होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले छात्र-छात्राएं

मलकपुर चुंगी के पास एक होटल में स्कूली छात्र-छात्राओं को कमरा दिए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। होटल में एक नाबालिग छात्रा भी मिली। बिना आईडी और स्कूली यूनीफार्म में कमरे देने पर होटल को सील करने की सिफारिश की गयी है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस साधना त्यागी को सूचना मिली कि मलकपुर चुंगी के पास एक होटल में स्कूली यूनीफार्म में छात्र-छात्राएं गए हैं। इंस्पेक्टर ने होटल में छापा मारकर दो छात्राओं और दो छात्रों को पकड़ लिया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। उसके बाद डीबीआर को कब्जे में ले लिया। होटल में एक नाबालिग छात्रा भी मिली। पुलिस ने तीन और छात्र-छात्राओं को पकड़ा। सभी अलग-अलग स्कूल-कॉलेजों में पढ़ते थे। उनके अभिभावकों को बुलाकर उनकी सुपुदर्गी में उन्हें सौंप दिया गया। उन्होंने एक बिचैलिए के जरिए कमरे लिए थे। जिसे हिरासत में लिया गया है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि वैली होटल में बिना आईडी और स्कूली यूनीफार्म में कमरे दिए गए थे।सराय एक्ट के उल्लंघन के मामले में होटल को सील करने की सिफारिश की गई है। सीओ के माध्यम के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को होटल सील करने की रिपोर्ट भेजी गई है। बताया कि बिना आईडी और स्कूली यूनीफार्म में बच्चों को कमरे देने वाले होटलों के खिलाफ कार्रवाइ की जाएगी।