पहाड़ों में संतरे और माल्टे की ऋतु चल रही है। इनको पहाड़ी किसानों ने बड़ी शिद्दत के साथ बंदर और अन्य जीवों से बचाया है लेकिन उद्यान विभाग उत्तराखंड ने इस संतरे को सी ग्रेड दिया है और प्रतिकिलो रेट आप सुनेंगे तो आपको दुःख होगा । एक किलो का 10 रुपए से भी कम मूल्य रखा गया है जबकि हिमालय के इन पहाड़ों की आबोहवा में तैयार हुआ ये फल ऑर्गेनिक हिमालयी संतरे के रूप में अच्छे खासे दामों में बेचने का प्लान होना चाहिए। हिमाचल की तर्ज पर या तो वाइन बनाई जाय ताकि हमारे पहाड़ों में बचे खुचे किसान भाइयों को अच्छा रेट मिल सके। या तो बड़े कोल्ड स्टोर बनवाकर इनको अप्रैल मई के बाद मार्केट में निकाला जाय। इन्वेस्टर समिट में काश!!! ऐसा भी इन्वेस्टर मिले जो इन किसानों के कोल्ड स्टोरेज में निवेश करे। (साभार – दीपक बिष्ट)