सबके प्रति सद्भाव रखना और कल्याणकारी होना ही ब्राह्मणत्व

डाॅ. हरीश मैखुरी 

ब्राह्मणत्व अर्जित करना पड़ता है  य: ब्रह्म ज्ञानी स: ब्राह्मण  य: ब्रह्म जानाति  स:ब्राह्मण: ब्रह्म जानाति इति ब्राह्मण : ये सभी विचार अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति द्वारा देहरादून में आयोजित सम्मेलन में पधारे उद्भट विद्वानों ने व्यक्त किए।  सम्मेलन में देश भर से भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया सम्मेलन में उद्भट विद्वानों ने अपने वक्तव्य रखे,  विद्वानों का कहना था कि भारतीय संस्कृति और समाज में यदि कहीं कोई कमी आ रही है तो उसके लिए ब्राह्मण समाज की निष्क्रियता और आलस्य दोषी है,  उन्होंने कहा कि ब्राह्मण को सर्वजन संमभाव और सर्वधर्म समभाव की भावना से कार्य करना चाहिए,  ब्राह्मण इसलिए श्रेष्ठ नहीं है कि वह ब्राह्मण कुल में पैदा हुआ,  बल्कि ब्राह्मण इसलिए श्रेष्ठ है क्योंकि वह समाज को दशा दिशा ज्ञान और सम्मान देता है।  ब्राह्मणत्व  अर्जित करना पड़ता है,  ब्राह्मण की पहचान यही है कि वह तन मन धन से किसी का बुरा न चाहे और ना बुरा करे ब्राह्मण किसी जीव को कष्ट नहीं देता, श्रेष्ठ ब्राह्मण अभक्ष्य नहीं खाता और मांस मदिरा काम क्रोध लोभ मोह से  विरत रहना ही ब्राह्मणत्व  है। 23.12.2017 शनिवार को दोपहर 3 बजे से 8 बजे तक चौधरी फार्म हाउस जी .एम. एस. रोड देहरादून पर ब्राह्मण समाज का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में प्रेणादायक संबोधन द्वारा समाज और देश की नोजवान पीढ़ी का मार्गदर्शन, मार्गदर्शन करते हुए  विद्वानों ने कहा कि आज ब्राह्मणों को शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र विद्या भी अवश्य आनी चाहिए, सम्मेलन में चिंता व्यक्त की गई  की एक तरफ हमारे समाज में जातिगत आधार पर लोगों को बांटने का प्रपंच  जारी है वहीं  हमारे देश में धर्मांतरण भी तेजी से हो रहा है। और इस धर्मांतरण में मात्र हिंदू धर्मावलंबियों को टारगेट किया जा रहा है आज देश के लिए धर्मांतरण और चरमपंथ सबसे बड़ा  खतरा बन गया है, यदि भारतीय संस्कृति नष्ट हो गई  तो ये भारत के लिए भी शुभ संकेत नहीं। भारतीय संस्कृति की रक्षा  ब्राह्मण समाज का मुख्य दायित्व है, यही वसुधैव कुटुंबकम और पूरी धरती के लिए शांति का संदेश देती है।

ब्राह्मण समाज की वार्षिक पत्रिका ” देवभूमी ब्राह्मण संजीवनी” वर्ष 2017-18 का विमोचन ,गोपाल संगीत मंच के बच्चों  द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों  द्वारा कन्या भूर्ण हत्या रोकने बेटी बचाने आदि का संदेश व विभिन्न क्षेत्रों  में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्राह्मण नागरिको को “ब्राह्मण गौरव सम्मान” प्रदान किया गया । आयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि अगले वर्ष कार्यक्रम को और अधिक भव्य बनाया जायेगा। 

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरा नंद गिरी जी,बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमनोत्री के धर्माधिकारी,  रावल , और मुख्य पुजारी शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में सुनील उनियाल गामा प्रदेश महामंत्री भाजपा,  लालचंद शर्मा, श्याम पंत, श्रीमती पुष्पा मानस, आशा मनोरमा शर्मा, भाष्कर डिमरी, आशुतोष मंमगांईं प्रदेश अध्यक्ष, अनेक गणमान्य राजनीतिज्ञ, समाज सेवी और ब्राह्मण समाज को समर्पित संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। और वैदिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सश्वर वेद पाठ किया।

Dr. Harish makhuri

Brahmanas have to earn: Brahma Gyanis: Brahmin Y: Brahma Janati S: Brahmin: Brahma Janatii Iti Brahman: All these thoughts are expressed by the emerging scholars at the conference organized by the Akhil Bharatiya Devabhoomi Brahmin Jan Seva Samiti in Dehradun. In the conference, a large number of people participated in the conference, the scholars kept their statements in the conference; scholars had said that inadequacies and laziness of the Brahmin society is guilty if there is any defect in Indian culture and society, He said that Brahmin should work with the feeling of universal brotherhood and secularism, Brahmin is not so superior that he is Brahman O born in total, but Brahman is great because it gives the state towards wisdom and honor society. Brahmana has to be acquired, the identity of Brahman is that he does not want any evil of anybody, nor does bad, Brahman does not suffer any creature, do not ignore the superior Brahmin, and the desire to be drunk with meat and wine Brahminity is there. 23.12.2017 Saturday from 3 pm to 8 pm Chaudhary Farm House G.M. s. An annual program of Brahmin society was organized on Road, Dehradun.
Guiding guidance and guidance of society and nation through the shocking address of the program, the scholars said that today Brahminas should also come with weapon of science as well as in the conference, the concern was expressed in the conference that on one side the caste basis in our society But the publication of sharing of the people continues, conversion to our country is increasing rapidly. And in this conversion, only Hindu religious leaders are being targeted. Conversion and extremism have become the biggest threat to the country today, if Indian culture is destroyed then it is not auspicious for India too. Protecting Indian culture is the main responsibility of the Brahmin society, that Vasudhaiva gives a message of peace to the family and the whole earth.

का Release of the annual magazine “Devbhumi Brahmin Sanjivani” of Brahman Samiti, 2017-18, children of Gopal Music Forum, children’s saving of daughter by organizing cultural programs, saving daughter etc., and Brahmin citizens who have done outstanding work in various fields “brahmin pride Respect “was provided. Organizer Manoj Sharma said that the program will be made more grand next year.

In the program Mahamandaleshwar Swami Someshwara Nand Giri ji, Badrinath Kedarnath Gangotri Yamanotti’s Dharmadhikari, Raval, and Chief priest joined the program as the chief guest, Sunil Udyal Gama Pradesh, the Chief Minister of BJP, Lalchand Sharma, Shyam Pant, Smt Pushpa Manas, Asha Manorama Sharma, Bhaskar Dimari, Ashutosh Manjaini state president, many distinguished politicians, social workers and Brahmin society Committee institutions to participate. And the Vedic school students recited the Sashwar Vedas.