मंगलवार को एक सिपाही की करतूत ने समूचे पुलिस विभाग को तार तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.नशे में धुत सिपाही यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर चैराहा पर एक चाय की दुकान के समीप जमीन पर घंटो पड़ा रहा और वहां मौजूद जनता पुलिस विभाग का मखौल उड़ाती रही।
पटेल नगर चैराहे पर आज दिन के करीब दो बजे नशे में धुत एक सिपाही बाईक से लड़खड़ाता हुआ आया. बाईक तो किसी तरह उसने खड़ी कर दी लेकिन खुद को नहीं संभाल पाया. चाय की एक दुकान में पड़ी बेंच में बैठने के प्रयास में वह जमीन पर गिर गया और फिर इस लायक नहीं रहा कि उठ कर बेंच पर बैठ सके. समरजीत पटेल नाम का यह नशेड़ी सिपाही पुलिस लाईन फतेहपुर में तैनात बताया जाता है।
सिपाही की इस करतूत ने आज फिर खाकी को दागदार ही नहीं बनाया, बल्कि समूचे पुलिस विभाग का सिर शर्म से झुका दिया. दुकान में मौजूद लोग पुलिस विभाग का मखौल उड़ाते रहे और सिपाही जमीन पर पड़ा नशे में झूमता रहा।