आंधी और बारिश से मची आफत

आंधी और बारिश ने चकराता से लेकर देहरादून तक आफत मचाई। देहरादून में शुक्रवार शाम को आंधी और बारिश ने मुसीबत खड़ी दी। रात होने से पहले सड़कों पर अंधेरा छा गया। बिजली लाइनें टूटने से कई क्षेत्रें की बत्ती गुल हो गई। वहीं चकराता में पेड़ गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
शुक्रवार को दिनभर चटक धूप खिली रही। इससे लोग गर्मी से बेहाल रहे। शाम को मौसम का मिजाज बदलते ही तेज हवाएं चलने लगीं। आंधी के चलते डिफेंस कालोनी में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से तार टूट गए। इसके चलते डिफेंस कालोनी में बिजली गुल हो गई। आंधी के कारण किशननगर वार्ड के सिरमौर मार्ग पर बिजली की लाइन टूट गई। उधर, मसूरी में आंधी और अंधेरा छा जाने से मालरोड सहित अन्य स्थानों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।

         चकराता क्षेत्र में शुक्रवार शाम को अचानक तेज हवाएं चलने लगीं, जो आंधी में बदल गईं। इसके बाद आकाश में अंधेरा छा गया। बिजली कड़कने के साथ ही बारिश शुरू हो गई। करीब साढ़े चार बजे शुरू हुई आंधी ने कई पेड़ उखाड़ दिए। छावनी बाजार की पार्किंग में खड़ी दो कारों पर पेड़ गिरने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। एकाएक आई बारिश व आंधी ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।