आज का पंचांग और बड़ी खबरें


??आज का पञ्चाङ्ग ??
*२४ प्रविष्टे भाद्रपद मासे विक्रमी सम्वत २०७४ शक सम्वत १९३९ तदनुसार ९ सितम्बर २०१७ याम्यायन शरद ऋतु आश्विन कृष्ण तृतीया-चतुर्थी संयुक्त तिथि, शनिवासरे, रेवती नक्षत्र, मीन का चन्द्रमाँ ११ः४४ तक तदुपरान्त अश्विन नक्षत्र, मेष का चन्द्रमाँ, आनन्द योग ।पंचक समाप्त ११ः४४ तक ।श्री गणेश चतुर्थी व्रत ।
??आज के मुख्य समाचार ?
*1-गुरुग्राम के स्कूल में मर्डर: कंडक्टर ने की सब्जी काटने वाले चाकू से हत्या, प्रद्युम्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा I*
*2-डेरा सर्च ऑपरेशन : राम रहीम की रहस्यमय गुफा तक पहुंची पुलिस, मिली 16 चीजें I*
*3-उछाल: सोना 990 रु बढ़कर 31000 के पारI*
*4-अमेरिका के बैंकिंग नियामकों ने पाकिस्तान के हबीब बैंक को उसका न्यूयॉर्क कार्यालय बंद करने का आदेश दिया है। संभावित आतंकी वित्तपोषण और धनशोधन से जुड़ी गतिविधियों के कारण यह कार्यवाही की गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।*
*5-खुलासा: केदारनाथ आपदा में 70 करोड़ रुपये का घोटालाI*
*6-देवप्रयाग में खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को जंगली सूअर ने मारा डाला I*