेंगे निकट भविष्य में इनके ऊपर खर्च करना पड़ेगा। आर्थिक मामलो में स्पष्टता ना रहने के कारण किसी प्रियपात्र से कलह हो सकती है। मध्यान के बाद शारीरिक कमजोरी अनुभव होगी हाथ पैरों में शिथिलता आएगी। महिलाओं को गृहस्थी में तालमेल बैठाने में अधिक मशक्कत करनी पड़ेगी। 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन हानिकारक है किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य यथा संभव टालने का प्रयास करें धन का लेनदेन भूल कर भी ना करें। कार्य क्षेत्र अथवा डोर रहने वाले स्नेहीजन से अप्रिय समाचार मिलने से मन का उत्साह खत्म होगा। कल तक जो आपकी सहायता अथवा समर्थन कर रहे थे आज वे ही आवश्यकता के समय पल्ला झाड़ते नजर आएंगे। कार्य क्षेत्र पर किसी गलती के कारण हानि होने की संभावना है। किसी से कोई वादा ना करें पूरा नही कर पाएंगे। महिलाये भी प्रत्येक कार्य देखभाल कर ही करें बिगड़ने की संभावना अधिक है। धन की आमद न्यून आकस्मिक खर्च अधिक रहने से बजट बिगड़ेगा। मानसिक विकार आएंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपको आकस्मिक धन लाभ करा कर आश्चर्यचकित करेगा। दिन के पूर्वार्ध से ही शुभ संकेत मिलने लगेंगे लेकिन स्थिति स्पष्ट ना होने के कारण दुविधा में रहेंगे। मध्यान बाद किसी पुराने व्यवहार से धन लाभ होगा आवश्यकता के समय पर होने से मन अधिक प्रसन्न रहेगा। आपका व्यवहार अन्य लोगो के लिए सहायक रहेगा लेकिन सोच-विचार कर ही किसी की बातों पर विश्वासः करें धोखा हो सकता है। पारिवारिक वातावरण भी परिजनों की मांग मान लेने से प्रसन्न रहेग। आज खर्च करने के लिए आपको सोचना नही पड़ेगा फिर भी व्यर्थ खर्च ना हो इसका भी ध्यान रखें। सेहत उत्तम रहेगी लेकिन अकस्मात क्रोध आएगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपको आज का दिन पूर्व में किये शुभ कार्यो का फल देगा। आज आप जिस कार्य को बेमन से करेंगे उसमे भी सफलता मिलेगी लेकिन व्यवसायिक कार्यो की व्यस्तता के कारण घर के सदस्यों की अनदेखी भारी पड़ेगी घर मे किसी ना किसी से नाराजगी रहेगी। इसके विपरीत कार्यक्षेत्र पर व्यवहार एवं मृदु वाणी जय कराएगी। नौकरी वाले लोग अधिकारियों का सानिध्य मिलने से आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। धन लाभ के लिये आज ज्यादा परेशान नही होना पड़ेगा पुराने कार्यो से बैठे बिठाये हो जाएगा लेकिन नए अनुबंध मिलने में संध्या तक इंतजार करना पड़ेगा। पैतृक मामलो को लेकर परेशानी हो सकती है। आरोग्य बना रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आप मानसिक रूप से शान्त रहेंगे। दिन का आरंभ शुभ कार्यो में व्यतीत होगा आध्यात्मिक पक्ष बलवान रहेगा धर्म कर्म का किसी ना किसी रूप में फल अवश्य मिलेगा। आर्थिक लाभ पाने के लिये ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा। घर एवं व्यवसाय में तालमेल बैठाने के कारण दुविधा में रहेंगे। एक कार्य को करने के चक्कर मे अन्य कार्य अधूरे रहेंगे। सरकारी अथवा किसी भी प्रकार के जमीन-जायदाद संबंधित कार्य मे उलझने पड़ेंगी यथा संभव आज टालें। धन के व्यवहारों में जबरदस्ती ना करें। स्वास्थ्य में कमी रहेगी कमजोरी अथवा पेट संबंधित व्याधि परेशान करेगी। घर मे आज शांति रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन सेहत के लिए प्रतिकूल रहने वाला है लापरवाही से बचें अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकते है। दिन के आरंभिक भाग में आपको परिजनों की उपेक्षा का शिकार होना पड़ेगा मानसिक एवं शारीरिक बेचैनी आज दिन भर ही रहेगी। कार्य स्थल पर अव्यवस्थ रहेगी समय भी कम ही दे पाएंगे लेकिन फिर भी धन लाभ कही ना कही से अकस्मात हो जायेगा। आपकी वाणी की सौम्यता नए सम्बंध स्थापित करने में सहायता करेगी। बुजुर्ग वर्ग से शुभकार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। शुभ समाचार मिलने से खुशी होगी। संतानों के व्यवहार से थोड़ी पीड़ा भी होगी। वाहन सावधानी से चलाए चोट लगने का भय है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपके लिये आज का दिन सफलता दायक है लेकिन आपका मिजाज अन्य लोगो से जल्दी मेल नही खायेगा जिससे कार्यक्षेत्र एवं घर मे दो राय बनेगी। किसी भी प्रकार के पुराने अधुरे कार्य आज थोड़े से प्रयास के बाद पूर्ण हो सकते है। आर्थिक रूप से दिन शुभ रहेगा धन की आमद में थोड़ा विलम्ब होगा लेकिन आवश्यकता अनुसार सजह हो जाएगी। व्यवसायी वर्ग ना चाहकर भी उधार देने के कारण थोड़े परेशान रहेंगे। भाग-दौड़ भरी दिनचार्य के कारण स्वास्थ्य प्रतिकूल होने की संभावना है। पारिवारिक वातावरण में छोटी मोटी छींटा कशी लगी रहेगी। बुजुर्गो की चिंता होगी।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏

