टाटा सूमो खाई में गिरी ड्राईवर घायल
संदीप ,, चमोली
आज शाम को लगभग 8 बजे टाटा सूमो Uk11ta0670 जो मैठाणा से चमोली आ रही थी , बाजपुर के समक्ष लगभग 70 मी0 खाई में गिर गयी I जिसमे प्रदीप बिष्ट उम्र 35 वर्ष निवासी सरतोली चमोली( ड्राइबर) जो कि वाहन मैं अकेला था ,घायल हो गयाI घायल को चमोली पुलिस द्वारा खाई से निकालकर 108 से गोपेस्वर भेजा गया । घायल स्थिती सामन्य है I