उत्तरकाशी के मोरी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, सात जख्मी

उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के चांगशील ट्रैक के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने के कारण तीन लोगों की जान चली गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। तीन घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से सीएचसी पुरोला लाया गया है।
सीमांत तहसील त्यूनी से सटे बंगाण क्षेत्र के पर्यटक स्थल चांगशील ट्रेकिंग रूट पर पर्यटकों के लिए पेयजल और टेंट आदि की व्यवस्था करने गए तीन ग्रामीणों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात अन्य लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। घटना बीते शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पर्यटकों के दल की व्यवस्थाओं के लिए गांव के कुछ लोग चांगशील में पेयजल और टेंट आदि की व्यवस्था करने गए थे।
शुक्रवार शाम जिस वक्त आकाशीय बिजली गिरी तीन लोग टेंट के अंदर थे और सात अन्य लोग बाहर काम कर रहे थे। हादसे में अमर सिंह (55) पुत्र दीपचंद निवासी बालाबत चिनाव मोरीए लोकेंद्र (27) पुत्र रतन सिंह और मोहार सिंह (48) पुत्र अमर सिंह दोनों निवासी माउंडा चिनाव मोरी (उत्तरकाशी) की मौत हो गई। जबकि दिनेश सिंहए जगदीश, चमन सिंह, अखिलेश, जीतेंद्र, संजय सिंह, जनक सिंह सभी निवासी गांव माउंडा मोरी, उत्तरकाशी घायल हो गए।
सूचना पर आसपास गांव के लोग मौके के लिए रवाना हुएए लेकिन माउंड़ा से चांगशील की पैदल दूरी 13 किलोमीटर होने की वजह से लोगों को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए काफी वक्त लगा। शनिवार को प्रशासन ने घायलों को अस्पताल ले जाने को मौके पर हेलीकॉप्टर भेजा दोपहर बाद हेलीकॉप्टर चांगशील के पास टिकोलाथात में उतारा। इनमें से तीन घायलों को हेलीकॉप्टर से पुरोला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार घायलों को लेने के लिए गया हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण लैंड नहीं हो पाया। ऐसे में अब घायलों को और शवों को पैदल रास्ते से ही लाया जा रहा है।