*🌹अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए 10 बातें, अयोध्या कैसे पहुंचें, कहां ठहरें, क्या देखें,*

*जानें दर्शन का समय🌹*

💐💐💐👇🏼👇🏼👇🏼*⭕

*🚩1. दर्शन का समय :-* यदि आप राम मंदिर जा रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि दर्शन का समय क्या है? मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक और दोपहर में 2 बजे से 7 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा। दोपहर में करीब ढाई घंटे भोग और विश्राम के लिए मंदिर बंद रहेगा।

*🪔आरती तीन बार होगी-* 

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

1. पहली आरती श्रृंगार आरती है जो सुबह 6:30 बजे होगी।

2. दूसरी आरती भोग आरती है, जिसका समय दोपहर 12 बजे तय किया गया है।

3. तीसरी संध्या आरती का समय शाम 7:30 बजे रखा गया है।

*🚩2. आरती के लिए पास लेना जरूरी :-* यदि आप रामलला की आरती में शामिल होने का सोच रहे हैं तो पास होना अनिवार्य है। यह पास आपको आरती शुरू होने से आधे घंटे पहले मिलेगा। पास लेने के लिए आईडी प्रूफ होनी चाहिए।

*🚩3. एप कर लें डाउनलोड:-* राम मंदिर ट्रस्ट और प्रदेश सरकार ने 22 भाषाओं में एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है। इसका नाम दिव्य अयोध्या मोबाइल एप रखा गया है। अगर आप अयोध्या आ रहे हैं तो इस ऐप के माध्यम से आपको यहां के बारे में हर जानकारी मिलेगी। अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड कर लें। यह आपकी यात्रा को आसान बना देगा।

*🚩4. दर्शनीय स्थलों की लिस्ट बना लें:-* अयोध्या जाने से पहले वहां पर आप जिस भी जगह और मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं उसकी एक लिस्ट बना लें। अयोध्या में इस वक्त बहुत भीड़ रहेगी इसलिए अपनी प्राथमिकता में पहले राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन को लें इसके बाद ही दूसरे मंदिरों के दर्शन करें। खास दर्शनीय स्थलों में दशरथ महल, कनक भवन, हनुमानगढ़ी मंदिर, सरयू नदी का गुप्तार घाट, रामकोट, सीता की रसोई, छोटी और बड़ी देवकाली मंदिर और दंत धावन कुंड देखना न भूलें। सभी टूरिस्ट स्पॉट्स के देखने के चक्कर में जल्दबाजी न करें। अगर जरूरत पड़े, तो एकाध कम जरूरी जगहों को लिस्ट से बाहर भी कर लें।

