बिना तेल के चलने वाली ‘मोदी’ बाइक, कीमत जानकर हो जाएगें हैरान

 

बिना तेल के चलने वाली बाइक बनाकर मेरठ के एक स्टूडेंट ने इतिहास रच दिया है। मलिन बस्ती में रहने वाले एक स्टूडेंट ने इस इलेक्ट्रोनिक बाइक बनाया है। जो कि 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इस स्टूडेंट ने बाइक का नाम ‘मोदी’ रखा है। स्टूडेंट ने कहा, प्रधानमंत्री के मन की बात को दिल से लगाकर ये बाइक बनाई है। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट वकार अहमद मलिन बस्ती के रहने वाले हैं। वकार बचपन से ही पढ़ने में होशियार है। उनके परिवार की माली हालत गरीबों जैसी है।

वकार पहले दिल्ली इंस्टीट्यूटी ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के टॉपर बने। इसके बाद उन्होंने एक शानदार इलेक्ट्रोनिक बाइक को बनाया। उन्होंने ऐसी बाइक बनाई जो कार को भी मात देगी। इस बाइक को कार और बाइक के पुर्जो से जोड़कर बनाया गया है। जो कि बहुत खूबसूरत है।  कार की तरह रिवर्स भी होती है बाइक। बाइक को वकार ने घर में करीब 2 महीने की कड़ी मेहनत करके बनाया है। यह बाइक कार की तरह रिवर्स में भी आसानी से दौड़ सकती है। इसमें पावर बाइक्स की तरह चेन के बजाय बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है।

यह बाइक 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती है। बिना इंजन के चलने वाली इस बाइक की कीमत है। महज 72 हजार रूपए है। खास बात यह है कि इस बाइक को बनाने की प्रेरणा उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है।इसमें रि-जेनरेटरेबिल मोटर लगाया गया है, जिससे मोबाइल और लैपटॉप भी चार्ज किए जा सकते है। इस बाइक में न तो शोर होता है और न इससे किसी तरह का प्रदूषण फैलता है। यह फुल्ली ईको-फ्रैन्डली है। यह बाइक हीटिंग और वाइब्रेट भी नहीं करती। इस बाइक का मैन्टीनेंट जीरो है, एक एप की मदद से घर में ही इसकी सर्विस की जा सकती है। बाइक में ड्राई बैटरी है।