रूड़की में रिश्ते से ममेरे भाई-बहन होने के बावजूद प्रेम प्रसंग में पड़ गए और शादी की जिद पर अड़ गए। पूरा परिवार विरोध में उतरा तो दोनों प्रेमीे थाने पहुंच गए और बालिग होने का दावा कर पुलिस से ही शादी कराने को कहा। युवक का अपने मामा के यहां पर काफी आना जाना लगा रहता था। करीब दो साल पहले युवक के अपनी ममेरी बहन से प्रेम संबंध हो गए। कुछ दिन तो दोनों परिवार की आंखों में धूल झोंकते रहे, लेकिन कुछ दिन पहले इनके प्रेम संबंध खुलकर सामने आ गए।
परिवार के लोगों ने दोनों को रिश्तेदारी का वास्ता देकर इस संबंध को समाप्त करने को कहा, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं हुए। युवती के परिवार वालों ने युवक का घर आना बंद करा दिया। युवक चोरी छिपे उससे मिलने लगा। जिससे दोनों परिवारों में तनाव हो गया। दोनों ही परिवार के लोग इस रिश्ते के खिलाफ हो गए। मामला जब हद से बढ़ा दोनों प्यार करने वाले शादी करने की जिद पर अड़ गए। शनिवार को युवक अपने मामा के घर पहुंच गया और शादी की जिद पर अड़ गया। परिवार वालों को विरोध करते देख प्रेमी युगल कोतवाली सिविल लाइंस पहुंच गया।
यहां पर दोनों ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया और शादी कराने की बात कही। दोनों का रिश्ता देख पुलिस भी चुप हो गई। इसी बीच इनके परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। काफी जद्दोजहद के बाद दोनों के परिवार कुछ दिन बाद इनकी शादी को राजी हुए। इसके बाद प्रेमी युगल और इनके परिवार के लोग कोतवाली से रवाना हो गए।