फिरदौस आलम के चक्कर में जान से हाथ धोना पड़ा इस लड़की को

छत्तीसगढ के रामानुजगंज में 23 वर्षीय एमएससी की एक छात्रा पूर्णिमा गुप्ता ने सोमवार को खुदकु’शी कर ली। आरोप है कि फिरदौस आलम वॉट्सऐप पर चैटिंग के दौरान उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की लगातार धमकी दे रहा था।

इस दौरान छात्रा गिड़गिड़ाती रही। प्लीज फोटो अपलोड मत करना। लेकिन फिरदौस आलम ने उसकी एक न सुनी। जिससे तंग आकर छात्रा ने घर में ही फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

23 वर्षीय पूर्णिमा गुप्ता का फिरदौस आलम से अफेयर था। सोमवार को वॉट्सऐप पर चैटिंग के दौरान फिरदौस ने युवती की आपत्तिजनक फोटो का एक स्क्रीनशॉट भेजकर कहा- बस इसे अपलोड करना है।

पूरी चैटिंग के दौरान मृतका फोटो अपलोड नहीं करने को लेकर गिड़गिड़ाती रही। लेकिन फिरदौस लगातार उसे धमकी देता रहा। इस दौरान युवती ने यह तक लिखा, भले मुझे मार डालो, लेकिन प्लीज मेरी फोटो मत डालो।

काफी देर तक फिरदौस से चैटिंग के बाद दोपहर करीब 12.46 बजे आखिरी मैसेज लिखकर युवती ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे डेड डिक्लेयर कर दिया। बेटी की मौ’त के बाद से घरवाले सदमे में है।

पूर्णिणा पढ़ाई में काफी होनहार थी। वह एमएससी के साथ पीएससी की तैयारी कर रही थी।