नियमितीकरण की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग के संविदा अभियंताओं का धरना सातवें दिन भी जारी, सरकार ने मांगें नहीं मानी तो सपरिवार करेंगे हड़ताल

 ✍️हरीश मैखुरी

      लोक निर्माण विभाग में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियन्ताओं की देहरादून सहस्त्रधारा रोड़ एकता विहार में चल रही हड़ताल आज सातवें दिन भी जारी रही ।। जिसमें गढ़वाल मंडल तथा कुमाऊँ मंडल के समस्त अभियंताओं ने संयुक्त रूप से देहरादून स्थित धरना मैदान में प्रतिभाग किया। सभी अभियंताओ द्वारा एक स्वर में नियमित नहीं किए जाने तक हड़ताल पर बने रहने की बात कही गई है। 
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष द्वारा हड़ताली कर्मचारियों को कार्यालय में वार्ता हेतु भी बुलाया गया । प्रमुख अभियन्ता द्वारा कनिष्ठ अभियंताओं से हड़ताल वापस लेने हेतु कहा गया ।
किन्तु संविदा कनिष्ठ अभियंता के प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि यदि उन्हें शीघ्र ही नियमित न किया गया तो उन्हें मजबूरन परिवार सहित हड़ताल में बैठना पड़ेगा ।

      बता दें कि प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया जिस पर कनिष्ठ अभियंता संविदा के अध्यक्ष द्वारा आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी दी गयी एवं वार्ता बिना सकारात्मक निष्कर्ष के विफल रही । वार्ता में कनिष्ठ अभियंता संविदा के अध्यक्ष सूरज डोभाल , नरेंद सिंह , रामा रावत, बुद्धिराम भट्ट, प्रियंका गुसाईं ,अशोक कुमार, रीना उनियाल आदि उपस्थित रहे । बता दें कि संविदा अभियंताओं की हड़ताल से लोकनिर्माण विभाग का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर हड़ताल समाप्त करने की दिशा में कोई सकारात्मक बयान नहीं आया है।