कोटद्वार को अलग जिला बनाने की उठी मांग

बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कोटद्वार को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार को अलग जिला बनाने की मांग पर किसी भी राजनैतिक दल ने सकारात्मक रूख नहीं दिखाया है, जबकि कोटद्वार को जिला बनाने की मांग काफी पहले से उठती आई है। वर्तमान विधान सभा विधायक की ओर से भी अपने चुनावी एजेंडे में चुनाव जीतने के तीन माह के भीतर कोटद्वार को जिल बनाने की बात कही गई थी, लेकिन चुनाव जीतते ही वह मांग ठंडे बस्ते में चली गई।कहा कि आम जन को जिला संबंधी कार्य के लिए जिला मुख्यालय पौड़ी जाना पड़ता है, जिसमें उसका धन व समय दोनों बर्बाद होते हैं। कोटद्वार को जिला बनाने से इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। मौके पर कोटद्वार को जिला न बनाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पंत,दुगड्डा ब्लाक प्रमुख सुरेश असवाल, इन्द्रेश भाटिया, शोभा बहुगुणा भंडारी, पंकज भट्ट, राजविमल रावत, अरविंद वर्मा, प्रमोद राणा, हेमेन्द्र नौटियाल, नीलम रावत और विक्रम सिंह आदि थे।