अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा वार मेमोरियल आयोजन : मुख्यमंत्री


हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  कहा कि वार मेमोरियल शताब्दी समारोह  राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जायेगा , कार्यक्रम को भव्य बनाये जाने हेतु  आज कर्णप्रयाग के विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी और बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में शताब्दी समारोह समिति के 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर उनसे  मुलाकात की थी ,इसी  26 अक्टूबर 17 को इस शताब्दी समारोह का शुभारम्भ खुद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत वीसी दरवान सिंह नेगी के पैतृक गाँव  कफाड़तीर से करेंगे। सीएम ने कहा कि इस दिन से वीसी दरवान सिंह नेगी के नाम पर कई योजनायें  शुरू होंगी , सीएम ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर केंद्र से  संबंधित  मांगो के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की जायेगी , साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शासन स्तर पर परिषद् का भी गठन किया जायेगा । कार्यक्रम के शुभारम्भ के लिए सीएम से हरी झंडी मिलने के बाद कमेठी ने ख़ुशी जताई । और विधायक महेन्द्र भट्ट व सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 

कमेठी के महासचिव भुवन नौटियाल ने भुवन नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित थे और उन्होंने खुद भी प्रधानमंत्री मोदी से इस कार्यक्रम के बारे में चर्चा करने की बात कही। अगले वर्ष होने वाले वार मेमोरियल इण्टरमीडिएट कालेज कर्णप्रयाग के शताब्दी समारोह  कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए अभी से प्रयास शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम में जर्मनी फ्रांस और इंग्लैंड भी हिस्सा लेंगे।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से संबंधित सभी बड़े आयोजन गोचर में आयोजित होंगे, जबकि कर्णप्रयाग  इंटर कॉलेज का कायाकल्प करने की भी योजना है। इस स्कूल को पूर्णतया सरकारी आवासीय विद्यालय बनाने की विधि स्कीम सरकार को सुझाई गई है।  मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में विधायक महेन्द्र भट्ट,  विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी,  पूर्व विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी , भुवन नौटियाल, नगर पालिका कर्णप्रयाग के अध्यक्ष श्री सुभाष गैरोला,  सेवानिवृत्त मेजर जनरल दिग्विजय सिंह कुँवर , कुंवर सिंह नेगी, अनुज डिमरी , सुदर्शन सिंह कठेत ,  हर्ष कठैत, आशुतोष डिमरी आदि रहे।