जो कार्य सरकार को करना चाहिए था वो बलिदानी सूरज सिंह तोपाल के पिता ने किया, जन्मदिन पर मूर्ति का अनावरण

The work that the government could not do was done by the father of Sooraj Singh Topal, the unveiling of the statue on the birthday
✍️हरीश मैखुरी
दिनांक 1फरवरी 2021 को अमर बलिदानी सूरज सिंह तोपाल के गांव फलोटा में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया। शहीद सूरज तोपाल ने पुलवामा में 2 नवम्बर 2017 को अपने प्राणों की आहुति दी थी। आज 1 फरवरी 2021 को अमर शहीद सूरज तोपाल के पैतृक गांव फलोटा, ग्राम पंचायत सुखतोली, पट्टी कपीरी , विकास खंड कर्णप्रयाग , जिला चमोली , उत्तराखंड में अमर शहीद की मूर्ति अनावरण के साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
दिनांक 1 फरवरी 1992 को ग्राम फलोटा के श्री नारायण सिंह तोपाल के घर सूरज ने जन्म लिया सूरज अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे सूरज की दो बड़ी बहिन तथा दो छोटी बहिने हैं स्नातक करने के दौरान ही सूरज 6 मकैनाइज डिवीजन में भर्ती हो गए होनहार सूरज को अनेक पुरुस्कार सेवा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में मिले मातृ भूमि पर मर मिटने के जज्वे को लिए सूरज 25 वर्ष की उम्र में दिनांक 2 नवंबर 2017 को जम्बू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए ।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं शहीद के अंतिम संस्कार में श्रद्धा सुमन अर्पित करने संगम तट स्थित घाट कर्णप्रयाग पहुचे थे जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ सूरज को अंतिम विदाई दी गयी , सूरज के पिता भी सेवानिवृत फौजी हैं आज सूरज की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर इकलौते बेटे को खोने के गम से ज्यादा उन्हें बेटे का देश के प्रति शहादत का गर्व उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था जनप्रतिनिधियों द्वारा सूरज के माता पिता ,बहिनों ,बुआओं व चाचा का माल्यार्पण कर शहीद परिवार के प्रति आदर सहित कृत्यगता प्रकट की गयी ।

बता दें कि 1 फरवरी 1992 ग्राम फलोटा के श्री नारायण सिंह तोपाल के घर सूरज ने जन्म लिया था, सूरज अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे सूरज की दो बड़ी बहिनें तथा दो छोटी बहिने हैं प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय कोलाडुंगरी , व जूनियर तथा हाईस्कूल की शिक्षा कैंट स्कूल लैंसडौन से प्राप्त करने के बाद इन्होंने वार मेमोरियक वी सी दरवान सिंह रा इ का कर्णप्रयाग में दाखिला लिया और यहां इंटर की परीक्षा पास की तत्पचात रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग से बी ए करने के दौरान ही सूरज 6 मकैनाइज डिवीजन में भर्ती हो गए और 25 वर्ष की उम्र में दिनांक 2 नवंबर 2017 को जम्बू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए  ।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं शहीद के अंतिम संस्कार में श्रद्धा सुमन अर्पित करने संगम तट स्थित घाट कर्णप्रयाग पहुचे थे जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ सूरज को अंतिम विदाई दी गयी  सूरज अभी अविवाहित था तथा अपने पीछे माता – पिता तथा चार बहिनों को छोड़ गए । 
सूरज के पिता भी सेवानिवृत फौजी हैं इकलौते बेटे को खोने के गम से ज्यादा उन्हें बेटे का देश के प्रति सूरज की शहादत पर गर्व है जिसकी शहादत को चिर स्थायी बनाये रखने के लिए उन्होंने अपने पैतृक गांव जहां सूरज का बाल्यकाल गुजरा उस घर में उसकी यादों का संग्रहालय के साथ शहीद सूरज की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं  जिस पर सूरज की शहादत के साथ साथ फौजी पिता के इस समर्पण से पूरा क्षेत्र गर्वित है । यहां उपस्थित अनेक लोगों का कहना था कि बलिदानी सूरज तोपाल की मूर्ति सरकार को स्थापित करनी चाहिए थी। कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि “#सूरज_तोपल_अमर_रहे
अमर शहीद सूरज तोपाल के पुलवामा में 02 नवम्बर 2017 को देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज उनके जन्मदिन पर उनकी मूर्ति का अनावरण उनके पैतृक गांव फ्लोटा,पट्टी कपीरी, विकासखंड कर्णप्रयाग,जिला चमोली उत्तराखंड में उनके पिता आदरणीय श्री नारायणसिंह टोपाल के मार्गदर्शन में हुआ।
विनम्र श्रद्धांजलि🙏जय हिंद 

इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी और बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट,जिला पंचायत सदस्य लक्षमण बिष्ट , प्रमुख कर्णप्रयाग , नगरपालिका कर्णप्रयाग ,और नन्दप्रयाग की अध्यक्षा ,भेषज संघ अध्यक्ष , को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष, मंडी परिषद के अध्यक्ष , कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष , कर्नल डी एस बर्त्वाल , कर्नल एच एस रावत , प्रधानाचार्य श्री बीरपाल सिंह रावत ,थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग , स्व स सैनानी आश्रित जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह तोपाल , पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह भंडारी, कपीरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र नेगी , इंदिरेश मैखुरी , टीका प्रसाद मैखुरी ,मुकेश नेगी , बिष्ट ,हरिकृष्ण भट्ट , अरविंद चौहान , यदुबीर बिष्ट, शिक्षक रविदर्शन तोपाल सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान स्थानीय जनप्रतिनिधि और अनेक राजनैतिक दलों के नेतागण, व क्षेत्र के आम जनमानस सम्मिलित रहे ।

जब तक सूरज चांद रहेगा , 
सूरज तेरा नाम रहेगा ।। मूर्ति अनावरण पर breakinguttarakhand.com ग्रुप की ओर से भावभीनी श्रध्दांजलि💐🙏