पेट्रोल पंप में चोरी का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर में पेट्रोल पंप से चोरी करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की हुई दस बैटरी, 20 हजार नगदी और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है। मामला कुंडा थाना क्षेत्र के मंडी पुलिस चैकी स्थित उत्तरांचल फिलिंग स्टेशन का है। जहां आठ अगस्त की रात चोर इंवर्टर रूम में कूमल लगाकर उसमें रखी 10 बैटरी चोरी कर ले गए थे। घटना का पता लगते ही पेट्रोल पंप स्वामी सुमित नेगी निवासी कुंडेश्वरी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

रविवार को एएसपी जगदीश चंद्र ने कुंडा थाने में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पेट्रोल पंप के सामने वार्ड नंबर-आठ, मोहल्ला लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी युसुफ पुत्र मकशूद की टायर पंचर की दुकान है। उस पर दौलपुरी, थाना भगतपुर मुरादाबाद, यूपी निवासी मोनिस पुत्र यकीन खान काम करता है। पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि आठ अगस्त की रात दोनों दुकान बंद करने के बाद पेट्रोल पंप पर आए थे। इस पर पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने पेट्रोल पंप से चोरी करने की घटना कबूल की। साथ ही उन्होंने बताया कि इस काम में उनका साथ देने वाला दौलपुरी, भगतपुर, मुरादाबाद यूपी निवासी आजम पुत्र मोहम्मद ताहिर भी है। जिसकी मोहल्ला लक्ष्मीपुरपट्टी ढेलाबस्ती स्थित कबाड़ की दुकान है और वह दुकान के ही पीछे किराये पर रहता है। उसकी दुकान पर उन्होंने चोरी के बाद बैटरी रखी थी। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि जिस आरोपी ने पेट्रोल पंप में चोरी की है वह मोहल्ला लक्ष्मीपुरपट्टी स्थित अपने घर में है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मोहम्मद आजम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल पंप से चुराई गई दस बैटरी को छोटा हाथी में रखकर ले गए। साथ ही आजम ने बताया कि उसने एक बैटरी अपनी दुकान में रख ली है। बाकि नौ बैटरी छोटा हाथी में रखकर युसुफ और मोनिस के रिश्तेदार वार्ड नंबर-10 भोजपुर, मुरादाबाद यूपी निवासी आरिफ पुत्र अब्दुल हमीद को 32 हजार रुपये में बेच दी। जो कि बैटरियों के कबाड़ की दुकान करता है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आरिफ के घर छापा मारा तो वह फरार हो गया।

इस दौरान पुलिस ने उसकी दुकान से नौ बैटरी और आजम की दुकान से एक बैटरी बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 20 हजार रुपये और एक बाइक भी बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी चंद्र ने बताया कि अभी तक आरोपियों का पूर्व में कोई आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी पता करने में जुटी है।