73वें गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखण्ड से राजपथ पर होगी देवभूमि उत्तराखण्ड की यह मनोरम झांकी, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने दी अग्रिम शुभकामनाएं

73वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर देवभूमि उत्तराखण्ड की मनोरम झांकी।

जिसमें श्री हेमकुंड साहिब और श्री बद्रीनाथ धाम के साथ-साथ टिहरी डैम, डोबरा चांठी पुल भी दर्शाए गए हैं। इस बार रीट्रीट परेड में फौज द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली धुनों में भी परिवर्तन कर दिया गया है।  ईश्वर अल्ला तेरो नाम और अंग्रेजी धुने हटा कर भारतीय संस्कृति की शास्त्रीय धुने लगाई गयी हैं। साथ ही राष्ट्रीय महत्व के अनेक अद्यतन गाने भी सम्मलित किए गए हैं। 

 इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है और प्रदेश वासियों को झांकी और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी।जय देवभूमि – जय उत्तराखण्ड