भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र की कुछ बड़ी बातें और अन्य दलों के घोषणापत्र का तुलनात्मक अध्ययन

भारतीय जनता पार्टी का बहु प्रतीक्षित घोषणा पत्र आ गया है। पार्टी ने गंभीरता दिखाते हुए अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी कोई लोकलुभावन वादा नहीं किया केवल देश को विकसित और सुरक्षित बनाने पर जोर दिया है। उसी में आम आदमियों का विकास सुरक्षा सन्निहित है। घोषणा पत्र में मुख्य रूप से UCC का वादा, जीरो बिजली बिल का प्लान, सस्ती रसोई गैस और 3 करोड़ नए घर… BJP के संकल्प पत्र में लाभार्थियों पर फोकस, अगले 5 साल तक जारी रहेगी मुफ्त आनाज योजना; PM बोले- ये विकसित भारत पर आधारित*लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता व नारीशक्ति) को लेकर आगे बढ़ रही है और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है। लोकसभा चुनाव-2024 के संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान पीएम ने इन चार वर्गों से एक-एक व्यक्ति को ये संकल्प पत्र सौंपा। पीएम मोदी ने कहा कि एक व्यक्ति, जो आज भरोसे का पर्याय बन चुका है… क्योंकि मोदी की गारंटी ही गारंटी पूरी होने की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।

आने वाले पांच साल में फ्री राशन की योजना जारी रहेगी।

जनऔषधि केंद्रों का विस्तार होगा।

पांच लाख का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा।

70 साल की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। चाहें फिर वो किसी वर्ग का हो।

3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया है।

10 साल में हमने दिव्यांगजनों को कई सुविधाएं दी हैं। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा।

ट्रांसजेंडर साथियों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है।

पिछले 10 साल नारी को समर्पित रहे हैं। आने वाले पांच साल नारी की भागेदारी के होंगे।

3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी ली है।

गरीबों की थाली पोषण वाली होगी।

उज्जवला योजना आगे जारी रहेगी।

जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं मिलती रहेंगी।

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी।

पीएम किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी।

देश में डेयरी सहकारिता समिति की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

आने वाले 5 साल भी सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के होंगे, ये है मोदी की गारंटी।प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए बीजेपी हर कोशिश करेगी।

हम सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दे रहे हैं।

सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को ऑनलाइन बना रहे हैं।

देश के कोने-कोने में वंदे भारत का विस्तार होगा।

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का काम जोरों पर चल रहा है। आने वाले वक्त में उत्तर, दक्षिण और पूर्वी भारत यानी चारों दिशाओं में एक-एक बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी।

बीजेपी का फोकस ग्रीन एनर्जी पर है। यह देश को सुरक्षा प्रदान करेगा।

पिछले साल 17 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके। इससे देश में रोजगार की नई संभावनाएं बनेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी अपने मेनिफेस्टो को ‘संकल्प पत्र’ कहती है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने 5 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी किया था और इसे ‘न्याय पत्र’ नाम दिया. लेफ्ट की बात करें तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 4 अप्रैल को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना मेनिफोस्टो रिलीज किया था, जिसमें कई ऐसे वादे किए गए हैं जिसे लेकर बहस छिड़ गई है। 

अब तक कोंग्रेस – आरजेडी – सपा और टीएमसी का अलग अलग घोषणापत्र आया है, दुसरी सहयोगी पार्टी ने भी अपना घोषणापत्र जारी किया मायावतीनीत बसपा घोषणा पत्र जारी करने की बजाय कहा कि हम घोषणा पत्र की जगह काम करने में विश्वास करते हैं ।

ये कैसा गंठबंधन है?…

जो एक साझा घोषणापत्र भी जारी नहीं कर सकते, जिसके सुर अभी से अलग है, वो साथ में कैसे काम करेंगे?

जब गठबंधन एक वर्ष पहेले ही बन गया था तो पूरे वर्षभर न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार नहीं कर सके न अपने गंठबंधन अपना कोई सेनापति तय नहीं कर सके, “मोदी को हटावो” के एक सूत्री उदेश्य छोड़ दें तो कर साझा रणनीति बनानें में इंडी गठबंधन विफल रहा है, ऐसा लगता है कि इंडी गंठबंधन ने एनडीए को ४००+ सीट बिना लडे ही भेंट करने की सौगंध खाई है। वैसे भी देखा जाय तो भाजपा को छोड़ कर कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए लड़ ही नहीं रही। बहुमत के लिए 272 सीट चाहिए और कांग्रेस कुल 230 सीटों पर चुनाव लड़ रही है । सपा37, माया 37, लालू 20, ममता 42 सीटों पर, उद्धव ठाकरे को पछो मत। यानी सरकार बनाने के लिए कोई चुनाव नहीं लड़ रहा। भाजपा को बहुमत न मिले इस लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

दुसरी ओर परसों भारतीय जनता पार्टी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ घोषणापत्र जारी किया जिसमें भारत को विकसित बनानें देश में आधारभूत सुविधाओं का के विकास पर जोर दिया है। समान नागरिक संहिता विधेयक प्रस्तुत करने का संकल्प किया है, भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प किया है और कोई लोक लुभावन घोषणाएं नहीं की है, अपितु जिससे जनता का जीवन सरल हो, सुविधा जनक हो उन्हीं बातों पर जोर दिया है।

नये भारत के साथ सकारात्मक राजनीति का सुर्योदय हो रहा है। नकारात्मक और केवल विरोध पर आधारित राजनीति के दिन लद गये हैं आपको अपना प्लान रोडमैप भी देना होगा और उसके लिए पैंसा कहाँ से आयेगा भारतीय जनता पार्टी की भांति ये भी बताना होता है। संभवतः इसीलिए भाजपा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जनता के इस घोषणा पत्र से कांग्रेस की गारंटी जफ्त हो गयी है। लोग अब झूठे वादों पर विश्वास नहीं करते। 

✍️हरीश मैखुरी

breakinguttarakhand.com 

आयोग ने 44 दिन में ₹4658.13 करोड़ जब्त किए जो लोकसभा चुनाव के 75 साल के इतिहास में सबसे अधिक राशि है। 

शोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दोनों दलों के घोषणापत्र के मुख्य बातें संक्षेप में इस प्रकार वायरल हैं–

✅ *भाजपा का घोषणापत्र…*

A) समान नागरिक संहिता, एक राष्ट्र एक चुनाव

B) सभी के लिए राशन, गैस, पानी, बिजली, आवास, स्वास्थ्य सेवा

C) सड़क, रेलवे, हवाई मार्ग आदि बुनियादी ढांचे का विकास

D) भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाना, भारत में ओलंपिक की मेजबानी

😳 *कांग्रेस का घोषणापत्र…*

A) विदेश में अध्ययन के लिए मुसलमानों को छात्रवृत्ति

B) शरिया कानून को मान्यता

C) सकूलों में बुर्का-हिजाब की अनुमति

C) हिंदुओं को विभाजित करने के लिए जाति जनगणना

D) प्रमुख मित्र देशों के साथ संबंध तोड़ना

E) भारत को कमजोर बनाने के लिए सभी परमाणु हथियारों को नष्ट करना