*🚩5. हेल्थ किट:-* एक बाक्स में आप जरूरी दवाईयों के साथ ही ग्लूकोज और इलेक्ट्रोल के पैकेट जरूर रखें और साथ ही जरूरी दवाइयों में बुखार, एलर्जी, सर्दी जुकाम, एसिडिटी, सिरदर्द आदि की टैबलेट रख लें। मौसम के अनुसार कपड़ों का बंदोबस्त करें।

*🚩6. अनजानी जगहों पर न जाएं:-* यात्रा के दौरान जिज्ञासावश किसी अनजानी या सुनसान जगहों पर जाने से बचें। कई बार ऐसी जगहों पर अवैध गतिविधियों के चलते आप मुसीबत में फंस सकते हैं। समय समय पर अपनी लोकेशन की जानकारी अपने खास को देते रहें। जरूरी हो तो गुगल मैप का सहारा लें और जहां भी घूमने जा रहे हैं उसकी लोकेशन और डिस्टेंस चेक करते रहें। भीड़भाड़ से बचने का प्रयास करें। आसानी से दर्शन हो इसके लिए नियमों का पालन करें। अनजानी वस्तुओं का न छूएं।

*🚩7. जरूरी हो तो पूछताछ करें, पहले से होटल, धर्मशाला या लॉज बुक करें:-* पूछताछ ज्यादा करें। जिस होटल में ठहर रहे हैं, उसके मैनेजर से या घूमने-फिरने के लिए ली गई टैक्सी के ड्राइवर से या वहां के लोकल लोगों से आप सभी तरह की जानकारी लें। जानकारी से ट्रिप आसान हो जाती है। अयोध्या आने के पूर्व ही रहने, खाने और ठहरने की जगह बुक कर लें अन्यथा आपको परेशानी उठाना पड़ सकती है।

*🚩8. ये चीज़े नहीं ले जा सकते :-* अयोध्या राम मंदिर में आप अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकते हैं। इसके लिए आप जहां ठहरे हैं वहीं इन्हें छोड़ दें या अयोध्या परिसर में ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए नियत स्थान पर रख सकते हैं। यदि आप नियम तोड़ते हैं, तो आप मुश्किल में भी फस सकते हैं। आप अपने साथ खाने की चीजें भी नहीं ले जा सकते हैं। बेल्ट या जूते पहनकर मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। पूजा की थाली या अन्य सामग्री ले जाने के नियम भी जान लें।

*🚩9. रुकने की व्यवस्था:-* अयोध्या में आपको आपके बजट के अनुसार रुकने की व्यवस्था मिल जाएगी। यहां 100 से 200 रुपया प्रति व्यक्ति की नॉमिनल फीस पर धर्मशाला मिल सकती है। वहीं प्राइवेट होटल और लॉज भी मौजूद हैं, जहां आप अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से रूम चुन सकते हैं। आप आईआरसीटीसी टूर पैकेज लेकर भी यात्रा कर सकते हैं।

*🛑10. कैसे पहुंचे अयोध्या?*

*___________________________*

– *सड़क मार्ग :-* अयोध्या लखनऊ से 136, वाराणसी से 219, प्रयागराज से 168 किलोमीटर दूर है। गोरखपुर से अयोध्या की दूरी 138 किलोमीटर है। दिल्ली से अयोध्या की दूरी 668 किलोमीटर है। कोलकाता से 922 किलोमीटर है। जयपुर से 707, इंदौर से 932 किलोमीटर है। अयोध्या देश के सभी प्रमुख सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। यदि आप निजी यात्रा पसंद करते हैं, तो आप निजी कार का विकल्प भी चुन सकते हैं या लखनऊ, वाराणसी या प्रयागराज जैसे प्रमुख शहरों से टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।

– *ट्रेनें:-* अयोध्या जंक्शन से राम मंदिर की दूरी करीब 6 किलोमीटर है। अयोध्या जंक्शन सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, इंदौर, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू जैसे शहर से आपको अयोध्या के लिए आसानी से ट्रेन मिल जाएगी। फिलहाल रेलवे स्टेशन में रिनोवेशन का कार्य चल रहा है।

– *हवाई यात्रा:-* उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में हवाई अड्डा है जो अयोध्या का सबसे करीब है। लखनऊ के लिए आप दिल्ली से फ्लाइट ले सकते हैं। वाराणसी और प्रयागराज में भी एयरपोर्ट है। 🚩 *जय श्री राम*🙏