हरिद्वार में कनखल के जमालपुर कलां में 24 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। परिजनों ने आनन फानन में उसे कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, जमालपुर कलां निवासी शिवानी चैधरी पुत्री सुदेश चैधरी ने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजन शिवानी को अस्पताल ले गए। गंभीर हालत में शिवानी को रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कनखल पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई। परिजनों के मुताबिक शिवानी कुछ समय से बीमार थी। पुलिस का मानना है कि डिप्रेशन के कारण उसने यह कदम उठाया। एसओ कन खल अनुज सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।