हंस फ़ाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के शिफन कोट के विस्थापित परिवारों के लिए बन रही ‘हंस कॉलोनी’ तथा विलासपुर कांडली जूनियर हाईस्कूल विद्यालय भवन का किया शिलान्यास

21 नवम्बर 2021, रविवार, को हंस फ़ाउंडेशन की संस्थापक पूज्य माता श्री मंगला जी एवं पूज्य श्री भोले जी महाराज तथा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के विलासपुर कांडली में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में मसूरी के शिफन कोट के विस्थापित परिवारों के लिए बनने वाली ‘हंस कॉलोनी’ तथा विलासपुर कांडली जूनियर हाईस्कूल विद्यालय भवन एवं बाल्मीकि मंदिर के निकट सामुदायिक भवन के निमार्ण कार्य का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया।

मसूरी के शिफन कोर्ट में देहरादून मसूरी रोप वे निमार्ण के कारण अपने अस्थाई आवासों से वंचित हो गए परिवारों के लिए हंस फाउण्डेशन द्वारा 523.70 लाख रुपए की लागत से ‘‘हंस कॉलोनी’’ बना कर विस्थापितों को आवास, तथा जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में पहुंच चुके ‘विलासपुर कांडली जूनियर हाईस्कूल’ के विद्यालय भवन के निमार्ण के लिए भी 55.60 लाख एवं वाल्मीकि मंदिर के निकट ‘सामुदायिक भवन’ के निमार्ण हेतु रुपए 28.50 लाख स्वीकृत किए गए हैं। आज इन्हीं तीनों योजनाओं का संयुक्त शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पूज्य माता श्री मंगला जी ने कहा कि जन सेवा तथा परहित के लिए काम करने पर ही कोई संत अपने कर्मों को चारितार्थ कर सकता है। उन्होंने बताया कि हंस फाउण्डेशन पूरे देश भर में अपनी सेवाएं दे रहा है। उत्तराखण्ड राज्य के लगभग हर दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए हम जी-जान से जुटे हैं। कोविड काल में सतपुली में 500 करोड़ की लागत से अस्पताल बनाया गया है। जो स्थानीय तथा आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। इसी प्रकार चाराधाम यात्रा रूट पर तथा राज्य के अन्य स्थानों पर तकरीबन 11 अस्पतालों का निमार्ण करवाया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा अपने संबोधन में हंस फाउण्डेशन के संस्थापक माता श्री मंगला जी तथा श्री भोले जी महाराज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हंस फाउण्डेशन उत्तराखण्ड राज्य ही नहीं वरन पूरे देश भर में इस प्रकार जनसेवा के विभिन्न कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में माता श्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने अशोक चक्र बहादुर सिंह बोरा की वीर नारी शांति बोरा, अशोक चक्र गजेंद्र सिंह बिष्ट की वीर नारी विनीता बिष्ट एवं शहीद राजू गुरुंग की माता ज़ित्ती देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।