इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर दिखा संदिग्ध ड्रोन

नई दिल्ली में रविवार शाम को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद एयर ट्रैफिक 30 मिनट के लिए रोकना पड़ा। गोवा से आ रहे एयर एशिया प्लेन के पायलट ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ड्रोन की मौजूदगी की शिकायत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से की। इसके बाद यहां तीनों रनवे पर फ्लाइट ऑपरेशन अस्थाई तौर पर बंद करना पड़ा था। आईजीआई पर लैंड करने वाली 4 फ्लाइट डायवर्ट की गईं। फिलहाल, फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल है। बता दें कि आतंकी गुटों की धमकियों के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी काफी अलर्ट है।

एयर एशिया (इंडिया) ने बयान में कहा, ‘फ्लाइट के पायलट ने लैंडिंग के वक्त एक फ्लाइंग ऑब्जेट को एयरक्राफ्ट के नजदीक उड़ते देखा। नियमों के मुताबिक, उसने इसकी सूचना एटीसी को दी। इसके बाद जैसे-तैसे एडजस्ट कर फ्लाइट लैंड कराई। पायलट की ओर से एयरलाइंस के डायरेक्टर फ्लाइट ऑपरेशन एंड सेफ्टी को भी जानकारी दी गई। इस पर एयरलाइंस ने डीजीसीए को रिपोर्ट भेजी है।’